इस वर्ष के फैशन ट्रेंड की बात की जाए तो उसमें लहंगे का एक महत्वपूर्ण स्थान होगा। क्योंकि इस वर्ष महिलाओं ने जितना साड़ी का प्रयोग किया है उतना ही लहंगे को भी पहना है। चाहें आपकी स्वयं की शादी हो या फिर किसी और की, शादी में या शादी के फंक्शन में पहनने के लिए लहंगा से बेहतर विकल्प आपको शायद ही कहीं और मिलेगा। इसे वेस्टर्न टच देना हो तो क्रॉप टॉप चोली के संग पहना जा सकता है और इंडियन लूक रखने के लिए आप इसे किसी हैवी दुपट्टे के संग पहन सकती है। एक परिधान आपके सारी जरूरत को पूरा कर देता है। इसलिए आज के इस लेख में हमने शामिल किए है इस वर्ष के सबसे स्टाइलिश लहंगे। जो आपके किसी भी फंक्शन के लिए बेस्ट चॉइस है।
1. Blue Designer Lehenga Choli
सिंगल कलर लहंगे जहां देखने में बेहद सुंदर दिखाई देते हैं वहीं ये आपकी हाइट को बड़ा दिखाने में भी मदद कर सकते हैं। इस खूबसूरत लहंगे के संग ब्रोकेड फ़ैब्रिक ब्लाउज़ और शानदार कढ़ाई वाला दुपट्टा भी मिलेगा।
2. Green Lehenga Choli
हरे रंग का यह खूबसूरत शेड इस वर्ष सबसे ट्रेंड में रहा है। चाहें साड़ी हो या फिर लहंगा इस कलर ने हर जगह धूम मचा राखी थी। स्वीटहार्ट नेकलाइन के इस स्टाइलिश ब्लाउज़ के संग गले में पहनिए एक सिम्पल सा नेकलेस, इससे ज्यादा ज्वेलरी पहनने की आपको जरूरत ही महसूस नहीं होगी।
3. White Lehenga Choli With Bandhej Dupatta
बंधेज दुपट्टा आपके सिम्पल लहंगे के लूक को भी शानदार बना सकता है। और यहा इस सेट में तो आपको लहंगा और चोली भी डिज़ाइनर ही मिल रहे है। सफ़ेद और हरे रंग का यह कॉम्बिनेशन बहुत ही मनमोहक है।
4. Navy Blue Floral Lehenga
ब्लू और गुलाबी रंग में पेश है यह फ्लोरल डिज़ाइन लहंगा। इसके संग आपको शोल्डर कट ब्लाउज़ और एक लाइट वेट लेकिन सुंदर कारीगरी वाला दुपट्टा भी मिलेगा। आमतौर पर दूसरे लहंगे में आपको नीचे की ओर बॉर्डर देखने को मिलेगी लेकिन इस लहंगे में लहंगे के बीचों-बीच कारीगरी की हुई है।
5. Pink Embroidered Lehenga
सिंगल कलर लहंगे का एक और बहुत ही प्यारा डिज़ाइन। गुलाबी रंग के इस खूबसूरत लहंगे के संग मिलने वाला दुपट्टा बेहद कमाल है। दुपट्टे के चारों ओर आपको शानदार लटकन लगी हुई दिखाई देगी।
6. Red Silk Embroidered Lehenga Set
अगर आप एक लाल रंग का लहंगा पहनना चाहती हैं तो यह डिज़ाइन एक बेहतरीन विकल्प है। लहंगे और ब्लाउज़ की डिज़ाइन को बिलकुल एक जैसा रखा गया है जिससे आपको शानदार गेटअप मिलेगा।
7. Teal Blue Net Designer Lehenga Choli
नेट फ़ैब्रिक लहंगे दिखने में जीतने खूबसूरत होते है पहनने में उतने ही लाइट वेट होते है। इसलिए अक्सर शादियों में महिलाएं नेट फ़ैब्रिक लहंगा पहनती है जिससे वह इन्हें दिन भर आसानी से संभाल सकें। नेट फ़ैब्रिक का यह डिज़ाइनर लहंगा चोली सेट भी बहुत ही आकर्षक है।
8. Green Designer Lehenga
हरे रंग के इस लहंगे और चोली के संग आपको मिलेगा एक बहुत ही सुंदर नेट का दुपट्टा। इस लहंगे पर की हुई कारीगरी बेहद कमाल है। वर्टिकल लाइन ज्यादा होने के कारण ये आपकी लंबाई को थोड़ा अधिक दिखाने में आपकी मदद करेगी।
9. Embellished Black Lehenga
काले रंग के इस लहंगे को देखने के बाद शायद ही आपको कोई ओर लहंगा डिज़ाइन पसंद आएगा। इसके लहंगे से लेकर तो चोली के डिज़ाइन के तक सब कुछ ही बेहद खास है। दुपट्टे पर भी आपको बॉर्डर वर्क देखने को मिलेगा जिससे आप इस अनगिनत स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं।
10. Yellow Lehenga With Navy Blue Dupatta
कहते है न “एक से भले दो” यह कहावत शायद इसी लहंगे के लिए बनाई गई होगी। क्योंकि इस लहंगे में आपको दो शानदार रंगों का संगम दिखाई देगा। पीले और ब्लू रंग की ये जोड़ी कमाल की है।
11. Yellow And Green Banarasi Silk Lehenga Choli
बनारसी सिल्क लहंगा आपको शाही लूक प्रदान कर सकता है। और फिर इस लहंगे का कलर कॉम्बिनेशन भी बहुत ही सुंदर है। इसके संग दिये हुए दुपट्टे को बेल्ट संग ड्रेप कर पहनिए, आपका लूक और भी ज्यादा स्टाइलिश दिखाई देगा।
12. Light Peach Silk Lehenga Choli
शाम के फंक्शन में पहनने के लिए यह लाइट पीच रंग का लहंगा एकदम पर्फेक्ट है। पफ स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन इस वक़्त सबसे ज्यादा चलन में है। इस लहंगे के संग कीजिए गोल्डन पीच मेकअप और हो जाइए पार्टी रेडी!
13. Light Blue Chanderi Silk Lehenga Set
अगर आप एक चमकदार लहंगे की तलाश में हैं तो यह लहंगा आपके लिए बेस्ट चॉइस होगा। क्योंकि चँदेरी सिल्क को उसकी चमक के लिए ही जाना जाता है। लहंगे पर लगी हुई लंबी लटकन इसके रूप को और भी सुंदर बना रही है।
14. Floral Embroidered Lehenga Set
फूलों की सुंदरता के आगे सबकी चमक फीकी ही दिखाई देती है। और जब आप यह लहंगा पहनेगी तब आपकी चमक ही सबसे ज्यादा होगी। लहंगे का साथ निभाने के लिए इसके दुपट्टे पर भी शानदार बॉर्डर वर्क किया हुआ है।
15. Heavy Embroidered Lehenga
अगर आपको हैवी कारीगरी से कोई परहेज नहीं है तो आपको यह लहंगा डिज़ाइन अवश्य ही देखना चाहिए। इसमें लहंगे का घेर बहुत ही सुंदर तरीके से बनाया गया है। इस हैवी वर्क लहंगा और चोली के लूक को बैलेन्स करने के लिए नेट का दुपट्टा दिया हुआ है।
Beena
Nice