आजकल फैशन के इस नए दौर में महिलाओं में हैंडबैग्स का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। एक अच्छे लुक के लिए रोजमर्रा में इस्तेमाल की जाने वाली चीज़ों में भी समय एवं फैशन के साथ परिवर्तन लाना अनिवार्य है। आमतौर पर हर महिला बाहर जाते समय अपने साथ बैग ले जाना पसंद करती है। आजकल कई तरह के फैशनेबल हैंडबैग्स बाजार में उपलब्ध हैंं। परन्तु महिलाओं के लिए बेस्ट हैंडबैग्स के चुनाव की समस्या बनी रहती है। इसी समस्या को दूर करने के लिए इस आर्टिकल में हम आपको हैंडबैग्स की फेमस ब्रांड्स से अवगत कराएंगे।
लेडीज हैंडबैग्स के बेस्ट ब्रांड्स
1. Christian dior

1946 में पहली बार यह ब्रांड बाजार में लाया गया था। तब से आज तक इसे टॉप ब्रांड्स में गिना जाता है। इस ब्रांड के बैग्स महँगे होते है। परन्तु यह अत्यधिक स्टाइलिश और अच्छी क्वालिटी के होते है।
2. Hermes

यह एक फ्रेंच कम्पनी है, जिसके बैग्स मार्केट में सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले एवं स्टाइलिश बैग्स की गिनती में आते है। यह अच्छी क़्वालिटी के लेदर से बने होते है। यह हर कलर के ड्रेस के हिसाब से खरीदे जा सकते है।
3. Marc Jacobs

यह न्यूयोर्क की कंपनी है। इस ब्रांड के बैग्स बहुत ज्यादा स्टाइलिश एवं फैशनेबल लुक देते है। इनकी देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अत्यधिक बिक्री की जाती है।
4. Kate spade

यह अमेरिकन ब्रांड महिलाओं में अत्यधिक पसंदीदा रही है। सबसे बेस्ट क़्वालिटी का लेदर उपयोग में लाने के कारण इस ब्रांड के बैग्स की कीमत अधिक होती है। इसका स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक इसे अन्य ब्रांड्स से विशिष्ट बनाता है।
5. Lino perros

यह इंडिया की कंपनी है। इस ब्रांड के बैग्स का उपयोग स्वयं के लिए एवं किसी को उपहार स्वरुप दिए जाने में आसानी से किया जा सकता है। अच्छे लेदर एवं बेस्ट क़्वालिटी की चीज़ों से निर्मित होने के कारण इनकी डिमांड बहुत अधिक होती है।
6. Fendi

इस इटैलियन ब्रांड के बैग्स विभिन्न स्टाइल्स एवं डिजाइंस में बाजार में उपलब्ध होते है। “Fendi Selleria” इस ब्रांड का सर्वाधिक प्रसिद्द एवं पसंदीदा बैग रहा है।
7. Caprese

इस इंडियन ब्रांड के बैग्स आसानी से सही दाम पर किसी भी शोरूम या रिटेल शॉप पर उपलब्ध हो जाते है। इसकी श्रेष्ठ क्वालिटी के कारण यह अनेक प्रतिस्पर्धियों के बीच भी बाजार में अपना नाम बनाए हुए है।
8. Hilde palladino

इस ब्रांड के बैग्स की डिमांड मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में होती है। इसमें अनेक गुणवत्ताओं एवं एक्स्ट्रा फीचर्स होने के कारण इसकी बिक्री अन्य ब्रांड्स की अपेक्षा सर्वाधिक रही है।
9. Mouawad

इस ब्रांड का फेमस “night diamond purs” 18 karat सोने से निर्मित है। यह बैग इस कंपनी का सर्वाधिक बिकने वाला एवं लोगों का पसंदीदा बैग रहा है। इस ब्रांड के अन्य बैग भी यूनिक क़्वालिटी वाले एवं एक्सपेंसिव होते है।
10. Prada

यह ब्रांड हमेशा से ही अपनी विशेषताओं के कारण फेमस रही है। इस इटेलियन ब्रांड के बैग्स बहुत ही स्टाइलिश एवं फैंसी लुक देते हैं। प्रत्येक सीजन के हिसाब से इस ब्रांड के बैग्स की नई-नई डिजाइन्स बाजार में उपलब्ध होती रहती है।

इटैलियन ब्रांड अच्छा है।