अगर किसी पार्टी में जाना हो और अपने दमकते हुए चेहरे से सबको इम्प्रेस करना हो, तो हमारे लिए फेशियल करवाना एकदम ज़रूरी हो जाता है. लेकिन फेशियल को लेकर अक्सर इस बात का कन्फ्यूजन होता है, कि अगर पार्टी में जाना हो तो उसी दिन फेशियल करवाया जाए या 2-4 दिन पहले. आईये जानते हैं, कि पार्टी/समारोह का हिस्सा बनना हो तो कितनी देर पहले फेशियल करवाना सही रहता है.
अगर आप सुंदर और जवां दिखने के लिए हमेशा पार्टी में जाने से 3-4 घंटे पहले फेशियल करवाती हैं, तो आप बड़ी गलती कर रही हैं. फेशियल के बाद त्वचा संवेदनशील हो जाती है और ऐसे में ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से एलर्जी और इन्फेक्शन का ख़तरा हो सकता है. इसलिए अच्छा ये है, कि आप 2-3 दिन पहले या कम-से-कम पार्टी से एक रात पूर्व फेशियल करवाएं. ज़्यादातर ब्यूटी एक्सपर्ट्स भी आपको यही सलाह देंगे, कि आप अपनी स्किन टाइप के अनुकूल फेशियल पार्टी से एक रात पूर्व ही करा लें.
इससे पार्टी में जाने के समय तक आपकी त्वचा मेकअप के लिए रेडी हो जाती है और आप किसी तरह की एलर्जी के डर के बिना मेकअप कर सकती हैं. फेशियल के बाद त्वचा को स्वभाविक होने में और निखार दिखने में भी 1-2 दिन का समय लग जाता है. फेशियल करवाते वक़्त अगर आप कुछ टिप्स फॉलो करें, तो आपको फेशियल का पूरा फ़ायदा मिलेगा और आपकी त्वचा बहुत ज़्यादा निखर जायेगी.
1. आप शाम को फेशियल करवाएं या फेशियल करवाने के बाद चेहरे को अच्छी तरह से ढँक के ही बाहर निकलें और जितना ज़्यादा हो सके धूप से बचाकर रखें. फेशियल करवाने के बाद कुछ घंटों तक आपकी त्वचा ज़्यादा संवेदनशील अवस्था में होती है. ऐसे में सूरज की किरणों से त्वचा पर बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए त्वचा की सुरक्षा के लिए बेहतर यही है, कि आप धूप से बचें.
2.अगर दिन में ही फेशियल करवाने की मजबूरी है, तो फेशियल के बाद चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से सनस्क्रीन लगाकर ही बाहर निकलें.
3. कई बार हमें पार्टी से पहले फेशियल के अलावा थ्रेडिंग, वैक्सिंग, और ब्लीचिंग भी करवानी होती है.आपके लिए यह बेहद ज़रूरी है, कि आप एक-दो दिन के अंतराल में ये सारे ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाएं. अगर समय बचाने की सोचकर आप सबकुछ एकसाथ करवाती हैं, तो हो सकता है कि एकसाथ इतना सब कराने से आपकी त्वचा पर बुरा असर हो जाए.
4.फेशियल के दौरान कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल आपकी त्वचा पर किया जाता है.आपकी त्वचा पर इन प्रोडक्ट्स का पूरी तरह असर होने के लिए ये ज़रूरी है, कि कई घंटों तक आप अपनी त्वचा पर दूसरी चीज़ों का उपयोग ना करें. फेशियल के बाद हो सकता है, आपको चेहरा रूखा या तैलीय महसूस हो.
अगर आप असहज भी महसूस कर रही हों तो भी आपको 5-6 घंटो तक फेस वाश या साबुन का इस्तेमाल करके मुंह नहीं धोना चाहिए. आप सिर्फ ठन्डे पानी का प्रयोग करके चेहरा धो सकती हैं.
Harmandeep Kaur
Meri combination skin hai… Plz btay k face par glow Lane k liye kon sa facial krvau and kon se products use kru