क्या आप अपनी या परिवार में किसी और की बालों की ग्रोथ को तेज करना चाहती हैं? बस तो समझ लीजिये, हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने यह विडियो आपके लिए ही बनाया है।
इस विडियो में हबीब साहब एक बेहद आसान घरेलू नुस्खा दिखा रहे हैं। जिसमें आपको बस दो ही सामान चाहिए होंगे, जो ऑलरेडी आपके पास होंगे। एक तो हमें चाहिए नींबू और दूसरा एलोवेरा जेल। एलोवेरा जेल के फ़ायदों के बारे में तो हम वैसे भी आपको कई बार बता चुके हैं। इसलिए अगर आपके नहीं है, तो आप एलोवेरा जेल जरूर खरीद लीजिये।
फिलहाल, चलिये आपको विडियो दिखाते हैं।
विडियो में दिखाया हेयर ग्रोथ का नुस्खा कुछ इस तरह है:
- 3-4 नींबू लीजिये। उनका रस निकाल लीजिये।
- एलो वेरा जेल लीजिये।
- अब दोनों को बराबर मात्रा में एक कटोरी में मिला लीजिये। 1:1 रेसियो में, यानि जितना नींबू का रस, उतना ही एलोवेरा जेल।
- अब दोनों को अच्छे से मिला लीजिये। एक जेल है इसलिए आपको दोनों को अच्छे से मिलाने में थोड़ा समय जरूर लगेगा।
अब इस मिश्रण को आपको अच्छे से लगाना है सर पर, यानि कि बालों की जड़ों पर। बालों में हर जगह अच्छे से लग जाने के बाद 5 मिनट के लिए बालों और सर की करिए हल्की मालिश। फिर 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिये।
15-20 मिनट बाद आप जावेद हबीब के नॉर्मल शैम्पू से बालों को धो लीजिये। 3-4 हफ्तों में आपको बालों की बढ़त में फर्क दिखने लगेगा। आप इस शैम्पू के स्थान पर कोई भी अच्छा सल्फेट और पराबेन जैसे हानिकारक केमिकलों से मुक्त अच्छा शैम्पू प्रयोग कर सकती हैं।
Dahi or badam oil ye week m kitni baar use karna h