पुराने जमाने के लोग शुरू से ही लड़कियों को घरेलू कामकाज के साथ सिलाई-कढ़ाई सीखने पर ज़ोर देते आए हैं। यही वजह है कि पुराने समय की कई महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई बखूबी आती है। हालांकि बदलते समय के साथ आजकल ज्यादातर लड़कियां सिलाई सीखने में दिलचस्पी नहीं लेती। परन्तु कई बार सिलाई ना आने की वजह से वे परेशानियों में पड़ जाती हैं।
कई बार ऐसा होता है कि हमें अचानक कहीं बाहर जाना पड़ता है, तभी हमें पता चलता है कि जिस कपड़े को पहनकर हम जाने वाले थे, वह फट चुका है। ऐसे में अगर सिलाई ना आती हो तो हमारा सारा प्लान कैंसिल हो सकता है।
इसके अलावा कपड़ों के बटन का निकल जाना, कपड़ों का ढीला या टाइट होना या कपड़ों के साइज को छोटा-बड़ा करना। इस तरह के छोटे-छोटे कार्यों को करने के लिए हमें टेलर के भरोसे रहना पड़ता है। टेलर कपड़े को सिलने में लंबा समय तो लगाते हैं, साथ में कपड़ों को सिलवाने पर काफी खर्चा भी हो जाता है।
ऐसे में अगर आप सिलाई नहीं भी जानती हो, पर हमारे द्वारा बताएं जा रहे इन टिप्स की जानकारी रखतीं हैं तो आप अपना पैसा और समय बचा सकतीं हैं, तो आइए जानते हैं सिलाई से जुड़े कुछ टिप्स के बारे में :-
कपड़ों को टाइट करने के टिप्स
सेफ्टीपिन की मदद से :-
अगर आपके पास कोई ऐसा टॉप, ड्रेस या फिर कुर्ता है जो आपके साइज़ से बड़ा हो तो आपको इसे टाइट करने के लिए किसी टेलर के पास जाने की कोई जरूरत नहीं है। आप इसे घर बैठे बिना सिलाई के फिट कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी मेजरमेंट की भी जरूरत नहीं है।
जिस कपड़े को आप तंग करना चाहतें हैं उसे उल्टा करके पहन लें। इसके बाद आपको जितना टाइट करना है, उतना कपड़ा दोनों सिरों से निकालकर उसमें सेफ्टी पिन लगा दें। अब इन दोनों सेफ्टीपिन के अंदर से 1 फीता डालकर दोनों को आपस में बांध दें।
बिना सेफ्टी पिन व ऑल पिन के ऐसे करें टाइट –
इस ट्रिक से कपड़े को टाइट करने के लिए किसी सेफ्टी पिन या ऑल पिन की आवश्यकता नहीं है। अपने मन मुताबिक कपड़े को फिट करने के लिए आपको एक और कपड़े की आवश्यकता होगी जो कपड़ा आपको एकदम फिट आता हो।
इसके लिए जिस कपड़े को आपको फिट करना है, उसे उल्टा करके जमीन पर रख दें और इसके ऊपर जिस कपड़े का साइज लेना है उसे सीधा करके रख दें। अब उस कपड़े के मुताबिक इसमें निशान लगा लें। मशीन जैसी सिलाई के लिए आप इस पर ‘बैक स्टीच’ (Back Stitches) लगाएं।
जीन्स की कमर टाइट करें :-
जीन्स की कमर को हाथों से तुरंत टाइट करने के लिए सबसे पहले एक मोटा धागा लें। अब इसे सुई में डालकर जींस के दोनों किनारों में वी शेप का निशान लगा लें। सबसे पहले सीधे-सीधे दो सिलाई लगाएं और उसके बाद इस पर लंबवत सिलाई करें। इस प्रक्रिया को दोहराएं और अंत में धागे को खींचकर जींस के सिरे को अच्छे से बंद कर दें। अगर जींस तब भी ढीली हो तो आप जीन्स के दूसरे सिरे में भी इसी प्रक्रिया को दोहराएं।
दोनों सिरों की जगह आप जीन्स के पीछे भी इसी तरह की 2 सिलाई लगाकर जींस को टाइट कर सकते हैं।
ईलास्टिक की मदद से :-
