बच्चों को जन्मदिन के उपहार में उनके पसंद की चीज़ दी जा सकती है. ज़्यादातर बच्चों को चोकलोटस, कोलोरिंग सेट्स, टॉयज, ये सब पसंद आता है. यदि उनकी कोई और पसंद हो तो वो भी उन्हें गिफ्ट किया जा सकती है.
१. चॉकलेट्स
चॉकलेट्स बच्चो को पसंद होती है. तो उन्हें ये बर्थडे पर गिफ्ट की जा सकती है. यह आपको आराम के बाजार में किसी भी बेकरी या जनरल स्टोर पर मिल जाएगी.
२. कॉफ़ी मग
बच्चो को कॉफ़ी मग भी गिफ्ट किया जा सकता है. उन्हें ये ज़रूर बहुत पसंद आएगा. और तो और आजकल कॉफ़ी मग पर आप फोटो भी छपवा सकते है. बर्थडे बॉय या गर्ल की फोटो वाला कॉफ़ी मग बच्चो को बहुत पसंद आता है.
३. आर्ट किट
बच्चो को कलरिंग करने का भी बहुत शौक होता है. तो उन्हें आप कलरिंग सेट भी गिफ्ट कर सकते है.
४. कार सेट
बच्चों को खिलौने बहुत पसंद आते है. एक कार सेट में कर्रेब ६ छोटी छोटी कर होती है जिससे बच्चे खूब खेलते है.
५. नॉवेल सेट
नॉवेल बच्चे खूब पसंद करते है. इनकी रोमांचक कहानियां बच्चो को खूब पसंद आती है और वे बहुत शौक से इसे पढ़ते भी है. बर्थडे पर आप उनकी पसंदीदा नॉवेल गिफ्ट कर सकते है.
६. मेटल मेचानिक्स
इसमें कई सारे मेटल पार्ट्स होते है. इसे साथ साथ में जोड़ कर बोहोत कुछ बनाया जा सकता है. बच्चे इससे खेलना बहुत पसंद करते है.
७. टेडी
टेडी सभी बच्चो को बहुत पसंद आते है. यह बर्थडे गिफ्ट के लिए एक बेहतरीन चॉइस है.
८. वाटर बोतल
वाटर बोतल भी गिफ्ट करने के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन है. ये बच्चो के नहीं, बल्कि बड़ो के लिए भी काम आती है.
९. स्पोर्ट्स इक्विपमेंट
बच्चो को स्पोर्ट्स में इस्तेमाल होने वाली चीज़ें भी गिफ्ट कर सकते है जैसे फुटबॉल, बैडमिंटन रैकेट्स, हॉकी स्टिक्स आदि.
१०. बैग
बच्चो को स्कूल बैग या कोई अन्य बैग भी गिफ्ट किया जा सकता है. ये उनके छोटे छोटे सामान रखने के काम आ सकता है या स्कूल जाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
हलाकि ऊपर बताई गयी सभी चीज़ें आस पास के गिफ्ट स्टोर्स पर या जनरल स्टोर्स पर आसानी से मिल जाती है. यदि दिखाई गयी चीज़ को खरीदना चाहते हों तो साथ में दी गयी लिंक पर क्लिक कर सकते है.
प्रातिक्रिया दे