सुंदर व दमकता हुआ चेहरा पाना हर महिला की चाहत होती है, लेकिन इसके लिए ज़रूरी है, कि पहले अपने चेहरे से अनचाहे बालों को अलग किया जाए.
चेहरे से अनचाहे बालों को निकालने के कई तरीकें जैसे- थ्रेडि़ंग, लेज़र ट्रीटमेंट, वैक्सिंग, ब्लीचिंग आदि मौजूद है। इनमें से वैक्सिंग को सबसे आसान तरीका माना जाता है, लेकिन क्या यह चेहरे की कोमल व संवेदनशील त्वचा के लिए सही है, यह जानना बहुत ही आवश्यक है।
वैक्सिंग करने से चेहरे के अनचाहे बालों को पूरी तरह से साफ किया जा सकता है और आप सुंदर, कोमल व ग्लोइंग फेस को पा सकती है। माना जाता है कि बार-बार वैक्सिंग करने से बाल बढ़ने की रफ्तार धीमी हो जाती है, लेकिन याद रहें, यह एक कष्टदायक प्रक्रिया है। चेहरे पर मौजूद बाल त्वचा को हानिकारक किरणों व वातावरण में उपस्थिति अन्य प्रदूषण से बचाते हैं, इसलिए अगर इन्हें पूरी तरह से साफ कर देते है, तो त्वचा को नुकसान पहुँचने का ख़तरा काफी बढ़ जाता है।
जिनके भी चेहरे पर अत्यधिक अनचाहे बाल हो, उनके लिए वैक्सिंग एक अच्छा विकल्प है। वैक्सिंग से बाल सतह से अलग हो जाते है, इसलिए चेहरा काफी चिकना व चमचमाता हुआ दिखता है और इसका असर लंबे समय तक बना रहता है। नियमित अंतराल में वैक्सिंग करने से चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों के निशान मिटने लगते है। अन्य तरीकों की उपेक्षा यह काफी सस्ता पड़ता है ,व परिणाम भी अधिक स्पष्ट मिलते हैं।
पूरे चेहरे की वैक्सिंग से बहुत दर्द होता है, व बाद में लालपन भी आ जाता है। वैक्स में कई प्रकार के कैमिकल्स का प्रयोग होता है, जिससे स्किन इंफेक्शन का ख़तरा काफी ज़्यादा होता है। वैक्सिंग से त्वचा पतली होने लगती है और चेहरे पर ब्लड पैचेस दिखने लग सकते है। अगर त्वचा तैलीय है, तो वैक्सिंग के बाद पिंपल्स व रैशेस की आशंका बढ़ जाती है। यह काफी हद तक संभव है, कि शरीर के दूसरे हिस्सों की तुलना में चेहरे का रंग अलग दिखने लगे। वैक्सिंग के बाद 24 घंटों तक बाहर धूप में नहीं जा सकते है।
इन सब बातों से तो यह सिद्ध होता है कि वैक्सिंग चेहरे के लिए हानिकारक है, मगर कुछ आवश्यक सावधनियां को बरतकर इन समस्याओं को कुछ हद तक कम किया जा सकता है।
• वैक्सिंग करने से पहले कोहनी पर वैक्स लगाकर एलर्जी टेस्ट करना न भूलें ।
• चेहरे पर वैक्स की ज़्यादा मोटी परत लगाने से बचें।
• वैक्सिंग के तुरंत बाद धूप में जाने से त्वचा का रंग सांवला पड़ सकता है, इसलिए कम से कम 24 घंटों तक धूप में न निकलें।
https://dusbus.com/hi/waksing-kis-umr-suru-karna-chahiye/
प्रातिक्रिया दे