इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरिज काफी लोकप्रिय हो रही हैं। इनकी कहानी में कसावट इस कदर होती है कि एक बार जब आप इन्हें देखना शुरू करते हैं तो जब तक आखिरी एपिसोड खत्म नहीं आता, चैन ही नहीं आता। वेब सीरिज की बढ़ती लोकप्रियता के कारण ही बड़े पर्दे के सितारे ही इसमें काफी दिखाई दे रहे हैं। नेटफ्लिक्स, अमेजॉन, हॉट स्टार जैसे प्लेटफॉर्म पर ढेर सारी वेब सीरिज मौजूद हैं लेकिन इनमें से कुछ काफी खास हैं। ‘दसबस’ ऐसी ही कुछ वेब सीरिज को चुन कर लाया है, जिन्हें अगर आपने अब तक नहीं देखा है तो आपको जरूर देखना चाहिए…
1. स्पेशल ऑप्स (डिज्नी प्लस हॉटस्टार, 2020, निर्देशक – नीरज पांडे, शिवम नायर)
अगर आपको थ्रिलर सीरिज पसंद हैं तो आपको इस बेव सीरिज को कतई मिस नहीं करना चाहिए। यह सीरिज लॉकडाउन से ठीक पहले आई थी, इसलिए काफी बड़ी हिट भी रही थी। कहानी की कसावट, रोमांच, एक्शन और सस्पेंस आपको पहले ही एपिसोड से जकड़ लेगा। स्पेशल ऑप्स रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी रॉ के अफसर हिम्मत सिंह(केके मेनन) और उनके दुनिया भर में फैले एजेंट्स की कहानी है, जिनका मिशन है देश में होने वाले हर आतंकवादी हमले के मास्टर माइंड इखलाक खान को पकडऩा, जबकि लोग मानते हैं कि ऐसा कोई शख्स है ही नहीं। इस कहानी में पिछले दो दशकों में हुए सभी आतंकवादी हमलों को एक साथ बुना गया है।
2. द फैमिली मैन (अमेजॉन प्राइम, 2019, निर्देशक – राज निदिमोरु, कृष्णा डीके)
इस सीरिज का तो अब दूसरा सीजन आने वाला है लेकिन अभी तक आपने पहला सीजन नहीं देखा है तो मनोज वाजपेयी की शानदार एक्टिंग के लिए तो इसे देख ही डालिए। एक मध्यमवर्गीय परिवार के मुखिया श्रीकांत तिवारी असल में नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी यानी एनआईए के एक अफसर हैं। उनके दो बच्चे भी हैं। परिवार को उनके इस काम के बारे में पता नहीं है। फैमिली मैन श्रीकांत की पारिवारिक उलझन और उनके काम में फंसे होने कहानी है। इस कहानी में सस्पेंस भी बहुत है, जो आपको काफी पसंद आने वाला है।
3. पंचायत (अमेजॉन प्राइम, 2020, निर्देशक-दीपक कुमार मिश्रा)
कई बार ऐसा होता है कि हम कोई अच्छी कॉमेडी फिल्म देखना चाहते हैं लेकिन पुरानी हम देख चुके होते हैं और नई हमें पसंद आती नहीं हैं तो आपकी तलाश खत्म हो सकती है वेब सीरिज पंचायत पर। यह सीरिज एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की कहानी है, जिसकी पहली नौकरी लगती है उत्तर प्रदेश के एक दूरदराज के गांव फुलेरा में पंचायत सचिव के रूप में। अपनी कम तनख्वाह और नौकरी से नाखुश अभिषेक त्रिपाठी आईआईएम में एडमिशन लेना चाहता है। अभिषेक की मुख्य भूमिका में जितेंद्र कुमार ने कमाल का काम किया है। साथ में रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, बिस्वपति सरकार जैसे मंझे हुए कलाकार भी हैं।
4. सेक्रेड गेम्स (नेटफ्लिक्स, सीजन 1 – 2018, सीजन 2- 2019, निर्देशक – अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, नीरज घेवान)
नेटफ्लिक्स ने हिंदी दर्शकों पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए पहली बार इसी हिंदी वेब सीरिज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतारा था। यह एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें सैफ अली खान भी पहली बार बड़े पर्दे से निकल कर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए थे। यह सीरिज विक्रम चंद्रा के 2006 के इसी नाम से लिखे गए उपन्यास पर आधारित है। नवाजुद्दीन सिद्दकी को गैंगस्टर गणेश गायतुंडे की भूमिका में काफी पसंद किया गया था। इसका दूसरा सीजन भी हिट रहा था। अब नेटफ्लिक्स इसका तीसरा सीजन लाने वाला है हालांकि सैफ और नवाजुद्दीन इशारा कर चुके हैं कि वे शायद तीसरे सीजन में नहीं होंगे।
