खिले-खिले गुलाबी गाल भला कौन महिला नहीं चाहती। इसके लिए बाज़ार में ग्लोइंग ब्लश उपलब्ध हैं। लेकिन ये कैमीकल युक्त ब्लश स्किन को नुकसान पहुँचा सकते हैं।अगर घर का बना हैल्दी पिंक ही मिल जाए तो कैमीकल युक्त ब्लश की आवश्यकता ही नहीं रहे। सेंसिटिव स्किन वालों को इन बाज़ार के ब्लश से ज्यादा दिक्कत होती है। घर के बने ये कुछ प्राकृतिक टिंट गुलाबी गालों के लिए प्रयुक्त किये जा सकते हैं।
चीनी से गालों की मालिश
आधा चम्मच चीनी में दो चम्मच गुलाबजल मिलाकर अच्छी तरह से सर्कुलर( गोल घुमाते हुए) मोशन में मालिश करें। एक से दो मिनट तक मालिश करें। फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। गालों पर नैचुरल पिंक लाने का यह प्राकृतिक कामयाब तरीका है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इसमें एक चम्मच नारियल तेल मिला लें। नारियल तेल में एन्टीइनफ्लैमेटरी गुण होने के कारण यह त्वचा को स्मूथ बनाता है।

एक ही जगह गालों को पिंच करें
यह गुलाबी गालों को पाने का सबसे जल्दी और आसान तरीका है। अगर आपको कहीं पार्टी में जाना है तो यह तरीका अपनायें। इसमें एक ही जगह बार बार दो चार मिनट गालों को बारबर पिंच करें। इससे गाल कुछ ही देर में गुलाबी गाल हो जायेंगे।

विनेगर
कॉटन की सहायता से विनेगर को गालों पर लगायें। इसे सूखने दें। सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। इससे बहुत जल्दी गालों पर पिंक रंगत आने लगती है। यह उपाय सप्ताह में एक बार या दो बार करें।
बीटरूट (चकुंदर) ब्लश
- चुकन्दर को कद्दूकस से घिस लें। इसके रस को गाढ़ा करने के लिए गर्म करें। फिर इसमें ग्लिसरीन मिलाकर एअर टाइट कंटेनर में रख लें। रात को सोते वक्त ये रोज़ स्किन पर लगायें। कुछ ही दिन में गाल पर नैचुरल पिंक रंगत आ जायेगी। ग्लिसरीन स्किन को हाइड्रेट (नमी प्रदान) करता है जिससे स्किन मुलायम रहती है।
- चुकन्दर को कद्दूकस से घिस कर इसका रस निकाल कर इसमें आधा चम्मच मलाई और एक चम्मच गुलाबजल मिलायें। इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें। कुछ देर के बाद चेहरे को धो लें। इसे सप्ताह में दो बार करें। गालों के नैचुरल पिंक पाने का यह कामयाब तरीका है। ड्राई स्किन वाले इसमें एक चम्मच शहद मिला लें। शहद रूखी त्वचा को हाइड्रेट करता है।
ब्लश पैक
आधा चम्मच अरारोट पाउडर और आधा चम्मच कोकोआ पावडर मिला लें। अब जितना पिंक चाहिए उसके लिए उतना ही हिबिस्कस (गुडहल के फूल) पाउडर मिला लें। इसे एअर टाइट कंटेनर में भर कर रख दें। सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज में रख दें।
गुलाब के फूल का उपयोग

गुलाब के फूल की पत्तियों को तोड़ लें। फिर इसमें दूध मिलाकर पीस लें। इसे सप्ताह में दो बार चेहरे पर लगायें। कुछ ही दिन में पिंक टिंट आने लगेगा।
खूब सारा पानी पियें
स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए खूब सारा पानी पीते रहें। हैल्दी स्किन नैचुरल ग्लो करती है।
मालिश करें
स्किन की सर्कुलर मोशन में मालिश नैचुरल टिंट के लिए बहुत कारगर है। खाने में गाजर, चुकन्दर टमाटर, आड़ू, खरबूजे की भरपूर मात्रा शामिल करें।
प्रातिक्रिया दे