क्या आप अपने नवजात शिशु के लिए नाम तलाश रहे हैं? आज हम हिन्दी वर्णमाला के दो अक्षर, र और ऋ से शुरू होने वाले ढेर सारे नए और प्यारे नाम सुझा रहे हैं। (अंग्रेज़ी वर्णमाला के R अक्षर से शुरू होने वाले नाम)। हम लड़कों और लड़कियों, दोनों के लिए कई नाम बताएँगे। शुरुआत करते हैं R से शुरू होने वाले कुछ नाम आपके लाडले राजकुमार के लिए।
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
रेयान
इस नाम का अर्थ होता है प्रसिद्धि या भगवान का आशीर्वाद। जितना सुंदर नाम उतना ही सुंदर अर्थ भी है इसका। यह नाम चुनिये और देखिये फिर कैसे आजीवन आपके पुत्र पर भगवान की छत्रछाया हमेशा बनी रहती है।
रूद्रम
शिवजी का आशीर्वाद चाहते हैं तो यह सुंदर नाम चुनिये। इसका अर्थ होता है भाग्यवान या भगवान शिव से संबंधित। तो फिर क्यों न अपने बेटे का संबंध सीधे भोले भंडारी से जोड़ दिया जाये! है न एक खूबसूरत आइडिया?
रेवान
अर्थ: महत्वाकांक्षी, आत्मनिर्भर
रूद्र
भगवान शिव का नाम। भगवान शिव के नाम से प्रेरित और भी नाम जानने की इच्छा है तो यह लिस्ट देखिये।
रिभव
इस लिस्ट में से एक नाम जो मुझे अत्यंत पसंद आया, वो यह है। इसका अर्थ भी सुंदर है: तीव्रता से चमकती हुई सूर्य की किरण। ईश्वर करे आपका बेटा भी जीवन भर दमकता रहे और उसकी हर इच्छा पूर्ण हो।
रेयांश
विष्णु का अंश, सूर्य के प्रकाश की पहली किरण
रोनित
समृद्धि
रुद्रांश
भगवान शिव का अंश
रूपिन
आकर्षक शरीर वाला
रवीश
सूर्य की किरण
राधेय
महाभारत में कर्ण का दूसरा नाम
रघु
‘रघु’ अयोध्या के राजा जो भगवान राम के पूर्वज थे। आपने वो कहावत तो जरूर सुनी ही होगी – “रघुकुल रीत सदा चली आई,…. “।
राजुल
बुद्धिमान, होशियार
रूद्रेश
भगवान शिव का रूप
रागेश
मधुर गाने वाला
राही
यात्री
रमित
मोह लेने वाला आकर्षक
रश्मिल
रेशमी, कोमल
रौहिश
पन्ना
रवीन
धूप, एक पक्षी
रविज
सूर्य से जन्मा करण का एक नाम
ऋषिक
संत का पुत्र
ऋषित
सर्वोत्तम, सर्वश्रेष्ठ
ऋत्विज
गुरु
ऋत्विक
भगवान शिव, पवित्र जीवन
रेहान
सितारा, राजा
रुहैल
घुमक्कड़ या बंजारा
रवजोत
भगवान सूर्य का मित्र
रूद्रम
रुद्राक्ष
शुभ
रुचित
सुखद, शानदार, उज्ज्वल
रुचिर
सुंदर, सुखद, शानदार
रॉनित
गीत धुन
रितुज
मौसम का विजेता
रिपु
राजा
रवित
सूर्य, अग्नि
रऔर ऋ से लड़कियोंके नाम
लड़कों के हमने ढेर सारे सुंदर नाम देखे। चलिये, अब देखते हैं र और ऋ से शुरू होने वाले लड़कियों के कुछ प्यारे-प्यारे नाम।
रित्री
लड़कियों के लिए यह पहला सुझाव हम सबके निवास स्थान और हम सबकी माँ से प्रेरित है – हमारी धरती माँ से।
इस नाम का अर्थ है पृथ्वी।
रित्रा
अर्थ: सही मार्ग दिखाने वाली। आपकी नन्ही परी स्वयं भी सुमार्ग पर चलेगी और जीवन में जो भी उसके निकट आएगा, उसे भी सुमार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
रप्रिया
है न छोटा सा और बेहद ही प्यारा सा नाम। और क्यों न हो? रपरिया का अर्थ ही होता है ‘सुंदर, खूबसूरत’।
रूपनीत
अच्छे स्वभाव वाली
रूपिका
सुडौल, सोने या चांदी का सिक्का
रूपी
इसे आप पेट नेम या घर के नाम के अनुसार भी चुन सकती हैं। इसका अर्थ है ‘सौंदर्य’।
रूपसी
सुंदर महिला
रूपश्री
सुंदर
रूपशी
