आजकल कई लोगो के हाथ में कछुए की अंगूठी नज़र आ जाती है. कई लोग इसमें रत्न भी लगवाते है. कुछ लोग इसे वास्तु शास्त्र के अनुसार पेहेनते है और कुछ लोग सिर्फ फैशन के लिए. कछुए के डिज़ाइन की अंगूठी हर प्रकार के धातु में मिल जाती है. भारत में कछुए को शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है के जो व्यक्ति इसे धारण करता है उसके पास कभी धन की कमी नहीं होती, भगवान विष्णु की कृपा दृष्टि हमेशा बानी रहती है. हलाकि इससे धन की बरसात नहीं होती, लेकिन आपका धन आपके पास आसानी से आ जाता है, उसमे कोई रुकावट नई होती.
अमेज़न से ख़रीदे
कहते है की कछुए की अंगूठी पेहेनते वक़्त यह ध्यान रखना चाहिए के कछुए का मुँह पेहेन्ने वाले की तरह हो, जिससे की धन उसकी ओर आये. माना जाता है के कछुआ माँ लक्ष्मी का प्रिय होता है. माना जाता है के समुद्र मंथन के वक़्त माँ लक्ष्मी समुद्र में से प्रकट हुई थी, इसलिए कछुआ उन्हें पसंद है. और तो और कहते है के कछुआ भगवान का रूप है. एक और बात ध्यान में रखनी चाहिए के जब भी कछुए की अंगूठी पहने तो इंडेक्स फिंगर में ही पहने. कछुआ निरंतरता, धैर्य, और शांति का प्रतिक माना जाता है. जो भी कछुए की अंगूठी पहनता है उसकी जीवन में शांति, धैर्य, और निरंतरता आती है.
Adarsh kumar
Tajpur Samastipur
Rani Rawat
Muza acha lgy ha aur bja jankare