चंदन को सदियों से सौंदर्य को निखारने के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है। चन्दन के एंटीबायोटिक, एंटीसेप्टिक और औषधीय गुण न केवल त्वचा की समस्याओं को दूर करने में असरदार है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी इस के बहुत से फायदे है। आइये जानिए चन्दन में मौजूद कुछ औषधीय गुणों के बारे में विस्तार से।
-
मुहांसों के लिए असरदार
मुहांसे एक बेहद समान्य समस्या है जो किसी भी उम्र में परेशानी का कारण बन सकते हैं। जब गंदगी, बैक्टीरिया या अन्य किन्ही कारणों से त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं तो उनसे मुहांसे पैदा हो सकते हैं। चन्दन के औषधीय गुण न केवल मुहांसे ठीक करने में सहायक है बल्कि इनके प्रयोग से मुहांसों के निशान भी दूर होते हैं।
-
दिमाग के लिए लाभप्रद
चन्दन के टीके को माथे के बीच में लगाने से दिमाग को शांति, ठण्डक और ताज़गी मिलती है जिससे दिमाग संबंधी समस्याएं नहीं होती और एकाग्रता भी बढ़ती है। चन्दन के औषधीय गुण सिरदर्द से भी छुटकारा दिलाते हैं; यही नहीं, चंदन के प्रयोग से माइग्रेन में होने वाले दर्द से भी राहत मिलती है।
-
झुर्रियों के लिए उपयोगी
उम्र के बढ़ने के कारण झुर्रियां होना सामान्य है। चन्दन का लेप त्वचा में समय से पहले झुर्रियां नहीं होने देता और चेहरे की त्वचा में कसाव पैदा करता है।
-
त्वचा का रंग निखारता है
चन्दन त्वचा के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है। बाजार में उपलब्ध क्रीम त्वचा को नुक्सान पहुंचाती है, वहीं चन्दन का फेस पैक चेहरे पर लगाने से त्वचा का रंग निखरता है और त्वचा के दाग धब्बे भी दूर होते हैं। इसके अलावा चन्दन के पाउडर के लेप से टैनिंग भी दूर होती है और त्वचा को ठंडक मिलती है।
-
रूखी त्वचा
रूखी त्वचा के कारण चेहरा बेजान और मुरझाया हुआ लगता है। डेड स्किन के लिए भी चन्दन बहुत लाभदायक है। चन्दन के पाउडर का काले चने के पाउडर और गुलाब जल के साथ पेस्ट बना कर अपने चेहरे पर लगाने से रूखी त्वचा फिर से खिल उठती है।
-
जख्मों को भरता है
चन्दन में कीटाणुनाशक गुण होते है जिससे यह एक बेहतरीन एंटीसेप्टिक भी है। इसके इन गुणों की वजह से चन्दन का प्रयोग छोटे घाव और खरोंच को भरने के लिए भी किया जा सकता है।
-
खुजली
चन्दन के कीटाणुनाशक गुण शरीर के किसी भी हिस्से में होने वाली खुजली और उससे पड़ने वाले लाल निशान को हटाने में भी कारगर है। चन्दन का हल्दी और निम्बू के रस के साथ पेस्ट बना कर खुजली वाली जगह पर लगाने से इस तकलीफ से छुटकारा मिलता है।
इन सब के अलावा चन्दन के औषधीय गुण शरीर से बदबू को दूर करते हैं, दांतों को मजबूत बनाने में लाभदायक है, सूजन को दूर करते हैं व त्वचा को किसी भी तरह के संक्रमण को बचाने में सहायक है। चन्दन को चाहें पाउडर के रूप में प्रयोग करें, चाहें तेल के रूप में या फिर लकड़ी के रूप में, चन्दन के फायदे ज़िंदगी को इसकी खुशबु की तरह भर देतें है।
रूप मंत्रा आयुर्वेदिक फेयरनेस क्रीम: उत्पाद पर सम्पूर्ण जानकारी
प्रातिक्रिया दे