लगभग हर किसी महिला की अलमारी में एक-दो पुरानी साड़ियाँ जरूर होती हैं। ऐसी साड़ियाँ जो दिखने में अब भी ठीक-ठाक हैं, पर जिन्हें पहन-पहन आप ऊब चुकी हैं। क्यों न इस पुरानी साड़ी को काम में लिया जाये? और काम भी ऐसा कि फ्री में यह पुरानी साड़ी एक नए परिधान में परिवर्तित हो जाएगी!
इस विडियो में देखिये कैसे एक पुरानी साड़ी से चतुराई से एक खूबसूरत नया लहंगा तैयार किया गया है। अगर आप को भी सिलाई आती है, तो विडियो देखिये और अपनी पुरानी साड़ी का आज ही कर दीजिये कायाकल्प।
है न सिम्पल पर बहुत ही काम का आइडिया? अगर आप भी अपनी पुरानी साड़ी से नया लहंगा बनाती हैं, तब हमारे साथ भी अपना अनुभव और कुछ चित्र जरूर साझा करिएगा।
प्रातिक्रिया दे