Personal Care

नवरात्रि के नौ दिनों के लिए नौ नए हेयर स्टाइल जो भारतीय परिधानों के संग बेहद सुंदर जंचेंगे

गरबा करने जाना हो या फिर पुजा के लिए, नवरात्रि में हम सभी को सजने और सँवरने का शौक होता है। परिधान और जुलरी का सिलेक्शन हो जाने के बाद बारी आती है हेयर स्टाइल की। अब जब कपड़े और गहने लाजवाब हो तो बालों का स्टाइल भी तो आकर्षक होना ही चाहिए। इसलिए आज आपके लिए हम कुछ ऐसे हेयर स्टाइल चुन कर लाए हैं जिसे आप नवरात्रि के नौ दिन ट्राय कर सकती हैं। ये हेयर स्टाइल साड़ी, सूट और लहंगे के संग बनाए जा सकते हैं।

1. Waterfall Hairstyle

कृति सेनन द्वारा की हुई इस हेयर स्टाइल को बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है। आपको अपने बालों एक सिरे से एक चोटी बनाना शुरू करना है और बीच में बालों के दूसरे सिरे से बालों को लेकर उसमें मिक्स करना है। बस इस तरह से पीछे तक जाइए और पीछे की तरफ एक पिन का इस्तेमाल कर बालों को बांध दें।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

2. Rounded Braid And Open Hair

नवरात्रि के दूसरे दिन भी अगर आपको अपने बालों को खुला छोड़ने की चाहत है तो आप इस तरह से डबल चोटी स्टाइल बना सकती हैं। आगे के बालों को इकट्ठा कर घुमाते हुए आपको चोटी बनाना है, अपने छोटे बालों को ऐसे ही छोड़ दें जिसे बाद में कर्ल कर दीजिए। बाकी के बचे हुए बालों को एक साड़ी लाकर खुला ही रहने दें।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

3. Center Partition Hairstyle

तीसरे दिन के लिए आप यह सेंटर पार्टिशन लूक ट्राय करें। इसमें बालों को बीच से मांग निकाल कर बालों को दो भागों में कर लें। अब एक साइड के ठीक बीच से बाल लेकर चोटी बनाना शुरू करें। इस चोटी में दोनों ओर से थोड़े-थोड़े बालों को उठाकर इस चोटी मिला दीजिए। इस तरीके से दूसरे भाग में भी आपको चोटी बनाना है। बाकी बचे हुए बालों को नीचे से कर्ल करना है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

4. Bubble Braid

नवरात्रि के चौथे दिन के लिए आप इस बबल ब्रेड को ट्राय करें। आप इस ब्रेड में कोई सुंदर लेस या फिर हेयर जुलरी भी लगा सकती हैं। बालों को दो हिस्सों में बांटने के बाद आपको बालों की चोटी बनाना है जिसके बाद आपको उस चोटी के बालों को बाहर की ओर थोड़ा खींचना है जिससे वह एकदम फैली हुई दिखाई दें।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

5. Rose Hair Style For Open Hair

बालों में फूल लगाने के प्रथा नई नहीं है, लेकिन बालों से इस तरह फूल बनाने का अंदाज बेहद लाजवाब है। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को अच्छे से सुलझा लें और फिर एक साड़ी से चोटी बनाएँ, दूसरी तरफ के बालों को आपको ट्विस्ट करते हुए पीछे लाना है और फिर गोल घुमाते हुए बॉबी पिन की मदद से इस तरह का गुलाब आकार बनाना है। बॉबी पिन लगा देने के बाद आप इसमें एक यू पिन भी लगा दें जिससे बालों से बना हुआ ये फूल खुल न जाएँ।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

6. Twist Layer Hairstyle

नवरात्रि के छठे दिन के लिए आप इस तरह की सिम्पल लेकिन बहुत ही सुंदर हेयर स्टाइल को ट्राय करिए। इसमें आपको अपने आगे के बालों को थोड़ा घूमते हुए पिन की मदद से लगाते जाना है। अगर आपके बालों में कलर नहीं किया हुआ है तो आप मार्केट में उपलब्ध रंगीन बालों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

7. Two Braids

जाहन्वी कपूर ने जब से से हेयर स्टाइल बनाया है हर लड़की इस तरीके से अपने बालों को सँवारने लगी है। नवरात्रि के शुभ अवसर पर आप भी अपने लिए तरीके की दो चोटियाँ बना सकती हैं। मजेदार बात तो यह है कि आपके उम्र चाहें कुछ भी हो इस हेयर स्टाइल को बनाने के बाद आप कम से कम 5 साल छोटी जरूर नजर आएंगी।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

8. Fish Tail Braid With Open Hairs

सप्तमी के दिन आप इस फिश टेल चोटी को ट्राय कीजिए। लेकिन इस बार आपको अपने पूरे बालों को लेकर नहीं बल्कि सिर्फ आधे बालों में ही यह चोटी बनानी है। इस हेयर स्टाइल के लिए आपको अपने बालों को दो भागों में बांटना है। ऊपर वाले बालों से चोटी बनेगी और नीचे के बाल खुले ही रहने दिए जाए।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

9. Diamond Clip For Braid

नवमी में गरबे के आनंद की कोई सीमा नहीं होती है। गरबा खेलते वक़्त आप अपने बालों से परेशान न हो इसलिए आपको इस तरह की सुपर स्टाइलिश चोटी बनानी है। इस चोटी को बनाने की शुरुआत आप एकदम ऊपर से करें। चोटी के बीच में इस तरह के सुंदर क्लिप लगाकर इस हेयर स्टाइल को कंप्लीट कीजिए।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट
Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago