बेदाग स्किन और चमकता हुआ मुखड़ा हर महिला की पहली ख्वाइश होती है। इसी ख्वाइश को पूरा करने के लिए प्रकृति ने अनेक प्रकार के उपहार हमें दिये हैं। इन्हीं उपहारों में से एक है केसर जिसका इस्तेमाल सदियों सुंदरता को निखारने के लिए भी किया जाता रहा है। केसर के हेल्दी गुणों को जानने के साथ ही अगर आपको भी दमकता मुखड़ा चाहिए तो अपने फेस पैक में इस तरह से करें केसर का प्रयोग:
चेहरे को निखारने के लिए केसर का उपयोग क्यों करें?
- केसर में पोटेशियम, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो शरीर में कोशिकाओं के निर्माण और सुधारने का काम करते हैं।
- इसके ऐन्टी-इन्फ़्लामेटरी तत्व स्किन को नरम और मुलायम रकते हैं।
- एंटी-फंगल गुणों के कारण भी चेहरे में होने वाले एक्ने जैसे फंगल इन्फेक्शन से होने वाले प्रभावों को भी केसर कम करता है।
- सूर्य प्रतिरोधी क्षमता होने के कारण केसर सूरज से निकालने वाली अल्ट्रा वायलेट किरणें जो स्किन को हानि पहुंचाती हैं, उन्हें भी अपने अंदर सोख लेने का गुण होता है।
- केसर के ऐन्टी -इन्फ़्लमेटरी तत्व स्किन में होने वाले खुजली, दाग-धब्बे और अंदर होने वाली सूजन के दुष्प्रभाव से भी बचाते हैं।
चेहरे को निखारने के लिए केसर का उपयोग कैसे करें:
चेहरे को निखारने के लिए केसर को फेस पैक, फेस स्क्रब और टोनर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। उपयोगिता और सुविधा को देखते हुए अधिकतर महिलाएं केसर का उपयोग फेस पैक के रूप में करना पसंद करती हैं।
केसर का फेस पैक कैसे बनाएँ:
चेहरे की चमक और बेदाग नमी और चमक को बनाने के लिए केसर के अलग-अलग प्रकार के फेस पैक बना सकती हैं। आपके लिए हम बताते हैं ये फेस पैक है:
दूध-केसर का फेस पैक
दूध और केसर दोनों की स्किन को चमक और उसके पोषण को बनाने में सहायक होते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए:
चाहिए ¼ कप कच्चा दूध और केसर के 4-5 पतले धागे। इस फेस पैक के लिए लिए हुए दूध में केसर के धागों को लगभग 2 घंटों के लिए भिगो कर रख दें। इसके बाद इस दूध केसर के घोल में कॉटन बॉल भिगो कर हल्के हाथ से चेहरे पर इसे लगा लें। इस पैक को लगभग 45 मिनट लगा रहने दें और इसके बाद साफ पानी से धो लें। हफ्ते में एक बार इस पैक का नियमित रूप से करने आपके चेहरे की स्किन से टैनिंग का असर कम हो जाएगा और आपका चेहरा निश्चय ही दमकने लगेगा।
केसर- पपीता फेस पैक
अगर आपके चेहरे पर पिग्मेंटेशन के दाग हैं तब आप केसर-पपीता फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस फेस पैक के लिए 3 चाय के चम्मच पपीता का गूदा और 3-4 धागे केसर के ले लें। इसमें 1 चम्मच दही का भी मिला लें। अब इस फेस पैक को फेस पर लगा कर 20 मिनट के बाद चेहरा साफ और गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में एक बार इस पैक का उपयोग आपके चेहरे को जल्दी ही बेदाग कर सकता है।
केसर-केला पैक
कुछ युवतियों को ड्राई स्किन की परेशानी होती है। चेहरे पर आई इस परेशानी को दूर करने के लिए 3 चाय के चम्मच मसले हुए केले और 3-4 केसर के धागे मिला कर एक फेस पैक बना लें। अगर स्किन बहुत अधिक ड्राई है तब इस फेस पैक में एक चम्मच दूध भी मिला लें। अब इस तैयार फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा लें। इसके बाद साफ और हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
केसर-एलोवेरा पैक
चेहरे पर होने वाली एक्ने की परेशानी को दूर करने के लिए केसर-एलोवेरा जैल का पैक का प्रयोग आपके लिए बहुत लाभकारी हो सकता है। इस पैक के लिए आपको 3 छोटे चम्मच ऐलोवेरा जैल और 3-4 धागे केसर के ले लें। साथ में आधा चम्मच हल्दी का भी लेने से इस पैक में ऐन्टी बैक्टीरियल तत्व भी मिल जाएंगे। अब सब चीजों को मिला कर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें। इस पैक को लगाने के लिए उँगलियों से क्लॉक( घड़ी की सुई की दिशा में) और एंटी क्लॉक(घड़ी की सुई की विपरीत दिशा में) दिशा में हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन की मालिश कर लें। इसके लगभग 20 मिनट बाद इस गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
केसर-शहद बादाम पैक
चेहरे पर असमय आने वाली झुर्रियों को दूर करने के लिए आप केसर के साथ शहद और बादाम के पैक के अच्छा उपाय हो सकता है। इस पैक को बनाने के लिए 5-6 रात के भीगे हुए बादाम को छील कर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में 1 चम्मच शहद और 3-4 धागे केसर के मिला लें। इस एंटी ऐजिंग फेस पैक को लगभग 20 मिनट लगा कर छोड़ दें। इसके बाद इस पैक को हल्का गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। यह पैक निश्चय ही आपके चेहरे पर आई झुर्रियों को धीरे-धीरे कम कर सकता है।
केसर-तुलसी फेस पैक
कभी-कभी चेहरे पर अनजाने कारणों से दाग-धब्बे हो जाते हैं और इस परेशानी को स्किन ब्लेमिशनेस भी कहा जाता है। इस परेशानी को दूर करने के लिए 4-5 तुलसी के पत्ते और 3-4 धागे केसर के लेकर एक चम्मच पानी के साथ पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को हल्के हाथों से क्लॉक और एंटी क्लॉक उँगलियों को घुमाते हुए मालिश करते हुए पेस्ट को लगा लें। इसे लगाने के 15 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा साफ कर लें। नियमित रूप से इस पैक के इस्तेमाल से स्किन के दाग-धब्बे साफ हो जाएंगे और चेहरे की बेदाग चमक सामने आ सकती है।
केसर के धागों से बने ये सही पैक चेहरे की स्किन पर नमी, स्किन की रंगत और चमक को बरकरार रखते हुए उम्र के असमय होने वाले असर को भी दूर रखते हैं। इसलिए चेहरे को बेदाग और चमकदार बनाए रखना चाहती हैं तो केसर पैक एकमात्र उपाय हो सकता है।
प्रातिक्रिया दे