हरे रंग को खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। इसलिए कई महिलाएं शुभ प्रसंगों में अपने लिए एक हरे रंग की साड़ी का चुनाव करती हैं। हरे रंग की साड़ी को आप पूजा से लेकर पार्टी तक में आराम से पहन सकती हैं। और हरे रंग में ही आपको अलग-अलग और नवीन शेड देखने को मिल जाएंगे। अब जब आप एक खूबसूरत हरे रंग की साड़ी पहन रही हैं तब आपको उसके संग एक शानदार ब्लाउज़ डिज़ाइन की भी आवश्यकता होगी।
इसलिए आज हम ब्लाउज़ के कुछ ऐसे डिज़ाइन लेकर आए हैं जो आपकी हरे रंग की साड़ी की सुंदरता को दुगना कर देंगे। अगर आप ये सोच रही हैं कि आपकी हरे रंग की साड़ी के संग कौनसे रंग का और किस डिज़ाइन का ब्लाउज़ सबसे ज्यादा सुंदर दिखाई देगा तो आपको यह ब्लाउज़ डिज़ाइन कलेक्शन एक बार जरूर देखना चाहिए।
1. Pink Round Neck Blouse
अपनी पसंदीदा हरे रंग की रेशमी साड़ी की चमक को दुगना करने के लिए आप यह गुलाबी ब्लाउज़ का सहारा ले सकती हैं। आस्तीन और ब्लाउज़ के निचले हिस्से पर हरे रंग के पोटली बटन इसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं।

2. Maroon Embroidered Blouse
आपने हरे और लाल रंग के कॉम्बिनेशन तो बहुत बार देखे होंगे लेकिन इस बार आप हरे और मरून रंग के कॉम्बिनेशन को ट्राय कीजिए। यह मरून ब्लाउज़ आपकी सिम्पल ग्रीन साड़ी को भी डिज़ाइनर लूक दे सकता है।

3. Light Pink Designer Blouse
हरे और गुलाबी रंग का यह कॉम्बिनेशन बहुत ही प्यारा है। आप इस कलर कॉम्बिनेशन को अपने किसी खास फंक्शन के लिए भी पहन सकती हैं। फ्लोरल कढ़ाई वर्क वाला यह राउंड नेक ब्लाउज़ बहुत ही खूबसूरत है।

4. Grey Bell Sleeves Blouse
ग्रीन और ग्रे रंग का कॉम्बिनेशन आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन यह तस्वीर देखने के बाद आपको यकीन हो जाएगा कि हरे रंग के संग ग्रे रंग का ब्लाउज़ भी सुंदर लग सकता है। इसे और भी स्टाइलिश बनाने के लिए इसकी आस्तीन को बेल स्टाइल में बनाया गया है।

5. Yellow High Neck Blouse
हाइ नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन का ट्रेंड अब वापस आ चुका है। तो क्यों न इस बार अपनी ग्रीन रंग की साड़ी के संग एक पीले कलर का हाइ नेक ब्लाउज़ पहना जाए। आप इस ब्लाउज़ को और भी सुंदर बनाने के लिए इसपर गोटा पट्टी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

6. Red Net Blouse Design
लाल और हरे रंग का कॉम्बिनेशन तो हमेशा ही जबर्दस्त दिखाई देता है। लेकिन जब इस प्रकार के डिज़ाइनर ब्लाउज़ को पहना जाए तो यह जोड़ी और भी खास हो जाती है। 25 से 35 वर्ष तक की महिलाओं पर यह नेट डिज़ाइनर ब्लाउज़ शानदार दिखाई देगा।

7. Leaf Neckline Blouse Design
ग्रीन और गोल्डन रंग का यह संगम कमाल है। डार्क ग्रीन, ऑलिव ग्रीन और उन ग्रीन साड़ियाँ जिन पर आपको गोल्डन बॉर्डर वर्क देखने को मिलता है, उनके लिए ये ब्लाउज़ डिज़ाइन सर्वश्रेष्ठ है। शादी-ब्याह जैसे फंक्शन में आप इस ब्लाउज़ का प्रयोग कर सकती हैं।

8. Dark Green Blouse
हल्के और गहरे रंग का पर्फेक्ट संतुलन देखना हो तो आप इस साड़ी और ब्लाउज़ कॉम्बिनेशन को देखिए। इसमें हल्के हरे रंग की साड़ी के संग आपको यह डार्क ग्रीन ब्लाउज़ देखने को मिलेगा। इसके नेकलाइन से लेकर तो ब्लाउज़ के हर कोने तक शानदार कारीगरी की हुई है।

9. Yellow Back Neck Blouse Design
अपनी हरे रंग के साड़ी लूक को और भी ज्यादा सुंदर बनाने के लिए ये पीले रंग का डिज़ाइनर ब्लाउज़ ट्राय कीजिए । इसका बैक डिज़ाइन बहुत ही खास है। डीप नेक ब्लाउज़ बनवाना हो तो ये एक अच्छा डिज़ाइन है।

10. Blue Frill Neck Blouse Design
अगर आपकी हरी भरी साड़ी में नीले रंग का हल्का प्रभाव है तो आप इस तरह के नीले ब्लाउज़ को बनवा सकती हैं। हाइ नेक ब्लाउज़ और फ्रील नेकलाइन का यह पैटर्न काफी युनीक है। नेट स्लीव पर सुंदर कारीगरी इस ब्लाउज़ को डिज़ाइनर लूक दे रही है।

11. Floral Print Embroidered Blouse Design
फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज़ कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। और अगर आपको फ्लोरल प्रिंट के संग मनमोहक कारीगरी भी मील जाए तो यह आपकी साड़ी की शान को दुगना कर सकता है। प्राची देसाई द्वारा पहना गया यह फ्लोरल प्रिंटेड ब्लाउज़ हरे रंग की साड़ी के संग बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रहा है।

12. V-Neck Golden Blouse Design
अगर आपके पास एक ऐसी ग्रीन साड़ी है जिसमें ब्रॉड गोल्डन बॉर्डर लगी हुई है तो आपको बिना कुछ सोचे यह वी नेक गोल्डन ब्लाउज़ बनवा लेना चाहिए। हरे और गोल्डन रंग की यह जोड़ी कमाल लग रही है।

13. White Sheer Neck Blouse
सफ़ेद रंग में शियर नेकलाइन वाला यह ब्लाउज़ न सिर्फ आपकी हरी साड़ी के संग बल्कि और भी दूसरी गहरे रंग की साड़ियों पर खूबसूरत दिखाई देगा। इसमें गोल्डन कारीगरी होने के कारण यह बॉर्डर वर्क साड़ियों के संग अच्छा लूक दे सकता है।

14. Purple Brocade Mirror Work Blouse Design
अकसर महिलाओं को यह लगता है कि डार्क रंग की साड़ी के संग सिर्फ हल्के रंग के ब्लाउज़ खूबसूरत दिखाई देते हैं। लेकिन यह ब्लाउज़ डिज़ाइन आपके इस भ्रम को तोड़ देगा। पर्पल कलर में यह ब्रोकेड ब्लाउज़ हरे रंग की साड़ी के संग शानदार दिखाई दे रहा है।

15. Patch Work Green Blouse Design
अपनी हरे रंग की साड़ी के ब्लाउज़ में अगर आप किसी और रंग को भी मिलाना चाहती हैं तो आपको यह डिज़ाइन ट्राय करना चाहिए। डबल टोन साड़ी या हाल्फ साड़ी के संग आप इस तरह का ब्लाउज़ डिज़ाइन बनवा सकती हैं।

प्रातिक्रिया दे