ज्यादातर भारतीय महिलाओं का चेहरा गोलाकार (राउंड शेप) होता है। ऐसे में उन्हें अपने चेहरे के मुताबिक सही हेयर स्टाइल को चुनना बहुत ही दुविधाजनक हो जाता है। राउंड शेप चेहरे के लिये ऐसी हेयर स्टाइल को चुनना चाहिये जो चेहरे की लंबाई व चौड़ाई के बीच सही तालमेल बैठा सके। गोलाकार चेहरे पर लॅान्ग व शॅार्ट दोनों तरह के हेयर कट काफी जचते है। गोलाकार चेहरे का एक फायदा ये भी है कि यदि हेयर स्टाइल को हल्का-सा कोण दिया जाये, तो यह चेहरे के संपूर्ण लुक को और भी बेहतर बन देता है। इसीलिये हम यहां पर गोलाकार चेहरे के लिये 10 बेहतरीन हेयर स्टाइल्स लेकर आएं है-
1. फीदर विथ बैंग्स हेयर स्टाइल
यह फीदर कट हेयर स्टाइल अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी के गोलाकार चेहरे को एक परफेक्ट लुक दे रही है। इस स्टाइल में फीदर बैंग्स को एक साईड लेकर पीछे की तरफ सेट किया गया है, जिससे चेहरा कम चौड़ा नजर आ रहा है।
2. फ्रंट फ्रिंज हेयर स्टाइल
इस हेयर स्टाइल में बालों को शोल्डर लेंथ तक रखा जाता है। साथ ही सामने के बालों को शॉर्ट व लेयर्स में सेट किया जाता है। ऐसी हेयर कट स्ट्रैट बालों पर काफी सूट करती है।
3. हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल
यह हेयर स्टाइल बहुत ही सिंपल व सोबर लुक देती है और स्ट्रैट बालों पर खूब जंचती है। इसमें पूरे बालों को लेकर बैंड से हाई पोनी बांधी जाती है। लुक को परफेक्ट करने के लिये सनग्लासेस को भी पहन जा सकता है।
4. टॉप नॉट एंड फ्रिंज हेयर स्टाइल
इस हेयर स्टाइल में फ्रंट से बालों को शॉर्ट लेंथ में रख जाता है, बाकि के बालों को लेकर टॉप नॉट बांधी जाती है। टॅाप नॉट को मनचाहा कलर देकर लुक को और भी शानदार बनाया जा सकता है। साईड में लटों को भी निकाला जाता है।
5. सिंपल ओपन कर्ल्स
यह हेयर स्टाइल लम्बे बालों के लिए आइडियल है। इसमें बालों को कर्ल करके एक साईट में लिया जाता है। साथ ही बीच में से डीप पार्टिशन करके ऑखों को फोकस किया जाता है।
6. साईड ब्रेड हेयर स्टाइल
बालों को साईड में लेकर लूस चोटी बांधना भी गोलाकार चेहरे के लिये एक अच्छा विकल्प होता है। साथ ही लुक को और भी बेहतर बनाने के लिये आगे से साईड पार्टीशन किया जाता है।
7. शोर्ट इंडियन बॉब एंड पफ हेयर स्टाइल
ये ब्लंट कट बॉब स्टाइल गोलाकार चेहरे को स्लिम लुक देता है। इसमें बालों को चिन लेंथ तक रखकर फ्रंट में पफ बनाया जाता है।
8. सिंपल बेक बन हेयर स्टाइल
इस हेयर स्टाइल में पूरे बालों को एक साथ लेकर गोल घुमाते हुये पीछे बन का रूप दिया जाता है। साथ ही साईड से लटों को भी निकाला जाता है।
9. ट्विस्टेड ब्रेड हेयर स्टाइल
इस हेयर स्टाइल में बालों को बीच से दो भागों में बांटा जाता है, और फिर दोनों भागो को अलग-अलग घुमाकर (ट्विस्टेड) कर क्लिप से सेट किया जाता है।
10. हेडबैंड हेयर स्टाइल
इस हेयर स्टाइल में बालों को बीच से पार्टीशन करके फ्रंट में शॅार्ट लेंथ रखा जाता है और दोनों साईड से बालों को आगे रखा जाता है। इसके साथ स्टाईलिश हेयर बैंड को लगाया जाता है।
प्रातिक्रिया दे