अक्सर हमारी पजामी, पलाज़ो और जीन्स की कमर ढीली हो जाती है। जिस वजह से यह पहनने लायक नहीं रहती। इसे आप बिना सिलाई की मदद से ठीक कर सकती हैं। ऐसा करने के लिए आप लास्टिक की मदद लें सकतीं हैं। आप सोच रहीं होंगी की जींस, पजामी वगैरह में लास्टिक लगाने के लिए तो सिलाई की जरूरत होगी, लेकिन इस हैक में आपको बिल्कुल सिलाई नहीं करनी है।
सबसे पहले पजामी या जीन्स को उल्टा कर लें फिर इसके कमर के हिस्से में अंदर की तरफ से दो छोटे कट लगाने हैं जिससे आप ईलास्टिक को अंदर डाल सकें। अब सेफ्टी पिन की सहायता से ईलास्टिक को अंदर डाल दें।
अगर आप जल्दी में है तो आप ईलास्टिक को सेफ्टी पिन से सिक्योर करके पहन सकतीं हैं। लेकिन अगर आपके पास थोड़ा समय है तो आप दो मोटे बटन लास्टिक के आगे लगा लें। फिर अंदर की तरफ से लास्टिक को फोल्ड करके बीच से थोड़ा सा काट दें जिससे आप इसे बटन में फंसा सकें। ऐसा दोनों लास्टिक के सिरों में करें।
बिना सिले कपड़ों को टाइट करें :-
यह कपड़ों को टाइट करने का सबसे आसान तरीका है। सर्दियों में हम रोजाना कपड़ों को नहीं धोते जिस वजह से बार-बार पहनने पर कपड़े ढीले हो जाते हैं और इन्हें फिर से अपने साइज में वापस लाने के लिए धोना पड़ता है।
लेकिन आप अगर कोई जींस या टॉप तुरंत पहनकर जाने वाले हैं और इसे टाइट करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इसे एक पॉलिथीन में बंद करके फ्रिज के अंदर रख दें। इसे 30 मिनट तक रहने दें। पॉलिथीन में रखने से कपड़ा गिला नहीं होगा और यह सिकुड़ जाएगा।
कपड़ों को ढीला करने के लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स
गर्म पानी की मदद से :-
अगर आपका कोई कपड़ा काफी ज्यादा टाइट हो गया है और आप इसे बिना सिले ढीला करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गरम पानी की मदद लेनी होगी। सबसे पहले गर्म पानी लें और इसमें कंडीशनर मिला दें। अब इसमें अपने कपड़ों को डुबोकर करीब आधा घंटा रहने दें। अपने कपड़े को निकालकर इसे खींचे। इसके बाद हवा में इसे सूखने दें। गर्म पानी की मदद से आप किसी भी तरह के कपड़े को ढीला कर सकते हैं, चाहे वह टॉप हो, टीशर्ट हो या स्वेटर हो।
शर्ट को ढीला करें :-
अगर आपका कोई शर्ट या टॉप काफी ज्यादा छोटा हो गया हैं और इन्हें आप पहले की तरह पहनना चाहतीं है तो इसके लिए सबसे पहले शर्ट को उल्टा कर लें। इसके बाद इसके पीठ वाले हिस्से के बीचों-बीच त्रिभुजाकार हिस्से में कपड़ा काटकर निकाल लें। अब इसमें कोई भी उस रंग से मिलता जुलता लेस मशीन की सहायता से सील दें।
अगर आपका कोई भी ड्रेस या फिर टॉप छाती वाले हिस्से में टाइट हो चुका हो तो इसे ढीला करने के लिए ड्रेस के दोनों और की सिलाई को खोल लें। उसके बाद उसी कपड़े के रंग से मिलता जुलता कपड़ा लें और एक कपड़े को आयताकार शेप में दो हिस्सों में काट लें। अब इन दोनों हिस्सों को ड्रेस के दोनों सिरों में सील दें।
रिब्बन हैक :-
अगर आपकी किसी ड्रेस में पिछले हिस्से में चेन लगा हो और यह टाइट हो चुका हो तो इस चेन को निकाल लें और उसके बाद ड्रेस के पिछले हिस्से में उसी रंग के कपड़े से मिलता-जुलता एक रिब्बन बराबर हिस्सों में काटे और इसे फोल्ड करके कपड़े में सिलकर लगा लें। अब इसमें एक दूसरा रिब्बन इन सिरों में डालकर बांध लें। इस तरह के रिब्बन हैक से आपकी ड्रेस काफी ज्यादा स्टाइलिश भी लगती है।
प्रातिक्रिया दे