5. फोर मोर शॉट्स प्लीज (अमेजॉन प्राइम, सीजन – 2019, सीजन 2-2020, निर्देशक- अनु मेनन, नुपूर अस्थाना)
यह अमेजॉन प्राइम की पहली ऐसी सीरिज है, जिसे महिला निर्देशकों ने निर्देशित किया है और इसमें लीड रोल में भी चार महिला कलाकार ही हैं। सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हरी, बानी जे और मानवी गगरू चार ऐसी महिला पात्र हैं, जिनके साथ अक्सर गलत व्यवहार होता है लेकिन वे टकीला के शॉट्स और अपनी दोस्ती में खुशी ढूंढ ही लेती हैं। हालांकि कुछ दर्शकों को यह सेक्स एंड द सिटी का देसी वर्जन भी लगा था लेकिन इस सीरिज को दर्शकों का प्यार खूब मिला। इसके दोनों सीजन हमेशा टॉप रेटिंग में रहे हैं। अमेजॉन अब इसके तीसरे सीजन की घोषणा भी कर चुका है।
6. मिर्जापुर (अमेजॉन प्राइम, 2018, निर्देशक – करण अंशुमान, गुरमीत सिंह)
ओटीटी पर बेहद पसंद की गई इस सीरिज का दूसरा सीजन आगामी 23 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। पहला सीजन एक एक्शन क्राइम थ्रिलर था, जिसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विक्रांत मैसी, श्वेता त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, रसिका दुग्गल जैसे कलाकारों ने अपनी अदायगी से लोगों को इस सीरिज का दीवाना बना दिया था। इस सीरिज को ज्यादातर हिस्सा मिर्जापुर में फिल्माया गया था, कुछ शूटिंग जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी में भी की गई थी। ड्रग्स, बंदूकों का जबरदस्त इस्तेमाल और कानून की उड़ती धज्जियां इसकी कहानी में लिपटी हुई थीं।
7. बंदिश बैंडिट्स (अमेजॉन प्राइम, 2020, निर्देशक- आनंद तिवारी)
यह अमेजॉन की ताजातरीन सीरिज में से एक है, जिसकी स्ट्रीमिंग बीते अगस्त ही शुरू हुई थी। संगीत और रोमांस से सजी इस सीरिज को काफी पसंद भी किया जा रहा है। यह सीरिज कहानी है शाीय संगीत के छात्र राधे और पॉप सेंसेशन तमन्ना राव की। इन दोनों की संगीत की दुनिया एकदम जुदा है। ये दोनों एक साथ खुद को खोजने की यात्रा पर निकलते हैं। इन दोनों का सोचना है कि क्या दोनों इतने अलग होकर भी साथ-साथ चल सकते हैं। इनकी इस यात्रा में काफी उतार-चढ़ाव आते हैं। ताजा चेहरों ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी के साथ इसमें नसीरुद्दीन शाह, अतुल कुलकर्णी और शीबा चढ्ढा जैसे कलाकार भी हैं।
8. क्रिमिनल जस्टिस (डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सीजन 1- 2019, सीजन 2-2020, निर्देशक-तिग्मांशु धूलिया, विशाल फ्यूरिया)
अगर आपको मर्डर मिस्ट्री पसंद है और आपने क्रिमिनल जस्टिस सीरिज नहीं देखी है तो इसके दोनों सीजन देख डालिए। यह सीरिज पीटर मोफट के उपन्यास क्रिमिनल जस्टिस पर आधारित है, जिसमें पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मैसी, जैकी श्रॉफ, मीता वशिष्ठ जैसे कलाकार हैं। पहले सीजन की कहानी में आदित्य (विक्रांत मैसी) एक कैब ड्राइवर है, जिसकी मुलाकात एक रात सान्या(मधुरिमा रॉय) होती है। वन नाइट स्टैंड के बाद जब आदित्य उठता है तो सान्या का खून हो चुका होता है। आदित्य को पुलिस गिरफ्तार कर लेती है लेकिन वकील माधव मिश्रा(पंकज त्रिपाठी) को यकीन है कि आदित्य खूनी नहीं है। सान्या का खून किसने और क्यों किया, माधव आदित्य को कैसे बचाता है, जैसी चीजें सीरिज में रोचकता बनाए रखती हैं।
