मेकअप करना तो हर महिला को पसंद आता है। लेकिन इसमें भी कोई दो राय नहीं कि अच्छा मेकअप करना हर किसी के बस की बात नहीं। अच्छा मेकअप जहां आपके चेहरे को निखार देता है वहीं मेकअप अगर ठीक से ना हो तो ये आपके लुक को बिगाड़ भी देता है। इसलिए अगर आप चाहती हैं कि मेकअप के बाद आपका चेहरा चमकता दमकता नजर आए, मेकअप पर दरारें ना दिखें तो मेकअप करते वक्त आपको ब्यूटी ब्लेंडर यानी ब्यूटी स्पॉन्ज का इस्तेमाल करना चाहिए।
आज मेकअप टूल के रूप में ब्यूटी स्पॉन्ज काफी लोकप्रिय हो चुका है जो मेकअप को बेहतर तरीके से करने में मदद करता है। तो चलिए हम आपको परफेक्ट मेकअप करने के लिए इस अहम मेकअप टूल को इस्तेमाल करने के कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताते हैं।
ब्यूटी स्पॉन्ज से मेकअप के फायदे
ब्यूटी स्पॉन्ज के इस्तेमाल से किया गया मेकअप आपके चेहरे पर अच्छी तरह से ब्लेंड हो जाता है। आप देर तक पार्टी में रहें या कहीं बाहर रहें, चेहरे पर मेकअप की दरारें बिल्कुल नहीं आएंगी। यहां एक बात का खास खयाल रखना जरूरी है कि वापस घर लौटने पर मेकअप को हटाना ना भूलें। अगर आपके चेहरे पर मेकअप पूरी रात के लिए रह जाएगा तो इससे आपकी स्किन के पोर्स यानी रोम छिद्र जाम हो जाएंगे और फिर हो सकता है कि आपको पिंपल्स की समस्याओं को झेलना पड़े।
स्पॉन्ज पर डायरेक्ट ना डालें ब्यूटी प्रोडक्ट
किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट को कभी भी सीधे स्पॉन्ज पर ना डालें और ना ही डायरेक्ट चेहरे पर लगाएं। पहले फाउंडेशन या कंसीलर को हथेली के पिछली तरफ लगाएं और फिर उसे स्पॉन्ज में लेकर अपने चेहरे पर लगाएं। मेकअप को डायरेक्ट फेस पर या फिर स्पॉन्ज में लगाकर चेहरे पर अप्लाई करने से ये आपके चेहरे पर अच्छे से ब्लेंड नहीं होगा और फिर कुछ ही देर में मेकअप पर दरारें दिखने लगेंगी।
स्पॉन्ज को त्वचा पर कभी ना रगड़ें
स्पॉन्ज से मेकअप लगाते वक्त इसे चेहरे पर घिसने के बजाए चेहरे पर थपथपा कर लगाएं। इससे मेकअप चेहरे की त्वचा में अच्छी तरह समा जाएगा। अगर आप चाहती हैं कि मेकअप आपके चेहरे से जल्दी ना निकलें तो इसी तरीके का इस्तेमाल करें क्योंकि जब मेकअप आपके चेहरे में अच्छे से समा जाएगा तो इससे त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाएंगे। फिर चेहरे से पसीना नहीं आएगा जिससे मेकअप खराब नहीं होगा।
ब्यूटी स्पॉन्ज का सही इस्तेमाल
ब्यूटी स्पॉन्ज को अंडे का आकार एक खास वजह से दिया गया है। माथे और गालों पर मेकअप लगाने के लिए स्पॉन्ज के गोल हिस्से का इस्तेमाल करिए। जबकि स्पॉन्ज के नुकीले हिस्से से आंखों से नीचे, नाक के साइड में और होठों के आसपास मेकअप करें। अगर स्पॉन्ज के मोटे हिस्से से स्किन के बड़े हिस्सों पर और पतले हिस्से से किनारों पर मेकअप लगाएंगे तो मेकअप चेहरे पर अच्छे से अप्लाई होगा।
मेकअप सुधारने में करेगा मदद
कई बार आपको लगता है कि आपने ज्यादा मेकअप कर लिया है। ऐसे वक्त में मेकअप को कम या हल्का करने के लिए आप ब्यूटी स्पॉन्ज का इस्तेमाल करें। यह मेकअप को खराब किए बिना उसे आसानी से कम कर देगा।
हल्के गीले स्पॉन्ज से मिलेंगे बेहतर नतीजे
ब्यूटी स्पॉन्ज को ड्राई इस्तेमाल करना ठीक नहीं होता क्योंकि इससे चेहरे पर मेकअप के धब्बे दिख सकते हैं। मेकअप से पहले स्पॉन्ज को हल्का गीला कर लें। इससे आपका मेकअप प्रोडक्ट अच्छे से ब्लेंड हो जाएगा और आपको बेहतरीन लुक मिलेगा।
प्रातिक्रिया दे