सुंदर महिला
रूपाली
सुंदर
रुनझुन
मनभावन संगीतमय ध्वनि
रुक्मा
स्वर्ण ,अद्भुत
रुज़ुता
ईमानदारी
रुज़ुला
देवी लक्ष्मी, शीतल
रुजू
मुलायम
रूहिका
इच्छा
रूही
संगीत की धुन, जो दिल को छू ले, एक फूल
रूद्रप्रिया
देवी पार्वती की प्रिय, देवी दुर्गा
रुद्राणी
देवी पार्वती
रुचिता
भव्य, शानदार
रुचिरा
सुंदर, सुखद
रुचिका
सुंदर दीप्ति, आकर्षक
रूबी
लाल पत्थर, कीमती
रुबीनी
प्यारी
रोशिता
प्रबुद्ध
रोज़ा
अर्थ: गुलाब का फूल। किसी गुलाब के फूल सी सुंदर अपनी बेटी के लिए चुनिये यह सुंदर नाम। फिर देखिये कैसे उसका जीवन सदा एक खूबसूरत फूलों के बाग की तरह हमेशा महकता रहेगा।
रूपिनी
सुंदर
रूनी
उपहार
रोमिला
हार्दिक
रोली
सिंदूर
रोहिता
भगवान ब्रह्मा की बेटी
रोहिणी
अर्थ: एक सितारा
रियंका
सुंदर ,खूबसूरत, प्रतीक
रिंपी
सुंदर,प्यारी
रिजु
मासूम
रीधिमा
प्यार से परिपूर्ण
रिद्धि
अच्छी किस्मत, समृद्धि
रीया
लक्ष्मी
रिया
गायक, नदी
रेवती
एक सितारा, नक्षत्र
रेशू
शुद्ध आत्मा
रेशी
देवी दुर्गा
रेम्या
सुंदर
रीवा
एक नदी, चंचल, एक सितारा
रविता
गठजोड़
रवीना
उज्ज्वल
रवीजा
सूर्य की बेटी , उज्जवल
रश्मिता
रतिमा
प्रसिद्धि
रंभा
मनभावन, एक अप्सरा
रक्षंदा
रजिता
शानदार
राजी
संतुष्ट, खुश
रजनीगंधा
एक फूल
राजम
देवी लक्ष्मी
रैना
सुंदर राजकुमारी
रागिनी
एक राग, संगीत, आकाशीय अप्सरा
राघवी
राघवेंद्र के भगवान
रायमा
सुखी, प्रिय
रिद्यांशी
देवी का अंश
रियांशी
आनंद, सुख
रिदा
संतुष्ट, आज्ञाकारी
रित्वी
वैदिक स्थान, सही मार्गदर्शक
रेहांशी
दिव्य अद्भुत
रियाना
खूबसूरत, संगीत को समर्पित
रुद्री
शक्ति का दूसरा नाम
रुद्रिका
शिव का, समर्पित
रेवा
नदी, सितारा
रायना
रानी
रुतुश्री
वैभवता, ऋतु का आगमन
रुद्राक्षी
शिव की आंख, सत्य
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
रावी
बेहतरीन, खास
रोमिता
स्वयं में रहने वाली, अच्छी
रौनिता
चमक, उज्जवल
रैना
छोटा सा और अत्यंत ही प्यारा सा नाम। इसका अर्थ है: पहर, समय।
रचिता
निर्मित, नया
रुद्रांशी
शिव का अंश, शक्ति
रजिता
प्रबुद्ध, प्रज्वलित
रिद्धि
संपन्नता
रिशा
पुण्य, पवित्र
रोमिला
अभिनंदन, सम्मान
रोहिता
उदय
राधिनी
पूज्यनीय, समृद्ध
रुहिना
मिठास, सुगंध
रमनीत
अच्छा समय, सुंदर
रवनीत
नैतिकता
रूपजोत
सुंदरता, आकर्षक
रकुलप्रीत
ईश्वर की कृपा
ऋषभा
मासूम, अबोध
ऋत्विका
साध्वी, सुंदर
ऋक्षिति
ईश्वर की कृपा
ऋषिका
ऋपांशी
ईश्वर का अंश, शक्ति
ऋषा
हल्की, मुलायम, पंख
ऋद्धिमा
प्यारी, मोती
ऋतुशा
मौसम के अनुसार
ऋषिमा
चंद्र की चमक, शीतलता
ऋतिशा
सच्चाई की देवी, सत्य
ऋष्वी
पवित्र
A से लेकर Z तक, हर अक्षर से ढेर सारे नए और प्यारे नामों की फ्री ई-पुस्तक (नामों की सूची) के लिए हमें व्हाट्सेप्प करें। अपना नाम और EBOOK लिखकर मैसेज करें – 89621 23443 अगर आपका नाम पूजा यादव है तो यह मेसेज भेजें – EBOOK POOJA YADAV
ऋद्वी
प्यारी, हृदय के करीब
कैसे लगे आपको ये र और ऋ से शुरू होने वाले लड़कों और लड़कियों के ये नाम? अपनी प्रतिकृया देकर हमें जरूर बताइएगा कि आपको कौन से नाम सबसे अधिक पसंद आए? आपके जहन में भी कोई नाम हो, तो अवश्य सुझाइएगा दसबस की अन्य पाठिकाओं के लिए।
प्रातिक्रिया दे