चन्दन और हल्दी हमारी त्वचा को निखारने के साथ साथ त्वचा एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने में सहायक है। अपने चेहरे को गोरा करने और इससे दाग धब्बों को दूर करने के लिए हम कई केमिकल युक्त क्रीमों का प्रयोग करते है जिनमे मौजूद केमिकल्स चेहरे को नुक्सान पहुंचाते है। चन्दन और हल्दी का लेप पूरी तरह से प्राकृतिक और हर्बल है, इससे चेहरे पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है और हमें मिलता है एक चमकता, दमकता मुखड़ा।
चन्दन और हल्दी का लेप बनाने की विधि
- एक चम्मच चन्दन का पाउडर लें अगर चन्दन का पाउडर उपलब्ध न हो तो चन्दन की लकड़ी को पत्थर पर रगड़ कर प्रयोग में लाया जा सकता है।
- अब इसमें एक चम्मच हल्दी का पाउडर मिला लें और इसमें गुलाबजल डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें। गुलाबजल त्वचा की ताज़गी को बनाये रखने में सहायक है। अगर आप चाहें तो इसकी जगह कच्चा दूध या पानी का प्रयोग भी कर सकते है।
- बनाये हुए इस पैक को ब्रश की सहायता से पुरे चेहरे पर फैला कर लगाएं। गर्दन पर भी इस पैक को लगाएं।
- पैक को सूखने दें। 15 से 20 मिनटों तक इस पैक के सूखने के बाद गुनगुने पानी से अपने चेहरे को अच्छे से धो लें। साफ़ कपड़े से चेहरे को साफ़ करने पर आप फर्क साफ देखेंगे।
- गर्मियों में हफ्ते में दो से तीन बार इस पैक कर प्रयोग से त्वचा ठंडी रहती है और चेहरा चमक जाता है।
हल्दी और चन्दन के पैक के लाभ
- हल्दी और चन्दन एक प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट है जो त्वचा से डेड कोशिकाओं को हटाने का काम करते है जिससे त्वचा का रंग साफ़ होता है और त्वचा से मुहांसे और अन्य दाग धब्बे भी दूर होते है। वहीं चन्दन त्वचा को ठंडा भी बनाये रखता है।
- हल्दी एक अच्छे एंटी फंगस और एंटीबैक्टीरियल एजेंट की तरह काम करती है। हल्दी और चन्दन का लेप त्वचा में किसी भी तरह का संक्रमण नहीं होने देता और संक्रमण से त्वचा को छुटकारा भी दिलाता है ।
- गर्मियों में होने वाली टेनिंग में भी हल्दी और चन्दन का पैक बहुत असरदार है। हल्दी और चन्दन का एंटी एजिंग पैक समय से पहले त्वचा में होने वाली झुर्रियों, लटकी हुई त्वचा और चेहरे पर होने वाली महीन लाइनों को भी दूर करता है।
- रूखी त्वचा न केवल देखने में बुरी लगती है पर इस से कई अन्य समस्याएं भी होती है। रूखी त्वचा को फिर से जानदार, नरम और खिली हुई बनाये रखने में भी चन्दन और हल्दी का लेप सहायक है। यह पैक चेहरे के कालेपन को दूर करने में भी मददगार है।
- चन्दन की तरह हल्दी के औषधीय गुण सदियों से त्वचा को चमकदार बनाने और त्वचा की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता रहा है। चन्दन और हल्दी दोनों के यह अद्भुत गुण जब मिल जाते है तो हमें मिलती है कील मुहांसों और दाग धब्बों रहित आकर्षक त्वचा और चमकता चेहरा।
प्रतिभा
मैं यह पैक रात को लगाती हूँ तो क्या सुबह में फ़ेस वास लगा सकती हूँ क्योंकि यह कहते हैं कि बेसन और हल्दी के साथ फ़ेस वास नहीं लगाना चाहिए
क्या यह रिंकल और एजिंग को रोकेगा