पालतू कुत्ता रखना एक फ़ायदेमंद लेकिन काफी महंगी चीज़ हो सकती है. क्या आप अपने कुत्ते की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है? कुत्ता पालने से पहले आपको कुछ चीजें जान लेने की ज़रूरत है.
कुत्ता एक बहुत ही ईमानदार जानवर होता है और एक पालतू कुत्ता रखना यह जीवन भर का वायदा होता है. अक्सर पालतू कुत्तों के आपके और आपके परिवार के साथ गहरे बंधन बन जाते हैं. किसी भी कारण कुत्ते को किसी और के पास सौंप देना उसके लिए अत्यंत दर्दनाक हो सकता है. पालतू कुत्तों को आश्रय, भोजन-पानी, देखभाल इसी के साथ काफी सारे प्रेम और लगाव की भी आवश्यकता होती है.
एक कुत्ता पालना आपके बैंक बैलेंस पर भारी पड़ सकता है. एक सर्व साधारण पालतू कुत्ते के लिए उस का खाना, खिलौने, दवाइयां और जानवरों के डॉक्टरों से होने वाला इलाज, पर 1 साल में तकरीबन 50 से 65 हज़ार रुपए खर्च हो सकते हैं. अगर आप अपने लाडले कुत्ते पर इतना खर्च कर सकते हो, तो आप कुत्ता पालने के बारे में सोच सकते हो.
क्या आपका कुत्ता आपके लाइफस्टाइल को सूट करता है? कुत्तों में विभिन्न जातियां होती है. अक्सर लोग ‘मेरे दोस्त के पास भी यही कुत्ता है’ ऐसा सोच कर कुत्ता पालते तो हैं, लेकिन कुछ महीनों बाद उन्हें समझ में आता है, कि यह कुत्ता उनके ज़रूरत के मुताबिक बिल्कुल भी नहीं है. कुछ कुत्ते शिकारी होते हैं, कुछ बच्चों के साथ अच्छा बर्ताव करते हैं और कुछ बहुत ही शर्मीले होते हैं. आपकी ज़रूरत के अनुसार आप किस जाति का कुत्ता लेना चाहते हो यह तय कीजिए.
कुत्ता पालने से पहले आपका घर ‘डॉग फ्रेंडली’ होना ज़रूरी है. कुत्तों के लिए चुइंगम जैसी छोटी-सी चीज़ भी जानलेवा हो सकती है. ऐसी और कौन सी चीज़ है, जो उनके लिए ठीक नहीं है, इसकी जानकारी आप जानवरों के डॉक्टर से पा सकते हो. अगर आपका घर डॉग फ्रेंडली है, तो कुत्ता आपके घर में ज़्यादा अच्छी तरह से घुल मिलकर रह सकेगा.
कुत्ता पालने का तय करने के बाद और कुत्ता घर में लाने से पहले उसके लिए लगने वाली अलग-अलग चीज़ है, पहले से खरीद कर रखिए. जैसे कि डॉग्स कॉलर, आयडी कार्ड, खाने पीने के लिए सिरामिक प्लास्टिक या स्टील के बाउल, डॉग बेड, 6 से 7 फीट लंबी रस्सी और खिलौने वगैरा.
इंसान के बच्चे की तरह ही, कुत्ते का पिल्ला भी नए घर में एडजस्ट होने के लिए थोड़ा समय लेता है. अक्सर यह छोटा पिल्ला रात के समय काफी रोता है. ऐसे में उसके लिए आरामदायक बेड, खाना, पानी उसके पास में रखिए और उसे घर में घूमने से रोकने के लिए बेड के आस पास जाली लगा दीजिए. दिन में आप उसे घर में घूमने दीजिए और सारी चीजों सूंघने दीजिए. ऐसा करने से आपका नया कुत्ता घर में अच्छी तरह से एडजस्ट हो जाएगा.
यह सारी बातें ध्यान में रखकर अगर आप कुत्ता पालते हो, तो यह पूरी प्रक्रिया आपके लिए बहुत ही आसान हो जाएगी. क्या आपके पास कुत्ता पालने से पहले देने के लिए कुछ और टिप्स है? हमारे साथ कमेंट्स में ज़रूर शेयर कीजिए.
प्रातिक्रिया दे