भारत के बड़े शहरों में आजकल ऑनलाइन शॉपिंग करना तेजी से बढ़ रहा है और ऑनलाइन शॉपिंग बाकी शहरों में भी फ़ैल रहा है. इसीलिए सेल के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग करते समय हर-एक सतर्क ग्राहक ने कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे उनकी शॉपिंग सुरक्षित और ज़्यादा फायदेमंद हो सकती है.
बजट और सूची
शॉपिंग करते समय एक बजट होना काफी ज़रूरी होता है नहीं बजट के बाहर जाकर अक्सर लोग खुद का नुकसान कर लेते हैं. ऐसा ना हो इसीलिए हमेशा शॉपिंग करने से पहले एक बजट तय कर लीजिए और उसी के हिसाब से शॉपिंग कीजिए. अगर मुमकिन हो तो आप जो चीजे है खरीदना चाहते हो उन चीजों की एक सूची बनाइये और हर एक चीज के लिए आप कितना पैसा खर्च करना चाहते हो वह भी लिख दीजिए. ऐसा करने से आप आपका समय और पैसा दोनों बचा पाओगे.
कैशबैक
ई-कॉमर्स वेबसाइट्स अक्सर क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से शॉपिंग पर कैशबैक प्रदान करते हैं. इसलिए अगली बार जब आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो ऐसे कैशबैक ऑफर्स पर ज़रूर ध्यान दें जिनसे आप अपनी खरीददारी पर छूट पा सकते हो. जब किसी वेबसाइट पर कैशबैक का ऑप्शन नहीं दिखाई देता, तब आप अलग-अलग कूपन वेबसाइट पर जाकर कूपन कोड्स के माध्यम से कैशबैक और डिस्काउंट पा सकते हो.
दोस्तों से मदद
आपके दोस्तों में ऐसे कई लोग होंगे जो अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. उन्हें यह पता होता है कि कौन से स्टोर से, कौन-सी चीज, किस कीमत पर खरीदी जानी चाहिए. ऐसे शॉपोहोलिक दोस्त आपको कभी भी निराश नहीं करेंगे. आपके इन दोस्तों को बिल्कुल सही तरीके से पता होता है कि कौन से साइट पर किस प्रकार का डिस्काउंट या ऑफर चल रहे हैं. इसीलिए वह आपका ऑनलाइन शॉपिंग काफी आसान बनाते हैं.
स्टोर और सेलर रिव्यू
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय एक ही चीज कई सारे लोग बिकते हैं. हालांकि जो भी चीज आप खरीदना चाहते हो उसका और शॉप या सेलर का रेटिंग और रिव्यूज ज़रूर चेक कीजिये. चार या पांच स्टार होनेवाले सेलर से अच्छी सेवा मिलती है और फसाए जाने के आसार कम होते है.
साइज और मेज़रमेंट्स
आप जब भी किसी भी चीज की शॉपिंग करो उससे पहले उस चीज को लगने वाली जगह या फिर कपड़ों की शॉपिंग करते समय अपने नाप अच्छी तरह से नाप लीजिए. शॉपिंग करते समय प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन ज़रूर पढ़िए. अगर साइज चार्ट में बताये हुवे साइज में आप का कपडा या चीज ठीक तरह से बैठेगी ऐसे आपको लगता है, तो ही उसे खरीदिये.
कीमत की तुलना
जब अलग-अलग वेबसाइट्स पर एक ही चीज बेची जाती है, तब उस चीज के कीमत की तुलना करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. यह मुमकिन है कि वही चीज एक वेबसाइट पर थोड़े कम दाम में बेची जा रही हो.
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय अगर आप इन सारी चीजों का ख्याल रखते हो तो ऑनलाइन शॉपिंग भी आपके लिए पारंपरिक शॉपिंग के जितना ही आनंददायक और फायदेमंद होगा.
प्रातिक्रिया दे