पचास के दशक से लेकर लगभग 80-90 के दशक तक का रेट्रो लूक आजकल फैशन में है। शादी और विभिन्न शुभ अवसर पर इस प्रकार के ब्लाउज़ पहनने का चलन अब बढ़ चुका है।
यदि आप भी आने वाले शुभ अवसर के लिए अपनी साड़ी पर एक ऐसा ही ब्लाउज़ बनवाना चाहती हैं तो आज के हमारे इस संग्रह पर नजर डालिए। अपनी पसंद का डिज़ाइन चुन लीजिए और उसे अपने दर्जी मास्टरजी से सिलवा लें।
1. Red Polka Print Retro Style Blouse
पोलका या बोब्बी प्रिंट में पेश है यह शानदार रेट्रो लूक ब्लाउज़ डिज़ाइन। बंद गले में यह डिज़ाइन बहुत ही खूबसूरत लगता है। इस ब्लाउज़ को पहनने के बाद आप उम्र में कम से कम 2 साल छोटी दिखाई देंगी।

2. Retro Style Red Blouse
बोट कट नेकलाइन पर लाल और पीले रंग का यह संगम सच में बेहद खूबसूरत है। आप इस डिज़ाइन को किसी भी चमकीले कपड़े पर बना सकती हैं।

3. Hand Embroidered Retro Style Blouse
रेशमी साड़ियों पर इस प्रकार के ब्लाउज़ का संयोजन बहुत ही आकर्षक लगेगा। हाथों की कारीगरी के जादू से यह आपके रेट्रो लूक में चार चाँद लगा देगा।

4. V-Neck Retro Look Blouse Design
इस तस्वीर को देखने के बाद जरूर आपको पुरानी फिल्म की याद आ जाएगी। तो क्यों न एक ब्लाउज़ वी नेक स्टाइल में बनवाया जाए।

5. Epic Retro Look Blouse Design
पारदर्शी आस्तीन और लाल रंग का यह कढ़ाई वाला ब्लाउज़ शादी-ब्याह जैसे अवसर के लिए एकदम सटीक विकल्प है।

6. Green Retro Look Blouse
गुब्बारे वाली आस्तीन और वी नेक लाइन का यह ब्लाउज़ शिफॉन साड़ियों पर बहुत जँचने वाला है।

7. Bollywood Style Retro Look Blouse
इस ब्लाउज़ को देखने के बाद मुमताज़, साइरा बानु और ऐसी ही कई नाम आपके दिमाग में आ रहे होंगे। अब बॉलीवुड स्टाइल रेट्रो लूक कौन भूल सकता है। यदि आप भी मेरी तरह हिन्दी फिल्मों की प्रशंसक है तो इस बॉलीवुड स्टाइल रेट्रो ब्लाउज़ को ट्राय कीजिए।

8. Black Red Retro Look Blouse Design
लाल और काले रंग में प्रस्तुत है यह रेट्रो लूक ब्लाउज़ डिज़ाइन। अगर आप अपने लिए एक काले रंग का ब्लाउज़ बनवाना चाह रही हैं तो इस डिज़ाइन को एक बार आवश्यक ट्राय कीजिए।

9. Yellow And Black Retro Style Blouse Design
बोट नेक लाइन वाला यह रेट्रो ब्लाउज़ डिज़ाइन आप हर रंग के ब्लाउज़ के लिए बनवा सकती हैं।

10. Retro Style Blouse For Silk Saree
होने वाली दुल्हनों के लिए यह रेट्रो लूक बहुत काम का है। आपकी रेशमी साड़ी के साथ इसकी जोड़ी खूब जमेगी।

11. Round Neck Retro Style Blouse Design
गोल गले में आप इस तरह ब्लाउज़ बनवाकर रेट्रो स्टाइल अपना सकती हैं। सूती साड़ियों पर यह डिज़ाइन जबरदस्त दिखाई देता है।

12. Retro Style White Blouse With Red Neckline
एक महीने बाद वैशाख का आगमन होने वाला है। और वैशाख महीने की शुरुआत से ही त्यौहारों की बौछार शुरू हो जाती है। त्यौहार वाले दिन पारंपरिक लिबास में सजने के लिए आप इस ब्लाउज़ का प्रयोग कीजिए।

13. Retro Look Shirt Style Blouse Design
पूजा हेगड़े का यह रेट्रो लूक बेहद खास है। शर्ट के अंदाज वाला यह ब्लाउज़ एक रंग की साड़ियों पर बहुत खूबसूरत लगेगा।

14. Red And white Retro Look Blouse
लाल और सफ़ेद रंग में एक और शानदार रेट्रो स्टाइल ब्लाउज़। इस ब्लाउज़ की आस्तीन पर झालर आप अपनी साड़ी के रंग के अनुसार लगवाइएगा।

15. Collar Neck Retro Style Blouse Design
अगर डीप नेक ब्लाउज़ पहनने से आपको कोई परहेज नहीं है तो आप यह रेट्रो स्टाइल ब्लाउज़ आज़माएँ।

प्रातिक्रिया दे