आमतौर पर आपने देखा होगा, कि व्यक्ति त्वचा की ख़ूबसूरती एवं दमक को बनाए रखने के लिए अनेक उपाय करते है. इसके लिए वह बाज़ार में उपलब्ध अनेक प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स एवं पैक आदि का इस्तेमाल करते हैं, परन्तु उन्हें निराशा ही हाथ लगती है.
तो परेशान मत होइये आपकी त्वचा को ख़ूबसूरत, जवां और गौरा बनाए रखने के लिए हम इस लेख में विभिन्न आयुर्वेदिक फेस पैक बनाने की घरेलू विधियों से आपको अवगत कराएंगे. इन फेस पैक का उपयोग कर आप कम समय में निखरी और चमकदार त्वचा प्राप्त करने में सफल होंगे.
आयुर्वेदिक फेस पैक बनाने के घरेलू उपाय
1. बेसन से निर्मित फेस पैक
चाहे आपकी त्वचा शुष्क (रूखी), तैलीय या संवेदनशील हो, प्रत्येक प्रकार की त्वचा के लिए बेसन से बना यह आयुर्वेदिक फेस पैक सर्वोत्तम उपाय है.
सामान्य त्वचा के लिए तीन चम्मच बेसन और एक चम्मच दूध में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर लेप तैयार करें. इस लेप को चेहरे पर सूखने तक लगाए, फिर धो लें. यह आपकी त्वचा की मृत कोशिकाओं को समाप्त करने एवं चेहरे पर निखार एवं दमक लाने में मददगार होगा.
तैलीय त्वचा होने पर आप बेसन में गुलाबजल की कुछ बुँदे एवं ताज़ा दही मिलाकर इसका 15 मिनट तक साँवली त्वचा पर लेप करें. इससे त्वचा का अतिरिक्त तेल और साँवलापन समाप्त हो जाएगा.
शुष्क या रूखी त्वचा के लिए बेसन में आधी चम्मच हल्दी, एक चम्मच दूध और एक चम्मच शहद मिलाकर लेप तैयार करें. शहद के प्रभाव से आपकी त्वचा रूखी एवं बेजान नहीं रखेगी.
कील-मुँहासों एवं दाग-धब्बों को हटाने के लिए बेसन, हल्दी, दूध, गुलाबजल और शहद को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में मिलाकर लेप तैयार करलें. इस लेप को चेहरे पर अच्छे से लगाकर कुछ समय बाद चेहरा धो लें. आपका चेहरा एक दम साफ एवं गोरा नज़र आएगा.
2. आलू एवं निम्बू से निर्मित फेसपैक
त्वचा पर हो रहे साँवलेपन एवं दाग-धब्बों को मिटाने एवं त्वचा की हाइपर पिगमेंटेशन की समस्या से बचने के लिए आलू एवं निम्बू से निर्मित फेसपैक गुणकारी औषधि है. आलू को उबालकर छिलका हटाकर उसका गूदा निकाल लें.
इस गूदे में निम्बू का जूस मिलाकर 20 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें.इस फेसपैक से स्किनटोन अच्छा होता है एवं साथ ही साथ यह आँखों के नीचे हुए काले घेरों एवं कील-मुँहासों से छुटकारा दिलाने में भी मददगार साबित होता है.
3. संतरे के छिलके एवं चन्दन से निर्मित फेसपैक
एक पात्र में संतरे के छिलकों को पीसकर बनाए गए पाउडर में चंदन पाउडर की कुछ मात्रा मिला लें. इसमें आवश्यकतानुसार थोड़ा पानी या गुलाबजल डालकर गाढ़ा होने तक चम्मच से हिलाते रहें. अब इस लेप को चेहरे, गर्दन एवं शरीर की अन्य स्थानों पर अच्छे से मल लें. अब लगभग 20 मिनट बाद जब फेसपैक सूख जाए तब हल्के गुनगुने पानी से त्वचा को धो लें.
संतरे और चन्दन के प्रभाव से त्वचा के ब्लैकहेड्स समाप्त होकर त्वचा गौरी एवं चमकदार बन जाएगी. साथ ही साथ चेहरे की झाइयाँ, काले धब्बे, झुर्रियाँ आदि पूर्णतया समाप्त हो जाएंगी.
अतः उपरोक्त वर्णित घरेलू फेस पैक का इस्तेमाल कर आप अपनी त्वचा को निखार सकते हैं और त्वचा संबन्धी अन्य परेशानियों से भी बचे रह सकते हैं.
प्रातिक्रिया दे