जिन लड़कियों को अपने बालों में तेल लगाना नहीं पसंद और वह अपने बालों को चमकीला बनाना चाहती हैं वह सीरम का प्रयोग करती हैं। लेकिन क्या आपको सीरम लगाने का सही तरीका पता है? अगर नहीं तो आज हम जावेद हबीब से जान लेते हैं कि सही तरीके से सीरम कैसे लगाया जाए?
सीरम एक प्रकार का मॉइस्चराइज़र है जो आपके बालों को ऑइली किए बिना उनमें चमक लेकर आता है और उनको पोषण देता है। बाजार में आपको आपकी जरूरत के अनुसार ढेर सारे सीरम मिल जाएंगे। आज के इस वीडियो लेख में खुद जावेद हबीब सीरम लगाने का सही तरीका बताएंगे जिससे आपके बालों को अधिकतम फायदा मिलेगा।
बालों को शैम्पू करने के बाद (धोने के बाद) उन्हें सूखा लें। आपके बाल कम से कम 80 से 90 प्रतिशत सूखे हुए होने चाहिए। उसके बाद किसी कंघी के मदद से बालों को अच्छे से सुलझा लें। आप चाहें तो इसे एक बार हेयर ड्रायर की मदद से भी सूखा सकती हैं।
अब हाथों में थोड़ा सा सीरम लें और इसे अपने बालों के लेंथ (लंबाई) पर लगाएँ। ध्यान रहे कि आपको सीरम जड़ों में या स्कैल्प पर नहीं लगाना है। सीरम का प्रयोग केवल बालों में होगा जड़ों में नहीं।
नोट:
- सीरम को हमेशा थोड़े से गीले बालों में ही लगाना चाहिए। पूरी तरह सूखे हुए बालों पर सीरम का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
- आप सीरम की मात्रा को अपने बालों की लंबाई के अनुसार ही लें। ज्यादा मात्रा में भी सीरम का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।
प्रातिक्रिया दे