एक गृहिणी, पत्नी और माँ के रूप में आकर ‘अनुपमा’ (रूपाली गांगुली) ने सभी महिलाओं के दिल पर अपना कब्जा जमा लिया है। थोड़े ही समय में अनुपमा सिरियल सभी का पसंदीदा बन चुका है। अनुपमा के मुख्य किरदार में रूपाली गांगुली ने अपने अभिनय से जान डाल दी है। इसलिए तो टी.आर.पी की दौड़ में यह सीरियल हमेशा शीर्ष पर बना रहता है। सिरियल में अनुपमा का किरदार ही नहीं, बल्कि उनका परिधान भी लाजवाब रहा है।अनुपमा हमेशा साड़ी में ही नजर आती हैं और उनकी हरेक साड़ी दिखने में कमाल होती है। तो आज हम खास सभी भारतीय नारियों के लिए अनुपमा का स्पेशल साड़ी संग्रह लेकर आए हैं। तो चलिए फिर देखते हैं अनुपमा की साड़ियों के खजाने को।
1. Blue Saree And Yellow Blouse
अनुपमा यहाँ अपने रील लाइफ पति वनराज के संग राधा कृष्ण की मुद्रा में खड़ी है। गहरे रंग की रेशमी साड़ी संग पीले ब्लाउज़ ने इस दृश्य को और भी मनोरम बना दिया है।जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर आप भी इस तरह तैयार हो सकती हैं।
2. Double Color Lehenga Saree
दो रंगों के अद्भुत संगम वाली साड़ी को जब शानदार तरीके से पहना जाए तब बनता है ऐसा रूप। लहंगा साड़ी पहनने के लिए अनुपमा का यह अवतार जबरदस्त है। स्टार परिवार अवार्ड में अनुपमा ने कुछ इस अंदाज में शो को होस्ट किया था।
3. White Saree with Pink Border
समर और नंदिनी की सगाई में अनुपमा का यह रूप बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रहा था। सौम्य सफ़ेद रंग पर चमकीली कढ़ाई और गुलाबी बॉर्डर में यह साड़ी तो क्या खूबसूरत लग रही है!
4. Yellow Saree With Red Border
शुभ पीले रंग में यहाँ आप अनुपमा को मस्ती करते हुए देख सकती हैं। मस्ती भरे अंदाज में खिचीं हुई यह तस्वीरें गज़ब की है। कढ़ाई की हुई बॉर्डर ने तो इस साड़ी में चार चाँद लगा दिये हैं।
5. Red Leheriya Print Silk Saree
लाल और सुनहरे रंग की साड़ी तो हर महिला पर अच्छी लगती है। और यहाँ अनुपमा ने भी अपने लिए एक ऐसी लाल साड़ी चुनी है जिस पर सुनहरी बॉर्डर बनी हुई है। लहरिया प्रिंट से इस साड़ी का रूप और भी निखर कर सामने आ रहा है।
6. Green Saree
उत्सव के माहौल में ऐसी साड़ी मिल जाए तो उत्सव का मजा दुगना हो जाता है। जीवन के हर नए मोड को उत्सव की तरह मनाते हुए अनुपमा अपनी इस हरी साड़ी में बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।
7. Multicolor Bordered Saree
यह तस्वीर अनुपमा की असली जिंदगी से है। यहाँ भाई दूज पर अनुपमा मतलब रूपाली गांगुली बंगाली अवतार में नजर आ रही हैं। अगर आप भी किसी शुभ अवसर पर अपने साड़ी वाले लूक को थोड़ा बदलना चाहती हैं तो कुछ ऐसा अंदाज आजमा कर देखिए।
8. Gold Print Saree
गोल्ड प्रिंटेड साड़ी में अनुपमा का यह अवतार सिम्पल जरूर भले है लेकिन फिर भी क्या स्टाइलिश लग रहा है। इस लूक को अपनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। मार्केट में आसानी से आपको इस प्रिंट में यह साड़ी जरूर मिल जाएगी।
9. Green And Pink Saree
स्टार परिवार आवर्ड से अनुपमा का एक और बेहद ही खास लूक। लंबी आस्तीन वाली ब्लाउज़ ने इस रूप को और भी शानदार बना दिया है। अगर किसी करीबी रिश्तेदार की मेहंदी में जाने के लिए आप किसी अच्छे लूक की तलाश में हैं तो आपको इस लूक को एक मौका दे सकती हैं।
10. Black Saree
ब्लैक साड़ी के क्लासिक लूक के आगे सब रंग फीके पड़ जाते है। और डबल बॉर्डर वाली साड़ी से यह परिधान और भी खास हो गया है।
11. White Saree And Red Border
होली के रँगीले त्यौहार का आगमन अनुपमा ने इस डिज़ाइनर सफ़ेद साड़ी में किया था। अगर आपको गुजराती स्टाइल में साड़ी पहनने का शौक है तो आपको एक बार जरूर इस लूक को अपनाना चाहिए।
12. Sky Blue Silk Saree
वीकेंड (हफ्ते के आखिरी दिन) को उत्सव की तरह मनाने के लिए अनुपमा ने इस साड़ी का सहारा लिया है। अपने साड़ी प्रेम में आप अनुपमा को इस रूप में मुसकुराता हुआ देखेंगे।
13. Green Cotton Saree
धनतेरस के शुभ अवसर पर देखिये अनुपमा का यह हरा-भरा अंदाज। साड़ी से विपरीत रंग के ब्लाउज़ ने इस साड़ी के आकर्षण को दुगना कर दिया है।
14. Pink Box Pallu Saree
अनुपमा को सबसे ज्यादा प्यार अपनी रेशमी साड़ियों से है। इसलिए आपको अक्सर वह रेशमी साड़ियों में ही नजर आएंगी। इस गुलाबी साड़ी को ही देख लीजिये। बॉक्स पल्लू डिज़ाइन में यह रेशमी साड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही है।
15. Green Saree With Pink Border
अनुपमा का स्पेशल साड़ी में एक और स्पेशल लूक। बप्पी लहरी के घर के बाहर की इस तस्वीर में अनुपमा ने अपने लूक को सिम्पल ही रखा है। खुले हुए बाल, कलाइयों में पारंपरिक बंगाली शाख-पोला और एक बेहद सुंदर बॉर्डर वाली साड़ी। बस यही कुछ तो चाहिए आपको ऐसा रूप पाने के लिए।
प्रातिक्रिया दे