आमतौर पर महिलाएँ मेकअप ज़्यादा आकर्षक और उम्र से छोटी दिखने के लिए करती हैं, लेकिन कुछ महिलाएँ मेकअप के बाद उम्र से ज़्यादा बड़ी नज़र आने लगती हैं। ऐसा मेकअप के दौरान की गई ग़लतियों के कारण होता है। इसलिए आज हम आपको मेकअप के दौरान होने वाली उन ग़लतियों के बारे में बता रहे हैं जिनसे आपको बचना चाहिए।
आई मेकअप
अगर आप दिन में काफ़ी हेवी आई मेकअप कर लेती हैं तो इससे आपकी उम्र ज़्यादा लगेगी। इसलिए आई मेकअप अपने रंग-रूप, समय और अवसर के अनुरूप ही करें। आपका आई मेकअप आपके लुक पर हावी नहीं होना चाहिए। अगर ज़रूरी ना हो तो सिर्फ़ आई लाइनर और काजल का इस्तेमाल करके ही अपना आई मेकअप कम्प्लीट करें। अगर आई शैडो का इस्तेमाल कर रही हों तो ज़्यादातर सामान्य शेड्स जैसे ब्राउन, मैरून इत्यादि का चुनाव करें। अत्यधिक शिमर का इस्तेमाल करने के कारण युवतियाँ अधिक उम्र की लगती हैं।
रेड, ग्रीन, ब्लू जैसे भड़कीले शेड्स आपके लुक को बिगाड़ सकते हैं, इसलिए इनका चुनाव सोच-समझकर करें। अगर आप आई लाइनर सिर्फ़ आँखों के निचले हिस्से में लगाती हैं तो इससे आपकी आँखें छोटी और उम्र ज़्यादा लग सकती है। इसलिए आँखों को हाइलायट करने के लिए मुख्य रूप से ऊपरी हिस्से में आई लाइनर लगाएँ। निचले हिस्से में आई लाइनर या काजल या दोनों का इस्तेमाल करें।
आई ब्रो
लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए ज़्यादा पतली आई ब्रो मत बनवाएँ। इससे आपकी उम्र ज़्यादा दिखेगी। वैसे भी उम्र बढ़ने के साथ आई ब्रो पतली होने लगती हैं। इसलिए थ्रेडिंग में मोटी आई ब्रो बनवाएँ और मेकअप के सहारे भी आई ब्रो को मोटा और घना दिखाने की कोशिश करें। आईब्रो पेंसिल ऐसी चुनें जो आपके आईब्रो के कलर से मैच करे। पेंसिल की जगह नैचुरल ब्रो पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आकर्षक दिखने के लिए आईलैशेज़ को कर्ल करके उभार सकती हैं।
हेयर स्टाइल
आपको उम्र से ज़्यादा दिखाने या उम्र से कम दिखाने में आपके हेयर स्टाइल की महत्वपूर्ण भूमिका है। यंग लुक के लिए आप मेसी ब्रैड, पिक्सी कट, बॉब कट, बीच बेब, चॉपी लेयर्स जैसे ट्रेंडी हेयर स्टाइल ट्राई करें। हेयर स्टाइल बदलने से आपको भी नयेपन और ताज़गी का एहसास होगा।
फ़ाउंडेशन और कन्सीलर
आपकी उम्र कम दिखे इसके लिए आपके फ़ाउंडेशन और कंसीलर का शेड बहुत महत्वपूर्ण है। हमेशा अपने स्किन टोन से मैच करता हुआ फ़ाउंडेशन ही चुनें। जब भी मेकअप करें तो अपने दाग़-धब्बों और झुर्रियों को छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल ज़रूर करें। कंसीलर का कलर भी हमेशा अपने स्किन टोन से मैच करता हुआ ही चुनें और इन्हें सिर्फ़ उन्ही हिस्सों पर लगाएँ जहाँ दाग़-धब्बे और झुर्रियाँ हों। फ़ाउंडेशन ज़रूरत से ज़्यादा ना लगाएँ क्योंकि ऐसा करने से फ़ाइन लाइन्स और क्रीज़ ज़्यादा उभरकर दिखने लगते हैं और उम्र ज़्यादा लगती है। अगर आपके मेकअप की परतें नज़र आती हैं तो भी आपकी उम्र ज़्यादा लगती है, इसलिए थ्री-इन-वन फ़ाउंडेशन का इस्तेमाल करके पर्फ़ेक्ट मेकअप करें।
ब्लश
अक्सर ब्लश का चयन करते समय महिलाएँ अपनी ड्रेस से मैच करता हुआ ब्लश चुन लेती हैं जो एक बड़ी ग़लती है। ब्लश को चुनते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि यह आपके स्किन टोन या लिपस्टिक के शेड के अनुरूप हो। अगर आपका स्किन टोन फेयर या मीडियम है तो पीच या पिंक शेड का ब्लश आपके लिए बेस्ट रहेगा। मीडियम स्किन टोन के लिए ऑरेंज या ब्रोंज शेड का ब्लश अच्छा रहता है।
लिप लाइनर
अगर आप गहरे रंग का या ज़्यादा मोटा लिप लाइनर लगाती हैं तो इससे आपकी उम्र बड़ी दिख सकती है। इसलिए कोशिश करें कि होठों के नैचुरल कलर के अनुसार ही लिप लाइनर चुनें।
प्रातिक्रिया दे