अक्सर बच्चों के बालों में जूं हो जाती हैं। कई तरह के शेम्पू वगैरह ट्राई करके भी हम इन्हें हटा नहीं पाते हैं। एक बार के लिए जूं हट भी जाती है, तो फिर दोबारा दबे पैर एंट्री मार देती है।
अगर आप भी इस जूं की समस्या से परेशान हैं, तो आपके लिए इस समस्या से निजात पाने का तरीका बता रहे हैं खुद जाने माने बालों के एक्सपर्ट जावेद हबीब। नीचे विडियो को प्ले करिए और सीख लीजिये जावेद से बालों से जूं गायब करने का एकदम रामबाण इलाज। तरीका पसंद आए तो नीम के तेल के फ़ायदों में यह और एक आइटम आज जोड़ लीजिये।
विडियो में बताया तरीका आपको पसंद नहीं आया? देखिये जूं हटाने के कुछ और तरीके । अगर आपने जावेद हबीब का बताया नुस्खा ट्राई किया, तो हमसे जरूर साझा कीजिये अपना अनुभव। इससे दसबस के लाखों और पाठक-पाठिकाओं को भी बेहद लाभ होगा। अगर आपने जूं से छुटकारा पाने का कोई और तरीका सफलतापूर्वक ट्राई किया है, तो वो भी हमें बताना न भूलें।
Ruqaiya Khan
javed habib ji dandruff ka bare me btaye kuch
Jamaal
Aap ka sukriya