कहते है जहाँ ज़्यादा प्यार होता है, वहाँ पर तकरार भी होती है। यह छोटी-छोटी लड़ाईयाँ आपसी प्यार और आपसी समझ को भी बढ़ाती है। लेकिन इन छोटी छोटी लड़ाइयों को छोटा ही रहने दिया जाये तो ही बेहतर है। इन्हें बढ़ाने से आपको ही तकलीफ होगी । तो जितना हो सके लड़ाई जल्द से जल्द ख़त्म कर लें। क्योंकि इससे सामने वाला तो खिन्न रहता ही है, हम भी दिन भर उदास रहते हैं।
इस आर्टिकल में आपको हम यह बताने जा रहे है, कि अगर आपका बॉयफ्रेंड या पति आपसे रूठ गया है, तो उन्हें मनाने के लिए क्या किया जाये। उन्हें कैसे रिझाया जाये?
जहाँ तक लड़कों की बात करें तो उन्हें मनना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं. तो आइये देखते है क्या करें ,क्या नहीं?
1. उन्हें स्पेशल फील करवाये – आपके बॉयफ्रेंड या आपके पति को आपसे अच्छा कोई नहीं जानता है।आप यह अच्छे से जानती है, कि उसे क्या पसंद है क्या नहीं। तो कुछ ऐसा करिये ,जो वह नहीं सोच सकते कि ऐसा सब आप भी कर सकती हैं। उदाहरण के लिए उनके लिए एक कैंडल लाइट डिंनर प्लान करिये, जिसके सारे इंतजाम आपने किए हो।
खाना उनकी पसंद का हो और अगर वह पीने के शौक़ीन हैं, तो उनकी मनपसंद वाइन भी इसमें शामिल की जा सकती है।
2. उनके पसंद के कपड़े पहने। उन्हें जो कलर अच्छा लगता हो, जो स्टाइल पसंद हो उस हिसाब से तैयार होकर जाये। या फिर कोई उनकी पसंदीदा ड्रेस, जो उन्हें आपको पहने देखना बहुत पसंद है,क्योंकि कितना भी रूठे हुए हो जब आपको इस तरह सजा हुआ देखेंगे तो गुस्सा अपने आप गायब हो जायेगा।
3. कई लोग खाने के बहुत शौक़ीन है। अगर आपके पति या बॉयफ्रेंड भी उन्ही में से एक हैं, तो उनके लिए अपने हाथों से खाना बनाकर उन्हें अपने हाथ से खिलाया जाये।
4. उन्हें कुछ ऐसा गिफ्ट करें जिससे उन्हें आपके साथ में बिताए हुए हसीं लम्हो की याद आये जैसे कोई फोटो ।
5. उनके साथ बात करें । उन्हें एहसास दिलवाये कि आप उनसे कितना प्यार करती हैं। जैसे की उनके हाथ में हाथ लेकर बैठें। मीठी मीठी बातें करें।
6. अगर आपको गाड़ी चलाना आती है, तो उन्हें किसी शांत जगह पर लॉन्ग ड्राइव के लिए ले जाएं । कोई ऐसी जगह जहाँ आप अक्सर जाया करते थे, अपना वक़्त गुज़ारने के लिए।
7. अगर आपको आर्ट एंड क्राफ्ट आता है, तो उसका इस्तेमाल कर उनके लिए कुछ भी बनाये । जैसे कोई खूबसूरत सी पेंटिंग जिसमे सॉरी लिखा हुआ हो । या फिर होम मेड सॉरी कार्ड भी बना सकती हैं।
8. उनकी सारी चीजें व्यवस्थित तरीक़े से रखें । ताकि इन सब बातों को लेकर वापस लड़ाई न हो।
प्रातिक्रिया दे