सुंदर, चमकती त्वचा हर स्त्री की चाहत होती है। जब से मानव ने सभ्य जीवन जीना शुरू किया है, स्त्री अपनी सुंदरता को बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीक़े अपनाती आ रही है । इन तरीक़ों में सबसे अहम और प्राचीन तरीक़ा है, विभिन्न प्रकार के पैक और स्क्रब का इस्तेमाल करना। इनकी सहायता से नख-शिख श्रृंगार को सजाया और संवारा जा सकता है। ऐसा ही एक तरीक़ा है, कॉफी का स्क्रब बनाकर उसका उपयोग त्वचा पर करना और उसके सहायता से त्वचा को चिकना, मुलायम और कोमल बनाना।
चमकदार स्किन के लिए कॉफी:
कॉफी की टैग लाइन है , “A lot can happen over a cup of Coffee” । अगर इसी लाइन को हम सुंदरता के दृष्टिकोण से देखें तो कुछ भी गलत नहीं है। क्या आप जानते हैं ,कि एक कप कॉफी न केवल बहुत सारी बीमारियाँ जैसे डिप्रेशन, पार्किंसन , एल्ज़ाइमर , डाइबिटिक और हृदय रोग जैसे घातक बीमारियों से बचा कर रखता है। इसी प्रकार कॉफी एंटी-ऑक्सीडेंट और भरपूर पोषण तत्वों से भरी कॉफी आपकी स्किन को भी चमकदार बनाने में आपका सहयोग करती है। इसके अलावा आँखों के नीचे का भारीपन और सूजन, डैड स्किन की परत को हटाना और स्किन में कसाव लाना भी आपकी प्रिय कॉफी बड़े आराम से कर सकती है। घर में बहुत आसानी से बनाया जाने वाला यह कॉफी का स्क्रब सन-टैन को खत्म करके स्किन को तुरंत चमकदार बना देता है। इसके अलावा स्किन पर होने वाले आयु के प्रभाव को भी यह स्क्रब दूर करता है।
कॉफी फेस स्क्रब:
अगर आपको शाम को अपनी ख़ास डेट पर जाना है और आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं है तो बस तीन चम्मच कॉफी, एक चम्मच शहद और आधा कप दही, आपकी शाम को रंगीन और हसीन बनाने के लिए काफी है। इस कॉफी, शहद और दही का गाढ़ा पेस्ट बना कर चेहरे पर मास्क की तरह लगा लें। आधा सूखने के बाद चेहरे पर पाँच मिनट तक स्क्रब मसाज करें और फिर दस मिनट के लिए छोड़ दें। अब ठंडे पानी से मुंह धो लें। आप अपनी शाम को हसीन बनाने के लिए तैयार हैं। अगर यह पैक हफ्ते में दो बार करेंगी, तो हर कोई आपसे आपकी सुंदरता का राज़ पूछेगा।
कॉफी बॉडी स्क्रब:
अपनी शरीर की स्किन को खिली-खिली रंगत देना चाहतीं हैं तो ,नारियल तेल और कॉफी के बीज आपकी मदद के लिए तैयार हैं। बराबर मात्रा में दोनों चीज़े लेकर मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना लें और अपने शरीर पर लगा लें । पाँच मिनट बाद स्क्रब मसाज करके, गुनगुने पानी से स्नान करके स्किन से डैड स्किन की परत को हटा दें और खिली हुई चमकदार त्वचा की मालकिन बनकर पार्टी की शान बन जाएँ ।
कॉफी फुट स्क्रब:
सिंडरेला जैसे पैर अगर आप चाहतीं हैं,तो एक कप कॉफी में चार चम्मच चीनी और एक-दो बूंद पेपरमिंट तेल लेकर एक पेस्ट बना कर पैरों पर लगा लें। दो मिनट बाद स्क्रब मसाज करके पैरों से सारी डैड स्किन साफ कर दें और हल्के गरम पानी से पैर धो लें। सुंदर और मुलायम पैर पाजेब से सजने के लिए तैयार हैं।
कॉफी के गुणों को देखते हुए अब तो बहुत से सौंदर्य उत्पादकों ने अपने ब्यूटी प्रोडक्टस में कॉफी का प्रयोग करना शुरू कर दिया है। तो बस कॉफी का कप उठाएँ और अगर पीने का मन न हो तो पैक की तरह लगा लें।
प्रातिक्रिया दे