मैंगो हारम यानी मैंगो माला यह पारंपारिक दक्षिण हिंदुस्तानी आभूषण का एक प्रकार है. इसमें आम के आकार के मनके होते हैं इसीलिए इसे मैंगो हारम कहाँ जाता है.
1. मोती हारम
इस नेकलेस में एंटीक टोन है और इसमें पेंडेंट की जगह पर एक बड़ा और दो छोटे मोती लगाए गए हैं. इसमें गले के पास बैठने वाले हिस्से को चैन जैसा पैटर्न है और उसके नीचे आम की तरह मनके है.
वजन: 50 ग्राम
कीमत: 799/-
2. मल्टी कलर नेकलेस
कॉपर में बने इस सुनहरे रंग के हार में एंटीक रूबी स्टोन जड़ाये गए है. इसीलिए यह किसी भी पारंपरिक पोशाक पर सूट करेगा। यह हार गले के पास चोकर की तरह बैठता है और इसके साथ झुमके है.
वजन: 98 ग्राम
कीमत: 3635/-
3. कुंदन हार
30 सेंटीमीटर लंबी इस हार में मोती लगाए हैं और इसमें गले के पास बूंद के आकार के कुंदन है. इसके पेंडेंट में भी मोती है. इसके साथ आने वाले झुमके काफी नाजुक है और उसमें भी लटकन है.
वजन: 128 ग्राम
कीमत: 3726/-
4. गोल्ड प्लेटेड हार
इस गोल्ड प्लेटेड हार में आम की तरह दिखने वाले मनकों के साथ-साथ सुनहरे गोल मनके भी है जो एक चैन से एक दूसरे को जुड़े हुए हैं. इसके पेंडेंट में भी सुंदर पैटर्न बना है और यह नेकलेस शादी जैसे अवसरों पर पहनने के लिए अच्छा है.
वजन: 60 ग्राम
कीमत: 1,900/-
5. ग्रीन हार
इस 1 ग्राम सोने में बने पारंपारिक मैंगो हार में हरा और नीला ऐसे दो रंग उपलब्ध है. इसमें छोटे-छोटे लाल रंग के स्टोन्स पेंडेंट के आजू-बाजू लगाए हैं जिससे इसका कॉन्ट्रास्ट उभर कर आता है और यह आकर्षक दिखता है. आप अगर इसे खरीदना चाहती हो तो यहां पर क्लिक करिए.
वजन: 23.2 ग्राम
कीमत: 1,800/-
6. लक्ष्मी पेंडंट हार
अगर आप का गला ब्रॉड है तो कॉपर में बना यह हार आपको पसंद आएगा इसमें एंटीक रूबी स्टोन जलाए गए हैं और उसके पेंडेंट में मां लक्ष्मी की छवि तराशी गयी है.
वजन: 74 ग्राम
कीमत: 2817/-
7. लेयर्ड हार
अगर आपको बहुत सारी ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं है तो यह हार आप स्टेटमेंट पीस जैसे पहन सकती हो. इसमें गोल्ड मनकों के चार लेयर्स है जिससे आम के आकार के मनके जोड़े गए हैं.
वजन: 206 ग्राम
कीमत: 2,920/-
8. टेम्पल ज्वेलरी हार
इस सेट में मैंगो हारम और टेंपल ज्वेलरी का सुंदर मिलाप दिखाई देता है. इसकी बालियों में झुमके टेंपल ज्वेलरी जैसे है और हार में आम के आकार के मनके है इसीलिए यह दक्षिण भारतीय आभूषणों का एक बहुत ही अच्छा नमूना है.
वजन: 72 ग्राम
कीमत: 2,362/-
9. टू इन वन हार
इस गोल्ड प्लेटेड सेट में एंटीक लाल रंग के कैंप स्टोन है. इसके दोनों बाजुओं पर पेच है जिन्हें खोलकर आप इसे हार के बदले नेकलेस की तरह भी पहन सकती हो. हरे सफेद या पीले रंग के साड़ी पर यह सुंदर दिखेगा।
वजन: 105 ग्राम
कीमत: 4,450/-
10. शाही हार
इस पारंपरिक हार में माणिक और पन्ने जड़ाये गए हैं. यह सुंदर हार किसी भी पोशाक की शान बढ़ाएगा. ही साथ ही में, लोगों का ध्यान भी आकर्षित कर लेगा। इसे खरीदने के लिए यहां पर क्लिक करिए।
वजन: 137.2 ग्राम
कीमत: 9,750/-
प्रातिक्रिया दे