शादी हो, उत्सव हो या कहीं बाहर जाना हो। बालों को ऊपर बांधने का सबसे शानदार तरीका है कि एक सुंदर सा जुड़ा बना लिया जाए। इससे न तो बाल बिखरते हैं, न ही उन्हें बार-बार संवारना पड़ता है। और सबसे अच्छी बात यह है कि बाल खुले न होने के कारण गर्मी भी नहीं होती। बाल बंधे हुए होते है तो उनके टूटने की आशंका भी कम हो जाती है। जब जुड़ा बनाने के इतने सारे फायदे है तब आपको भी स्टायलिश जुड़े बनाना सीख लेने चाहिए। यह डिज़ाइन जीतने स्टायलिश हैं इन्हें बनाना उतना ही आसान है।
1. Crown Braided Bun
जैसे महारानी के सिर की शोभा बढ़ाने के लिए ताज का इस्तेमाल किया जाता है, ठीक वैसे ही आपके बालों की और सिर की शान बढ़ाने के लिए आप इस नए तरीके के जुड़े को ट्राय कीजिये।
2. Waterfall Bun
वॉटर फॉल स्टाइल में छोटी जितनी खूबसूरत लगती है उससे कई ज्यादा इस अंदाज में यह जुड़ा खूबसूरत दिखाई दे रहा है। अगर आपके बाल छोटे भी है, तब भी आप इस डिज़ाइन को आराम से बना सकती हैं।
3. Cross Braid Bun
आगे से चोटियाँ बनाते हुए पीछे की ओर उन्हें आपस में जोड़ दिया गया है। और उसी से बनाया गया है यह आकर्षक दिखाई देने वाला जुड़ा। अपने लॉन्ग गाउन पर आप इस तरह से हेअर स्टाइल आजमा सकती हैं।
4. One Side Bun
कुछ महिलाएं अपने बालों को एक ओर मांग निकाल कर ही हेअर स्टाइल बनवाती हैं। अगर आपके चेहरे पर भी इस प्रकार की हेअर स्टाइल सूट करती हैं तो आप इस वन साइड जुड़े को ट्राय कीजिए।
5. Bun Hair Style For Medium Hair
अगर आपके बाल कंधे से थोड़े से ज्यादा लंबे है और आप उन्हें किसी खूबसूरत तरीके से बांधना चाहती हैं तो आपको यह स्टाइल चुनना चाहिए। इस स्टाइल में एक जुड़ा पिन लगा दी जाए तो यह लूक और भी शानदार दिखाई देगा।
6. Bun For Short Length Hair
विभिन्न रोल करने के लिए सोनम कपूर को अपने बालों की लंबाई भी कम-ज्यादा करनी पड़ती है। कम लंबाई के बालों के लिए जुड़ा बनवाना हो तो आपको उनका यह स्टाइल कॉपी करना चाहिए।
7. Double Braided High Bun
थोड़ी ऊंचाई पर जुड़ा बनवाने की इच्छा हो तो कुछ इस तरह का हेअर डिज़ाइन आजमा लें। इसमें आगे की ओर से बालों को एक दूसरे से जोड़ते हुए चोटियाँ बनाई गई है और पीछे जुड़े को थोड़ा हाइट देते हुए बांधा है।
8. Bun Design For Long Hairs
अगर आप उन भाग्यशाली महिलाओं में से एक है जिनके बाल अधिक लंबे है तो आपको हम यह जुड़ा स्टाइल बनाने की सलाह देंगे। इसमें आपके लंबे बाल बहुत ही खूबसूरती से बंध जाएंगे।
9. Bun For Engagement
शादी या सगाई में अपने बालों को सँवारने का यह सबसे आकर्षक तरीका है। इसमें आपके मांग टीके के लिए भी आसानी से जगह बन जाएगी।
10. Bun For Curly Hair
प्राकृतिक रूप से घुँघराले बालों के लिए पेश है यह प्यारा सा जुड़े का डिज़ाइन। इसमें आपके गोल-गोल बालों का ऐसे बांधा जाएगा कि वह इतने आकर्षक दिखाई दें।
11. Bun With Bun Stick
बनस्टिक की मदद से जुड़ा बनाना सबसे आसान काम है। और जब ऐसी शानदार स्टिक से बनाया जाए तब वह जुड़ा और भी आकर्षक दिखाई देगा।
12. Twisted Bun
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या का हेअर स्टाइल होगा तो खास होगा ही। कितने बेहतरीन तरीके से पूरे बालों को इकठ्ठा कर उन्हें ट्विस्ट कर जुड़ा बनाया गया है।
13. Edge Style Messy Bun
इस हेअर स्टाइल में आपके बालों को बहुत ही बेफिक्री से बांधा जाता है। आगे की ओर से थोड़े से बालों को खुला छोड़ दीजिए यह लूक और भी कमाल लगेगा।
14. Boxer Braid Bun
खेल से संबन्धित महिलाएं अकसर इस कदर हीअपने बालों को बांधना पसंद करती हैं। आप भी अपने वेस्टर्न लूक में कुछ इस तरह के आकर्षक हेअर स्टाइल को जोड़ दें।
15. Braided Low Bun
बालों को ज्यादा तनाव न देते हुए अगर उन्हें थोड़ा नीचे ही बांधने की इच्छा हो तो यह डिज़ाइन पर्फेक्ट है।
प्रातिक्रिया दे