बंगाल के सोने के गहने देश में कही और पाए जाने वाले सोने के गहने की तुलना में उपस्तिथि और बनावट में बहुत अलग है। डिज़ाइन और संदर्भ में कोलकाता के आभूषण विशिष्ट रूप से जटिल और ठीक है। कोलकाता में आभूषण डिजाइनिंग के क्षेत्र में काम कर रहे कारीगरों द्वारा इस्तेमाल किए गए ऐसे ढांचे पूरी तरह से देश के बाकी हिस्सों से बिल्कुल विपरीत हैं। इसिलए आज हम लाये है कोलकाता में उपलब्ध गोल्ड एंड डायमंड ईयररिंग के लेटेस्ट ट्रेंड्स और डिजाइंस:
१. पि. सी. चंद्रा जेवेल्लेर्स स्टड इयररिंग्स
यह डायमंड स्टड ईयररिंग 14K रोज़ गोल्ड से बना है और इस पर BIS हॉलमार्क भी है। BIS हॉलमार्क कोई सर्टिफिकेट नहीं है परन्तु ईयररिंग पर उत्कीर्णन लेख है। डेली वियर के लिए यह ईयररिंग बिलकुल सही है और इस पर उत्पादन की वारंटी भी है।
कीमत – ₹4641
यहां से खरीदें
२. पि. सी. चंद्रा जेवेल्लेर्स स्टड इयररिंग्स
गोल्डलाइट्स कलेक्शन का यह स्टड ईयररिंग 14K गोल्ड से बना है। इसकी डिजाइन प्रेट्ज़ेल जैसी है और इसके बीच में एक डायमंड भी लगा है। BIS हॉलमार्क का यह ईयररिंग डेली वियर के लिए उचित है। इस ईयररिंग I लम्बाई और चौड़ाई 10 मिलीमीटर है।
कीमत – ₹3456
यहां से खरीदें
३. सेन्को स्टड ईयररिंग
14K येलो गोल्ड से बने इस एयर्रिग में असली हीरे लगे है। BIS हॉलमार्क के अलावा इस ईयररिंग के हीरे SGL सर्टिफाइड है। ट्रेंडी कलेक्शन का यह ईयररिंग वेलवेट के खूबसूरत डब्बे में आता है और इस पर विक्रेता की वारंटी भी है।
कीमत – ₹10541
यहां से खरीदें
४. सेन्को स्टड ईयररिंग
14K गोल्ड से बने इस चौकोर ईयररिंग पर हीरे और मोती जड़े है। डेली वियर ुर ऑफिस में पहनने के लिए यह इयररिंग्स बिलकुल सही है। ट्रेंडी कलेक्शन का यह ईयररिंग एक वेलवेट के डब्बे में आता है। इस ईयररिंग पर 21% डिस्काउंट है।
कीमत – ₹7539
यहां से खरीदें
५. सेन्को हूप ईयररिंग
14k गोल्ड से बने और हीरो से जड़े यह हूप ईयररिंग है। इन्हे घेरा झुमके या बाली भी कहते है और यह देखने में अंगूठी जैसे दीखते है। 1.4 सेंटीमीटर लम्बे यह ईयररिंग एक वेलवेट के डब्बे में आते है। इस एयर्रिग पर कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है।
कीमत – ₹11287
यहां से खरीदें
६. पि. सी. चंद्र जेवेल्लेर्स स्टड ईयररिंग
यह 14K गोल्ड से बने स्टड इयररिंग्स में पन्ना और हीरे लगे है। यु तो देखने में यह ईयररिंग छोटे लगते है पर बहुत एलिगेंट है। इहने ऑफिस, पार्टी या किसी गेट-टुगेदर में भी पहना जा सकता है। उत्पादन की वारंटी के साथ इस ईयररिंग पर कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है।
कीमत – ₹6678
यहां से खरीदें
७. पि. सी. चंद्र जेवेल्लेर्स स्टड ईयररिंग
14K रोज़ गोल्ड से बना यह एअर्रिंग पतंग के आकार का है और इसके बीच में पन्ना और हीरे जड़े है। BIS हॉलमार्क के साथ-साथ इस एअर्रिंग पर उत्पादन की वारंटी भी है। इस एअर्रिंग के साथ सोने के पेच भी आते है जिससे आपकी त्वचा को कोई हानि नहीं पहुंचेगी।
कीमत – ₹4745
यहां से खरीदें
८. सेन्को स्टड ईयररिंग
14K येल्लो गोल्ड से बने इन बालियों पर हीरे और मोती जड़े है। इन बालियों पर BIS हॉलमार्क, SGL सर्टिफिकेट और विक्रेता की वारंटी भी है। 1.2 सेंटीमीटर लम्बे यह ईयररिंग एक वेलवेट के डब्बे में आते है जिससे अगर आप अपने किसी करीबी को उपहार में भी दे तोह सुन्दर लगता है।
कीमत – ₹12518
यहां से खरीदें
९. सेन्को स्टड ईयररिंग
14K येल्लो गोल्ड से बने इस ईयररिंग पर 24 हीरे और मोती जड़े है।1.4 सेंटीमीटर लम्बे यह बालियान सिर्फ 1.826gram के है। वेलवेट के डब्बे में पैक इन बालियों पर विक्रेता की वारंटी है। कैश ऑन डिलीवरी के साथ-साथ इन पर 25% डिस्काउंट भी है।
कीमत – ₹10996
यहां से खरीदें
➡ दसबस बांग्ला से:
प्रातिक्रिया दे