शादी तय होते ही जो चीज ज़ोरशोर से शुरू हो जाती है वह है ‘शॉपिंग’. ऐसे में शादी के ख़ास दिन पर पहनने के लिए भावी दुल्हन के कपड़ों की शॉपिंग सबसे ज़रूरी और सबसे ख़ास हो जाती है. भारत का कोई-सा भी कोना हो, शादी की और दुल्हन के मनभावन परिधान के लिए ख़रीदारी हर जगह एक-जैसे उत्साह से ही की जाती है. ऐसे में आइये हम आपको बताते हैं कि भारत में दुल्हन के परिधानों की ख़रीदारी के लिए सबसे जाने-माने बाज़ार कौन से हैं-
दिल्ली का चांदनी चौक
शादी की शॉपिंग के लिए दिल्ली का चांदनी चौक सबसे बेहतरीन और मुफ़ीद जगह है. यहाँ आपको आपके बजट के अनुसार न केवल खूबसूरत साड़ियाँ और डिज़ाइनर लहंगे मिल जाएंगे बल्कि शादी की पोशाक से जुड़ी हर चीज़ जैसे ज्वेलरी, फुटवियर आदि भी बहुत सही कीमत पर और आसानी से मिल जायेगी. चांदनी चौक की हर गली अपनेआप में ‘गागर में सागर’ की तरह है, जहाँ आप शादी की बढ़िया ख़रीदारी आराम से कर सकते हैं.
सरोजिनी नगर, दिल्ली
दुल्हन के लिए ख़ूबसूरत पोशाक के साथ ही शादी की तमाम शॉपिंग के लिए दिल्ली का सरोजिनी नगर मार्केट भी ख़ासा मशहूर है. यहाँ डिज़ाइनर लहंगे और साड़ियों के साथ ही बेहतरीन फुट वियर, ज्वेलरी, पर्स, बैग आदि भी सही क़ीमत पर ख़रीदे जा सकते हैं. सरोजिनी नगर मार्केट के साथ ही लाजपत नगर, करोल बाग़ और शाहदरा भी दुल्हन के लिए ख़ूबसूरत परिधान ख़रीदने के साथ ही शादी से जुडी तमाम चीज़ों की बढ़िया ख़रीदारी के लिए ख़ासे मशहूर हैं.
जौहरी बाज़ार, जयपुर
राजस्थान में शादी की ख़रीददारी करने के लिए सबसे बेहतरीन जगह जौहरी बाज़ार है, बहुत हद तक इसे दिल्ली का चांदनी चौक भी कहा जा सकता है. हालांकि ख़ास तौर पर यह बाज़ार कई तरह की बेहतरीन ज्वेलरी के लिए मशहूर है, लेकिन यहाँ शादी और दुल्हन के परिधान से जुड़ी हर चीज सही क़ीमत पर मिल जायेगी. जौहरी बाज़ार के साथ ही त्रिपोलिया बाज़ार, लखेरा बाज़ार, सर्राफ़ा बाज़ार में भी शादी से जुडी कई चीजों की बढ़िया ख़रीदारी की जा सकती है.
भुलेश्वर, सीपी टैंक रोड, मुंबई
मुंबई में शादी की बेहतरीन ख़रीदारी के लिए ‘भुलेश्वर’ जाना मत भूलियेगा. जो साड़ियों, लहँगों, ज्वेलरी, बैग्स, फुटवियर आदि, हर श्रेणी में ज़बर्दस्त वैराइटी और सही क़ीमत के लिए ख़ासा मशहूर है. यहाँ ५०० से भी ज़्यादा दुकानें हैं, जहाँ आपको शादी की ख़ूबसूरत ड्रेसेज़ से लेकर शादी से जुड़ी हर चीज़ आसानी से मिल जायेगी. इस मार्केट के अलावा ‘मलाड नटराज’ और ‘म्युनिसिपल मार्केट’ में भी शादी की बढ़िया ख़रीददारी जमकर की जा सकती है.
लॉ गार्डन और तीन दरवाज़ा
अगर शादी के लिए बेहतरीन गुजराती ड्रेसेज़ चाहिए, तो अहमदाबाद के तीन दरवाज़ा और लॉ गार्डन जरूर जाएँ. जहाँ आपको वाज़िब दामों पर बढ़िया और शानदार ड्रेसेज़ के साथ ही बहुत-सी उम्दा चीज़ें भी मिल जायेगीं. शादी की ख़रीदारी करने के साथ ही यहाँ मोलभाव करने के लिए तैयार रहें.
बड़ा बाज़ार, कोलकाता
कोलकाता में दुल्हन के लिए ख़ूबसूरत पोशाक ख़रीदने के लिए बड़ा बाज़ार एक आदर्श जगह है. जहाँ आपको पारम्परिक बंगाली बनारसी साडी से लेकर डिज़ाइनर उत्तर भारतीय लहंगे वाज़िब दाम और कई वैरायटी में मिल जाएंगे. बड़ा बाज़ार केसाथ ही गरियाहाट, न्यू मार्केट , कॉलेज स्ट्रीट, बो बाजार, बागरी मार्केट भी शादी से जुड़ी कई अहम चीज़ों की ख़रीदादरी करने के लिए मशहूर हैं.
हालांकि दुल्हन की सबसे बेहतरीन पोशाकें ख़रीदने के लिए दिल्ली में किसी भी अन्य शहर की तुलना में ज़्यादा अच्छे और बेहतर विकल्प मौजूद हैं. लेकिन इसके साथ ही इन महानगरों में भी शादी की शॉपिंग करने के लिए ये बाज़ार लाजवाब हैं.
प्रातिक्रिया दे