चाहे 80 का दशक को, 90 का या फिर 2021, बॉलीवुड फिल्मों का दबदबा हमारे फैशन पर हमेशा ही दिखा है। ब्लाउज़ डिज़ाइन की बात करें तो हमारी हिरोइनें हमेशा ही नए-नए अंदाज में दिखाई देती हैं। अगर आप भी मेरी तरह ही बॉलीवुड की प्रशंसक है तो आपको हमारा यह बॉलीवुड स्टाइल ब्लाउज़ डिज़ाइन संग्रह जरूर देखना चाहिए। क्योंकि इसमें स्टाइल ऐसा मिलेगा जो आपको दीवाना बना देगा!
1. Long Length Blouse Design
आम ब्लाउज़ की तुलना में इस ब्लाउज़ की लंबाई थोड़ी ज्यादा है। आप इसे साड़ी या फिर लहंगा दोनों पर आजमा सकती हैं।

2. Collar Neck Blouse Design
आलिया का यह ब्लाउज़ डिज़ाइन बहुत ही प्यारा है। रेशमी कपड़े से बना यह ब्लाउज़ आपकी साड़ी से लेकर स्कर्ट तक सभी की शान बढ़ाएगा।

3. High Neck Blouse Design
करीना का यह हाइ नेक स्टाइल ब्लाउज़ आपकी सफ़ेद और काली साड़ी पर खूब जँचेगा।

4. Embroidered Blouse Design
पारंपरिक अंदाज और खास कारीगरी से बना हुआ यह ब्लाउज़ त्यौहारों के लिए एकदम उपयुक्त है।

5. Boat Neck Blouse Design
प्रिंटेड साड़ियों पर इस प्रकार के धारीदार ब्लाउज़ बहुत ही सुंदर दिखाई देते हैं। सफ़ेद और लाल, या फिर सफ़ेद और काले रंग के संगम में यह डिज़ाइन और भी आकर्षक दिखाई देगा।

6. Cotton Embroidered Blouse
इस कॉटन ब्लाउज़ की खासियत है इसकी कट वर्क आस्तीन। हल्के रंग पर की गई कारीगरी ब्लाउज़ को बेहद खास अंदाज दे रही है।

7. Poncho Style Blouse Design
कुछ ब्लाउज़ ऐसे होते हैं जिसे एक बार देखने के बाद आपकी नजर उस पर से बिलकुल भी नहीं हटती। और कुछ ऐसा ही है दीपिका पादुकोण का यह अगला ब्लाउज़ डिज़ाइन।

8. Collar Neck Blouse Design
साड़ी और ब्लाउज़ का यह कॉम्बिनेशन बेहद कमाल है। शर्ट की तरह आपको इस ब्लाउज़ में कॉलर नेक स्टाइल देखने को मिलेगा। विद्या बालन लग भी खूब रही हैं इस शर्ट स्टाइल ब्लाउज़ और साड़ी की जोड़ी में। इस ब्लाउज़ डिजाइन को आप फॉर्मल जगहों पर, जैसे कि दफ्तर में या किसी मीटिंग में भी पहन कर जा सकती हैं। ज्यादा फॉर्मल और एलीगेंट लूक के लिए आप इसी डिजाइन का ब्लाउज़ सफ़ेद या ऑफ-व्हाइट रंग में सिलवा लें।

9. V-Neck Blouse Design
लखनवी अंदाज में पेश-ए-खिदमत है यह वी नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन। इस तरह के वी नेक लाइन ब्लाउज़ पर आप भी आलिया भट्ट की तरह एक भारी-भरकम हार पहनें। चांदी और सोना, दोनों के हार इस तरह के ब्लाउज़ पर अच्छे लगेंगे।

10. High Neck Blouse Design
किसी भी ब्लाउज़ के साथ पारदर्शी फ़ैब्रिक को जोड़कर आप यह ब्लाउज़ बनवा सकती हैं। लेकिन अगर आप काले रंग में यह ब्लाउज़ डिज़ाइन बनवाएंगी तो वह बहुउपयोगी होगा।

11. Jacket Style Blouse Design
प्राची देसाई द्वारा पहने गए इस ब्लाउज़ को बनवाने के लिए आपको चाहिए एक हैवी कढ़ाई वाला ब्लाउज़। इस डिज़ाइन में आपको न सिर्फ आगे की ओर बल्कि पीछे की ओर भी सुंदर डिज़ाइन देखने को मिलेगा।

12. Frill Sleeve Blouse Design
अगर आपके पास दो रंग से बनी हुई साड़ी है और आप चाहती हैं कि आपका ब्लाउज़ भी दो रंगों में बनाया जाए तो आप इस डिज़ाइन को देखें। क्या खूब लग रही हैं शिल्पा इस ब्लाउज़ में।

टिप: क्योंकि यह ब्लाउज़ डिजाइन ऐसा कि कोई भी एक बार आपको इस ब्लाउज़ में देख लेगा, वो इस अंदाज़ को भूल नहीं पाएगा। इसलिए आप इसे कभी-कभार ही पहनिएगा। कुछ दफा पहनने के बाद इसका लूक बदलने का एक आसान तरीका है। आप टेलर मास्टरजी से इसकी गुलाबी स्लीव्स को हटवा कर उसकी जगह हूबहू अंदाज़ में, लेकिन किसी अन्य कलर की स्लीव्स लगवा लें।
13. Diamond Neckline Blouse Design
डिज़ाइनर साड़ियों के लिए ब्लाउज़ डिज़ाइन भी बेहद खास होनी चाहिए। तापसी का या ब्लाउज़ डिज़ाइन बेहद स्टायलिश है। नेट की साड़ी पर आपको इस डिज़ाइन को एक बार आजमाना चाहिए।

14. Ruffle Blouse Design
दिया मिर्जा का यह स्टायलिश अंदाज पाना ज्यादा मुश्किल नहीं है। सिम्पल साड़ी और इस प्रकार का ब्लाउज़ आपको यह रूप आसानी से दे देगा।

15. Bridal Blouse Design
सगाई या शादी के अवसर में ब्लाउज़ डिज़ाइन तो खास होना ही चाहिए। इसलिए आप अपने खास मौके के लिए सोनम का यह ब्लाउज़ डिज़ाइन चुनिए।

प्रातिक्रिया दे