जब घर में छोटे बच्चे हो तब उनके साथ बड़े भी बच्चे बन जाते हैं। बच्चों के लिए तो खेलने के लिए खिलौना होता है लेकिन बड़े लोगों को बच्चों से खेलना बहुत अच्छा लगता है। उनके बचपन की छोटी-छोटी हरकतें, उनके चेहरे की मुस्कान और उनका हाथ पैर हिलना भी बहुत ही क्यूट लगता है। और इन सब लम्हों को एक तस्वीर में कैद कर जीवन भर याद करना बहुत ही सुखद आनंद है। इसलिए तो हम आज बच्चों के लिए फोटो शूट के कुछ नए और मजेदार आइडिया लेकर आए हैं। जिन्हें देखकर आप अपने राजकुमार/राजकुमारी का भी इस प्रकार से फोटो शूट करवा सकती हैं। आप चाहें तो उनकी जनम तिथि से लेकर 12 महीने तक उस तारीख पर उनका एक फोटो ले लीजिए। जिससे आपको उनके बड़े होने के हर लम्हे की एक खूबसूरत तस्वीर मिल जाए।
1. King Pose
आपके राजकुमार या राजकुमारी के लिए तस्वीर खिचाने का यह बहुत ही क्यूट तरीका है। किसी असली राजा की तरह आप उसके हाथ के पास एक छोटी सी तलवार भी रख दें।
2. Office Look
ऑफिस की सारी टेंशन से दूर यहाँ ये जनाब आराम से सो रहे हैं। अब इन्हें नहीं पता न कि ऑफिस में ऐसे काम नहीं होता।
3. Beach Look
गर्मियों में समुद्र के किनारे आराम करने का आनंद ही कुछ ओर होता है। प्रकृति की गोद में खेलेंगे तो नींद आना स्वाभाविक है।
4. Ice-Cream Cone
गर्मियों में स्वादिष्ट आइसक्रीम तो आपने बहुत सी खाई होंगी लेकिन ऐसी क्यूटआइसक्रीम कहीं देखी है भला!
5. Gym Look
माना कि सोने से आपकी सेहत नहीं बनेगी लेकिन सोते समय इस तरह कसरत करते रहने से फोटो में तंदुरुस्ती जरूर आएगी।
6. Painter Look
सपनों में सुंदर दृश्य देखकर कोई तस्वीर बनाना इनसे सीखें। सोते समय भी ऐसी कारीगरी करना किसी चमत्कार से कम नहीं।
7. Candle Light Dinnner
प्यार के लिए क्या-क्या करना पड़ता है! अब देखिये जरा इन नन्हें मेहमान को अपने टेडी से कितना प्यार करते है कि उसे बाहर घुमाने ले गए।
8. Musician
उम्र कुछ भी हो, संगीत में खोने के बाद किसी को भी कुछ याद नहीं रहता। ये नटखट तो गिटार बजाते-बजाते ही सो गए हैं।
9. Summer Look
कपड़े धोने के बाद कपड़े तो सुखाये जाते ही हैं, लेकिन नहाने के बाद यहाँ इस मासूम को भी सूखा दिया गया है।
10. Star Chef
इस उम्र में खाना भले ही नहीं खा सकते लेकिन खाना बनाया तो जा सकता है। जब किचन में ऐसे शेफ मौजूद हो, तब खाना तो स्वादिष्ट ही बनेगा।
11. See-Saw
खेलने के लिए अगर कोई नहीं मिले तो हाथी राजा को भी बुलाया जा सकता है।
12. Monkey Look
लोग कहते हैं कि हमारे पूर्वज बंदर थे, अब ये महाशय तो इस बात का सबूत भी पेश कर रहे हैं!
13. Beauty Queen
त्वचा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, और इस बात को बचपन में ही समझ लेना चाहिए।
14. Let ‘s Play
“खेलोगे कूदोगे तो बनोगे नवाब”, नए जमाने की इस कहावत को छोटे नवाब साहब बचपन से ही मान रहे हैं। वैसे भी अगले महीने जापान में ओलिम्पिक खेल शुरू होने वाले हैं। यह फोटो एकदम फिट रहेगी।
15. Oral Care
जल्दी ब्रश करना शुरू कर देंगे तो जल्दी हीचॉकलेट का मजा भी ले सकते हैं। इतनी प्यारी स्माइल का ध्यान रखने के लिए दिन में कम से कम दो बार ब्रश करना तो जरूरी है।
16. Baby Pose With Dad
माँ और बच्चे के रिश्ते के प्रेम से सभी वाकिफ होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक पिता और बच्चे की बीच कैसा संबंध होता है? यह तस्वीर बच्चे और पिता के बीच के कुछ हसीन पलों को दर्शाती है।
17. Fruit Theme Baby Photoshoot
गर्मियों के मौसम में एक ऐसी तस्वीर तो आपको जरूर लेनी चाहिए। तरबूज को न सिर्फ सेहत के लिए बल्कि फोटो के लिए भी अच्छा माना जाता है।
18. Airplane Ride Baby Photoshoot
बच्चों की उड़ान के लिए पंख नहीं अब सीधा एयरप्लेन की आवश्यकता है। ये नन्हें उस्ताद चलने से पहले उड़ना सीखने वाले है।
19. Parachute Theme Photoshoot
आसाम से टपके और खजूर में अटके, ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी। लेकिन इस कहावत के विपरीत ये महाशय आसमान से टपके जरूर है लेकिन पैराशूट में अटक गए है।
20. Beach Enjoyment Baby Photoshoot
गोवा वाले बीच पर सूर्य की रोशनी की बीच समुद्र की सैर पर निकले है ये नन्हें शहजादे। अब इन्हें मस्ती करने से कौन रोक सकता है।
प्रातिक्रिया दे