“रीना तुम यह हील्स रख लो, साड़ी पहनोगी जब पहन लेना”, भाभी का यह गिफ्ट रीना को पसंद तो बहुत आया लेकिन उनकी यह बात उसे बिलकुल अच्छी नहीं लगी। छोटी हाइट वालों को अक्सर ऐसी बाते सुनने को मिल ही जाती हैं।
छोटी हाइट होना कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है। हाँ एक उम्र के बाद आप अपनी हाइट को बढ़ा तो नहीं सकती हैं लेकिन उससे होने वाले कुछ नुक़सानों से बचा जा सकता है। खासकर जब कपड़ों के सिलेक्शन की बात हो तब आप कुछ टिप्स को फॉलो कर अपनी हाइट को बढ़ा दिखा सकती हैं। कई बार तो आपकी साड़ी की वजह से ही आपकी हाइट जो वास्तव में ज्यादा कम नहीं होती है वह भी बहुत कम दिखाई देती है।
तो क्या आपकी हाइट औसत ऊंचाई से थोड़ी छोटी है जिसके कारण साड़ी पहनने के बाद आपको वह लूक नहीं मिल पता जो लंबी लड़कियां आसानी से पा लेती हैं। चिंता की कोई बात नहीं है आज हम कुछ ऐसी साड़ियाँ लेकर आए है जो हमने खासकर छोटी हाइट वाली महिलाओं के लिए चुनी हैं।
तो सबसे पहले यह देखते हैं कि जब आपकी हाइट थोड़ी छोटी हो तो साड़ी खरीदते वक़्त आपको किन बातों का ध्यान रखना है:
- हैवी फ़ैब्रिक वाली साड़ी पहनना छोटी हाइट वालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है। लाइट फ़ैब्रिक का चुनाव करें। जैसे कि जोर्जेट, शिफॉन, नेट, आर्ट सिल्क। बनारसी साड़ी आप पर उतनी अच्छी नहीं लगेगी।
- बड़ी बार्डर वाली साड़ियों का चुनाव न करें। ज्यादा बड़ी बार्डर से आपकी हाइट और कम दिखाई देगी। भले ही बड़ी बार्डर वाली साड़ियाँ बहुत सुंदर दिखाई देती है लेकिन यह आपकी हाइट के अनुसार ठीक नहीं रहेगी। यहीं बात प्रिंट के पैटर्न पर भी लागू होती है क्योंकि जितने छोटे प्रिंट आपकी साड़ी में होंगे उतना ही यह आपको लंबी दिखाई देने में मदद करेगा।
- कई लोग कहते हैं कि स्ट्रिप वाली साड़ियाँ पहनने से आप लंबी दिखाई देंगी। लेकिन अगर वह वर्टिकल (खड़ी) स्ट्रिप हो तो ही ऐसा हो सकता है अगर आप होरीज़ोंटल (आड़ी) स्ट्रिप वाली साड़ी का इस्तेमाल करेंगी तो यह आपके लिए बहुत नुकसानदायक होगा। क्योंकि इससे न सिर्फ आपकी हाइट कम दिखाई देगी बल्कि आप मोटी भी लगेंगी। हाल्फ फैशन वाली साड़ियाँ भी कद को बड़ा दिखने में रुकावट पैदा करती हैं, तो हो सके तो इनसे भी थोड़ा बच कर रहिए।
अब कुछ ऐसी साड़ियाँ जो ऊपर दिये हुए बिन्दुओं को ध्यान में रख कर खास छोटी हाइट वाली महिलाओं के लिए चुनी गयी हैं।
1. Red Chiffon Saree
अगर आप थोड़ी सी ज्यादा हैल्थी है और क्यूट दिखाई देती हैं तो यह डार्क कलर साड़ी एक अच्छा ऑप्शन है।

2. Organza Peach Digital Print Saree
स्लिम लड़कियों के लिए लाइट कलर ऑप्शन हमेशा सेफ चॉइस रहती हैं। और यह फ्लोरल प्रिंट तो बहुत ही ज्यादा आकर्षक दिखाई दे रहा है।

3. Black & White Zig Zag Saree
इस साड़ी को सिलैक्ट करने के पीछे दो खास कारण है, पहला इसका वर्टिकल स्ट्रिप और दूसरा इसमें ब्लैक कलर का कॉम्बिनेशन। इस साड़ी को और बेहतरीन लूक देने के लिए आप इसके साथ ब्लैक ब्लाउज़ पहनें।

4. Green Chiffon Saree
ग्रीन और पिंक का एक युनीक कॉम्बिनेशन। इसके छोटे-छोटे कढ़ाई वाले फूल आपको लंबा दिखाई देने में काफी मदद कर सकते हैं। इसको फ़ैन्सी लूक देने के लिए इसके ब्लाउज़ को आप एक अच्छी डिज़ाइन में बनवाएँ।

5. Mustard Yellow Printed saree
इसका फोटो देख कर ही मेरा तो इस साड़ी पर दिल आ गया था। खूबसूरत प्रिंट और लाइट वेट मटेरियल का खूबसूरत संजोग।

6. Navy Blue Saree with Sequins
बहुत सी सेलेब्स को आपने यह साड़ी पहने देखा होगा। पार्टी वियर के लिए यह साड़ी सबसे बेस्ट ऑप्शन है। आपको इसमें और कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे।

7. Gorgeous Black Saree
सिंगल कलर साड़ी ट्रेंड अब वापस आ रहा है। इस खूबसूरत साड़ी में आपको वर्टिकल स्ट्रिप वाला ब्लाउज़ भी मिलेगा। वैसे भी लंबा दिखाई देने के लिए सबसे पहले ब्लैक कलर को ही चुना जाता है।

8. Banglori Cotton Peach Saree
इस साड़ी का सिर्फ कलर ही नहीं बल्कि डिज़ाइन भी बहुत खूबसूरत है। सेम डिज़ाइन में आपको तीन और कलर मिल जाएंगे। मुझे तो इसका व्हाइट और रेड कॉम्बिनेशन बहुत पसंद आया है।

9. Mirror Work Tunic Saree
रेडीमेड स्टाइल में स्टायलिश येलो साड़ी। इस साड़ी का आकर्षण है इसका मिरर वर्क ब्लाउज़। एक अलग अंदाज में अपने आप को सजाने के लिए इस साड़ी को एक बार जरूर ट्राय कीजिए।

10. Maroon Solid Belt Saree
बेल्ट पैटर्न वाली यह साड़ी सुंदर होने के साथ-साथ किफ़ायती भी है। शुभ अवसर पर इसे पहन आप अपने स्टाइल को अगले लेवेल पर ले जाइए।

प्रातिक्रिया दे