सुंदर, घने, रेशमी और चमकदार बाल, हर युग में हर नारी का स्वप्न रहे हैं। किसी भी उम्र की महिला हो, हर वो प्रयत्न करना चाहती हैं जिनसे उनके बालों का सौंदर्य कम न हो। लेकिन आधुनिकता और तकनीकी विकास ने मानो नारी की आँखों से यह स्वप्न छिन हो लिया है। बढ़ते हुए प्रदूषण, दिन-प्रतिदिन खाने में पौष्टिकता में कमी और रोज की जिंदगी में तनाव की वृद्धि नारी के इस स्वप्न भंग के कारण रहे हैं। इस कारण सिर की त्वचा पर प्रदूषण का असर हो रहा है और बालों का सौन्दर्य और स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है। बालों का झड़ना, समय से पहले सफ़ेद होना, दोमुंहे होना, रूखे और कमजोर होना आदि आम बात होती जा रही है। तो ऐसे में एक ऐसे दोस्त की जरूरत है जो सिर की हर समस्या को हल करे और केश-सौन्दर्य को बनाए रखने में आपकी मदद करे। आज हम एक ऐसे ही टॉनिक की बात कर रहे हैं, जो एक दोस्त की तरह आपके केशों के सौंदर्य की देखभाल भी करता है और सिर की त्वचा को भी स्वस्थ रखता है।
सैटेनिक स्केल्प टॉनिक: केश सौंदर्य का सहायक
बालों को घना, रेशमी और मुलायम बनाने और सिर की त्वचा को स्वस्थ रखने में सैटेनिक स्केल्प टॉनिक जादू जैसा काम करता है। इस टॉनिक का उपयोग हर प्रकार के बालों के लिए लाभदायक होता है। आपके बाल चाहे रूखे हैं या फिर कमजोर और जल्दी टूटते हों, सैटेनिक स्केल्प टॉनिक इन्हें टूटने से बचाता है और इसके अंदर का मॉश्चराइजर सिर की त्वचा को शुष्क होने से भी रोकता है। इस टॉनिक के प्रयोग से आपके सिर की त्वचा और बाल स्वस्थ, रेशमी और चमकदार बने रहते हैं।
सैटेनिक टॉनिक कैसे काम करता है
आपके सिर की खुहकी को दूर करके बालों की चमक बनये रखने में सैटेनिक स्केल्प टॉनिक का कोई जवाब ही नहीं है। आधुनिकतम और नवीनतम तकनीक का प्रयोग करके बना यह टॉनिक बालों को होने वाले नुकसान से न केवल बचाता है बल्कि हो चुके नुकसान की भी भरपाई करने की शक्ति रखता है। सैटेनिक टॉनिक के निर्माण में स्कैल्प रिवाइटलाइज़िंग कॉम्प्लेक्स पेटेंटिड तकनीक का प्रयोग किया गया है। जिसमें सिर की त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए शिसों का रस, सॉ पाल्मेटों, लीकोसोर्स रूट और ग्रीन रूइबोस का रस को मिलाया गया है जो इसके साथ बालों की वृद्धि करने में भी मददगार सिद्ध होता है। कमजोर, पतले और रूखे बालों को नव संचार करके उनमें नयी शक्ति का संचार करता है। स्केल्प टॉनिक में विशेष प्रकार के मॉश्चराइजर का संयोग सुखी हुई सिर की त्वचा को नरम और मुलायम रखता है और आपके बाल हमेशा नर्म, मुलायम और ताजे बने रहते हैं।
सैटेनिक टॉनिक के इस्तेमाल के लाभ
• स्कैल्प रिवाइटलाइज़िंग कॉम्प्लेक्स पेटेंटिड तकनीक के कारण सिर की त्वचा का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है और बालों में मजबूती आती है और वे मोटे और घने हो जाते हैं। इस टॉनिक की सिर में मालिश करने से सिर की त्वचा में रक्त का संचार तेज हो जाता है और बालों की जड़ों में मजबूती आ जाती है।
• वनस्पति मिश्रण और पोषक तत्वों के कारण सिर की त्वचा में नया संचार होता है और बालों की चमक बढ़ जाती हैं।
सैटेनिक स्केल्प टॉनिक कैसे इस्तेमाल करें
• दिन के किसी भी समय अपने सिर को बिलकुल सूखा या फिर हल्का गीला होने पर बहुत थोड़ी मात्रा, अपने सिर पर सीधे लगा लें।
• अब हल्के हाथों से सिर की मालिश करें।
• इस टॉनिक के इस्तेमाल के बाद सिर को पानी से धोएँ नहीं
• अब अपने बालों की मनचाही स्टाइल बना लें।
• इसको नियमित रूप से अपने सिर पर इस्तेमाल कर लें।
• अगर अच्छे परिणाम चाहतीं हैं तो दिन में दो बार इस टॉनिक का इस्तेमाल कर लें ।
• अगर आपके बात तैलीय प्रकृति के हैं तो हो सकता है की दिन में दो बार इस्तेमाल करने पर बालों में तेल की मात्रा अधिक महसूस हो। ऐसा होने पर इसका इस्तेमाल दिन में एक बार कर दें।
ध्यान देने वाली बातें
“सैटेनिक”, एमवे कंपनी का मशहूर और प्रतिष्ठित ब्रांड है। एमवे कंपनी की पॉलिसी के तहत, इनका कोई भी प्रॉडक्ट सिर्फ एमवे के रजिस्टर्ड डिस्ट्रीब्यूटर्स से ही लिया जा सकता है। आजकल बहुत सारी ऑनलाइन विक्रेता भी इन प्रोडक्टस को बेच रहे हैं। वैधानिक रूप से यह गलत है और कंपनी इन प्रोडक्टस की सत्यता और वैधता की कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है। इसलिए अगर आप विश्वप्रसिद्ध कंपनी के सही और वास्तविक प्रोडक्टस को खरीदना चाहते हैं तो किसी भी एमवे के डिस्ट्रीब्यूटर्स से ही संपर्क करें। एमवे इंडिया कंपनी भी आपकी इस काम में मदद कर सकती है।
प्रातिक्रिया दे