9. ब्रीद (अमेजॉन प्राइम, 2018, निर्देशक-मयंक शर्मा)
जब आप किसी से बेइंतहा प्यार करते हैं तो उसे बचाने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। ब्रीद कहानी है एक ऐसे ही पिता की, जिसके बेटे के फेफड़े बेहद कमजोर हैं और उसे केवल ट्रांसप्लांट के जरिए ही बचाया जा सकता है। आर माधवन ने जोश के पिता डैनी के रूप में कमाल की एक्टिंग की है, जो एक के बाद एक ऑर्गन डोनर्स की हत्या करता जाता है, ताकि उसके बच्चे का नंबर जल्दी आ सके। वहीं कबीर सावंत बने हैं अमित साद, जिन्हें कैसे न कैसे डैनी पर शक हो जाता है, उनकी पत्नी रिया भी ऑर्गन डोनर्स की लिस्ट में शामिल है। कबीर को रिया को भी बचाना है। इस सीरिज में एक्शन है, सस्पेंस है और सबसे बढक़र इमोशन है। इसका दूसरा सीजन ब्रीद-इंटू द शैडो के नाम से 2020 में रिलीज हुआ है, जिसमें अभिषेक बच्चन भी हैं।
10. पाताललोक (अमेजॉन प्राइम, 2020, निर्देशक-अविनाश अरुण, प्रोसित रॉय)
तरुण तेजपाल के उपन्यास द स्टोरी ऑफ माय असैसिन्स पर आधारित है, जो एक ऐसे मायूस पुलिस अफसर की कहानी है, जिसे एक दिन बड़ा केस मिल जाता है। सीरिज बताती है कि भारत में स्वर्ग, धरती और पाताल तीनों हैं। लुटियन्स दिल्ली स्वर्ग सी है, वसंत विहार और नोयडा धरती जैसे जबकि पूर्वी दिल्ली का जमना पार इलाका पाताल लोक यानी नरक के समान है। इस सीरिज का क्लाइमेक्स भी पांच पांडवों के स्वर्गारोहण के समय आखिरी में युधिष्ठिर के साथ बचे श्वान की पौराणिक कथा पर आधारित है। सीरिज में जयदीप अहलावत के साथ गुल पनाग, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार हैं। इस सीरिज को देश के 110 शहरों में फिल्माया गया है।
11. इनसाइड एज (अमेजॉन प्राइम, सीजन 1-2017, सीजन 2-2019, निर्देशक -करण अंशुमान, गुरमीत सिंह, आकाश भाटिया)
क्रिकेट में मैच फिक्सिंग की घटनाओं से जहां कई खिलाडिय़ों का कॅरियर डूब गया, वहीं इस खेल की भी खासी बदनामी हुई। इनसाइड एज की कहानी एक काल्पनिक टी-20 क्रिकेट टीम मुंबई मारविक्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका मालिक एक स्पॉट फिक्सिंग सिंडीकेट चलाता है। यह टीम बाकी टीमों के साथ पावरप्ले लीग खेलती है। इसकी स्टार कास्ट में विवेक ओबेरॉय, रिचा चड्ढा, सिद्धांत चतुर्वेदी, अंगद बेदी, सयानी गुप्ता जैसे नाम शामिल हैं। दूसरे सीजन में पावरप्ले लीग के अगले एडिशन की कहानी है। जिसमें मुंबई मारविक्स का सामना उसके सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी हरियाणा हरिकेन्स से होता है।
12. कोटा फैक्टरी (टीवीएफप्ले, यू ट्यूब, 2019, निर्देशक – राघव सुब्बु)
अगर आप अपने स्कूल के दिनों, दोस्ती और प्रवेश परीक्षा देने के डर को एक बार फिर से याद करना चाहते हैं तो कोटा फैक्टरी सीरिज आपके लिए है। कोटा फैक्टरी कहानी है कोटा के कोचिंग इंस्टीट्यूट्स में इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा पास करने के लिए इटारसी से पढऩे आने वाले 16 साल के वैभव की। सीरिज बताती है कि कैसे बच्चे इस ‘रैट रेस’ में फंस कर अवसाद का शिकार हो जाते हैं। यह भारत की पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरिज है। इसकी मुख्य कास्ट में मयूर मोरे, रंजन राज, अलम खान, जितेंद्र कुमार, अहसास चन्ना, रेवथी पिल्लई, ऊर्वी सिंह जैसे ताजा चेहरे शामिल हैं।
प्रातिक्रिया दे