खाने में रंग के लिए इस्तेमाल होने वाली हल्दी के त्वचा के लिए अनगिनत फायदे हैं। इसलिए तो भारत में कई जगह विवाह से ठीक पहले हल्दी की रस्म होती है। जिससे होने वाली दुल्हन के मुखड़े का निखार दुगना हो जाए। हम सालों से ही हल्दी का प्रयोग खाने में और त्वचा को निखारने के लिए करते आ रहे हैं। लेकिन आज हम आपको हल्दी प्रयोग करने के कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिससे आपको हल्दी का सर्वश्रेष्ठ लाभ मिल सकें। अलग-अलग जरूरत के अनुसार और आपकी त्वचा के प्रकार के अनुसार आप इन नुस्खों का लाभ ले सकते हैं।
हल्दी, केले का गुदा और शहद को मिला लें। अब इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएँ और कम से कम 30 मिनट तक रहने दें। 30 मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।
नींबू या संतरे के रस में हल्दी पाउडर डालें और उसमें शहद डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर 30 मिनट तक लगाकर रखें। 30 मिनट बाद इस पैक को निकाल दें।
नींबू के रस में हल्दी पाउडर मिलाएँ और इसमें 1 बड़ा चम्मच दही दाल दें। इस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरीके से लगाएँ और इसे आधा घंटा लगा रहने दें। आधा घंटा होने के बाद चेहरे से पैक निकाल लें।
दही और हल्दी पाउडर को मिलकर उसमें टमाटर प्यूरि मिलाए और इसे 25 से 30 मिनट तक के लिए अपने चेहरे और गर्दन पर लगा रहने दें।
2 बड़े चम्मच शहद में 2 बड़े चम्मच शहद मिलाएँ। इस मिश्रण में हल्दी पाउडर मिलाकर इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। इस मिश्रण को लगभग 30 मिनट के लिए रहने दें।
हल्दी पाउडर, संतरे के छिलके का पाउडर, दही और नींबू के रस को किसी बर्तन में डालकर एकसाथ मिला लें। अब चेहरे को अच्छे तरीके से साफ कर इस मिश्रण को लगाएँ। 20 मिनट बाद अपना चेहरा धो लें।
हैवी मिल्क क्रीम में एक चम्मच शहद डालें और इसमें 1 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर मिला दें। अब साफ किए हुए चेहरे पर इस मिश्रण को लगाएँ और 20 मिनट पश्चात अपना चेहरा धो लें।
दूध और हल्दी को मिलकर एक पतला पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे क्लिंज़र की तरह लगाकर 2 से 3 मिनट तक के लिए मसाज करें।
हल्दी पाउडर में टमाटर के रस की कुछ बूंदें और बादाम के तेल की कुछ बूंदें डालकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को आप काले घेरे पर लगाएँ और 10 से 20 मिनट के लिए लगा कर रखें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
I am boy
Mai apne chehare ko gora banana chata hu