सिल्क साड़ियाँ सदाबहार होती हैं। लेकिन हमेशा एक ही तरह से पहनती रहेंगी, तब आप भी उस साड़ी से ऊब जाएंगी। क्यों न इस साड़ी को कुछ ऐसे तरीके से पहना जाए जो असाधारण लेकिन बहुचर्चित हो। हम बात कर रहे हैं, कैन-कैन साड़ी स्टाइल की। जो एक सिम्पल सिल्क साड़ी को भी डिज़ाइनर लूक दे सकती है।
कैन-कैन साड़ी स्टाइल एक उभरता हुआ नया फ़ैशन है। जो आपके लूक में एक कैन-कैन लहंगा को जोड़कर आपकी साड़ी को नए अंदाज से ड्रेप करने में मदद करता है। यह आमतौर पर सिल्क साड़ी के साथ ही ट्राय किया जाता है, जिससे आपकी साड़ी को एक अच्छा घेर मिलें। लेकिन यह आप किसी अन्य साड़ी के साथ भी ट्राय कर सकती हैं। क्लासिक साड़ी के साथ एक नूतन लूक की चाहत को इस तरीके से पूरा किया जा सकता हैं। कई लोग अपनी सिल्क साड़ियों को एक बार पहन कर दोबारा इस्तेमाल नहीं करते। लेकिन इस अंदाज में आप इसे कई बार पहन सकती हैं।
अब अगर आप यह सोच रही हैं कि कैन-कैन साड़ी को कैसा पहना जाए तो हम आपकी मदद के लिए तैयार है। इसके लिए आपको जरूरत होगी एक कैन-कैन लहंगा, और सिल्क साड़ी की। सबसे पहले आप लहंगा पहन लें। इसके बाद साड़ी के एक छोर से पकड़ कर उसकी प्लीट्स बना लें। इन प्लीट्स को आपको सेंटर में अटैच न करकें साइड में अटैच करना है। इसके बाद आप अपना पल्लू सेट कर लें।
इस पूरी प्रक्रिया को अच्छे से समझने के लिए आप यह विडियो देख सकती हैं।
पुरानी साड़ी का कायाकल्प करने का एक और रोचक तरीका, देखिये इस विडियो में।
प्रातिक्रिया दे