फ्रील स्टाइल ब्लाउज़ डिज़ाइन को मॉडर्न ब्लाउज़ डिज़ाइन का सबसे चर्चित ब्लाउज़ डिज़ाइन माना जाता है। इसमें आप अपने ब्लाउज़ में उसके रंग के अनुसार या फिर कभी-कभी ब्लाउज़ के रंग से विपरीत रंग में एक कपड़े को लेकर जोड़ दिया जाता है । इस एक्सट्रा फ़ैब्रिक के जुड़ जाने के कारण आपके ब्लाउज़ का डिज़ाइन और भी बेहतर हो जाता है। इसलिए तो इस ब्लाउज़ को महिलाओं से लेकर युवतियों तक खूब पसंद किया जा रहा है। तो चलिए फिर आज देखते हैं स्टाइलिश फ्रील ब्लाउज़ के कुछ अनोखे और शानदार डिज़ाइन।
1. Pink And White Frill Blouse Design
कभी-कभी ब्लाउज़ के संग मिलने वाला फ़ैब्रिक बेहद ही सिम्पल होता है। अगर आपके पास भी कोई ऐसी साड़ी है जो बहुत ही सुंदर है लेकिन उसका ब्लाउज़ फ़ैब्रिक बहुत ही सिम्पल है तो आप उसके संग यह ब्लाउज़ पहन सकती हैं। व्हाइट फ़ैब्रिक के संग अपनी साड़ी के रंग के नेट को जोड़कर इस ब्लाउज़ को तैयार किया जा सकता है।
2. Grey Fancy Frill Blouse
इस ग्रे रंग के स्टाइलिश ब्लाउज़ डिज़ाइन में आपको दो चीजें देखने को मिलेंगी। पहली इसकी शानदार नेट फ़ैब्रिक से बनी हुई नेकलाइन और दूसरी उसी नेकलाइन से जुड़ी हुई इसकी खूबसूरत फ्रील।
3. Frill Silk Blouse Design
अपनी सूती और रेशमी साड़ियों के संग आप इस प्रकार का फ्रील नेक डिज़ाइन वाला ब्लाउज़ बनवा सकती हैं। अपनी इच्छा के अनुसार आप इस ब्लाउज़ में दो विभिन्न रंगों का प्रयोग भी कर सकती हैं।
4. Sheer Neck Frill Blouse Design
वैसे तो आप इस ब्लाउज़ को साड़ी और लहंगे दोनों के संग पहन सकती हैं लेकिन लहंगे पर यह ब्लाउज़ ज्यादा सुंदर दिखाई देगा। लहंगे के रंग से मेल करती हुई फ्रील डिज़ाइन और शियर नेक लाइन इस ब्लाउज़ को मॉडर्न लूक प्रदान कर रही है।
5. Blue Fancy Frill Style Blouse
सिम्पल साड़ी और शिमर ब्लाउज़ डिज़ाइन इस वक़्त का सबसे ट्रेंडिंग साड़ी लूक है। अगर आप भी अपने रूप को थोड़ा सा मॉडर्न अंदाज देना चाहती हैं तो इस कॉम्बिनेशन को ट्राय कर सकती हैं।
6. Brown And Beige Peplum Style Frill Blouse
पेपलम ब्लाउज़ डिज़ाइन, फूल लेंथ ब्लाउज़ का जबर्दस्त डिज़ाइन है। और अगर पेपलम ब्लाउज़ डिज़ाइन में आपको फ्रील स्टाइल बनवाना हो तो आप इस डिज़ाइन को सिलैक्ट कर सकती हैं। इसमें फ्रील को शोल्डर के एक साइड ही बनवाया गया है।
7. Net Style Frill Blouse Design
जोर्जेट साड़ी के संग ब्लाउज़ बनवाना हो तो आप यह नेट स्टाइल फ्रील ब्लाउज़ डिज़ाइन ट्राय कर सकती हैं। इसमें इस प्रकार से फ्रील लगवाई गई है जिससे आपको इसमें आस्तीन बनवाने की जरूरत महसूस ही नहीं होगी।
8. Embroidered Green Frill Style Blouse Design
अगर आप फ्रील स्टाइल में एक स्लीवलेस ब्लाउज़ डिज़ाइन बनवाना चाहती हैं तो यह एक बेहतरीन डिज़ाइन है। ऑलिव ग्रीन रंग होने के कारण यह ब्लाउज़ और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई दे रहा है।
9. Boat Neck Frill Style Blouse Design
फ्रील स्टाइल साड़ी के संग इस बोट नेक फ्रील ब्लाउज़ की जोड़ी बेहद ही खूबसूरत दिखाई देगी। अगर आपकी साड़ी के संग आपके पास एक शानदार कारीगरी वाला ब्लाउज़ का फ़ैब्रिक है तो आपको यह डिज़ाइन जरूर ट्राय करना चाहिए।
10. Navy Blue Frill Style Blouse
नेवी ब्लू फ्रील स्टाइल ब्लाउज़ को आप लहंगे और साड़ी दोनों के संग पहन सकती हैं। इसका फ्रील इतना लंबा है कि अगर आप इसे अपने लहंगे के संग पहन रही हैं तो आपको इस पर दुपट्टा लेने की जरूरत नहीं होगी।
11. Peach Frill Style Blouse Design
इस पीच फ्रील ब्लाउज़ को आप अपनी नॉर्मल साड़ी के संग भी पहन सकती हैं और प्री-स्टिच साड़ी के संग भी। इसके आस्तीन का डिज़ाइन भी एक साधारण ब्लाउज़ से बिलकुल अलग है। नेक लाइन पर दी हुई फ्रील आपके साड़ी लूक की चमक को दुगना कर देगी।
12. High Neck Frill Style Blouse Design
हाइ नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन में फ्रील स्टाइल ब्लाउज़ का यह सबसे खूबसूरत पैटर्न है। इसमें आपको ज्वेल नेक लाइन देखने को मिलेगी। जिसके कारण आपको अपने गले में किसी भी प्रकार की कोई ज्वेलरी पहनने की आवश्यकता नहीं होगी।
13. Off Shoulder Frill Blouse Design
न्यू, स्टाइलिश और मॉडर्न रूप चाहिए तो एक बार इस ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन को जरूर आजमाइए। अपने लहंगे या फेवरेट साड़ी के लिए इस प्रकार का ब्लाउज़ बनवाया जा सकता है।
14. Black Side Frill Blouse Design
अगर आप अपने नेक पर फ्रील डिज़ाइन नहीं बनवाना चाहती हैं तो आप यह साइड फ्रील ब्लाउज़ डिज़ाइन ट्राय कीजिए। इसमें कॉलर नेक देकर साइड से ब्लाउज़ को न्यू डिज़ाइन दिया गया है।
15. Maroon Art Silk Frill Blouse
आर्ट सिल्क फ़ैब्रिक से फ्रील ब्लाउज़ बनवाना हो तो यह एक अच्छा ब्लाउज़ डिज़ाइन है। इसमें बोट नेकलाइन बनवाकर गले के आगे की ओर की लंबाई को कम रखा गया है। जिसके कारण आपके ब्लाउज़ की डिज़ाइन पूरी तरह से दिखाई देगी।
प्रातिक्रिया दे