हालाँकि हमारे मेकअप प्रॉडक्ट्स की एक्सपायरी डेट पर हमें ध्यान देना चाहिए लेकिन अक्सर हम इस बात को नज़रंदाज़ करते हैं और एक्सपायरी के बाद भी मेकअप प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते रहते हैं। यह सरासर ग़लत है। एक्सपायरी डेट निकल जाने के बाद भी कई मेकअप प्रॉडक्ट्स काफ़ी समय तक ठीक रहते हैं, लेकिन कुछ पूरी तरह ख़राब हो जाते हैं और त्वचा को नुक़सान पहुँचाते हैं। इसलिए हमें उन तरीक़ों का पता होना चाहिए जिससे हमें पता चल सके कि हमारा मेकअप एक्सपायर हो गया है।
अगर आपके मेकअप प्रॉडक्ट्स क्रीम या लिक्विड फ़ॉर्म में हैं तो बैक्टीरिया पनपने के कारण इसके ख़राब होने की संभावना ज़्यादा होती है। इसलिए इन प्रॉडक्ट्स की एक्सपायरी डेट याद रखें और एक्सपायर होने के बाद इनका बिल्कुल इस्तेमाल ना करें। वैसे लिक्विड मेकअप हो या सॉलिड, हमेशा बेस्ट बिफ़ोर डेट देखकर ही किसी भी मेकअप प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें।
अगर आप विटामिन सी युक्त किसी मेकअप प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करती हैं तो वह जल्दी एक्सपायर हो सकता है। अगर आप विटामिन सी सिरम का इस्तेमाल करती हैं इसके रंग पर ध्यान दें। यहअक्सर रंगीन या ट्रांसपेरेंट बोतल में ड्रॉपर के साथ मिलता है। यह ट्रांसपेरेंट होता है और इसका कोई रंग नहीं होता। अगर यह पीला दिखने लगे या किसी और रंग का दिखे तो इसका मतलब है कि यह एक्सपायर हो चुका है। ऐसे में अगर अभी एक्सपायरी डेट नहीं भी आई है तो भी यह इस्तेमाल के लायक़ नहीं रह जाता है।
समान्यतः टोनर डेढ़ से दो साल तक चलते हैं लेकिन कई ऐसे भी टोनर होते हैं जिनकी शेल्फ़ लाइफ़ 6 महीने से लेकर 1 साल तक ही होती है। कई बार समय के साथ बोतल का लेबल उखड़ जाता है या धब्बों के कारण एक्सपायरी डेट छिप जाती है। ऐसे में अगर आपको ऐसा लगे कि टोनर के रंग, गंध या गाढ़ापन में बदलाव आने लगा है तो इसका मतलब है कि आपका टोनर एक्सपायर हो गया है और आपको अब नया टोनर ख़रीद लेना चाहिए।
सन प्रोटेक्शन क्रीम ज़्यादा-से-ज़्यादा तीन साल तक ठीक रहती है। इसलिए किसी भी सनस्क्रीन प्रॉडक्ट को तीन साल से ज़्यादा समय तक इस्तेमाल ना करें। अगर आप सनस्क्रीन को ठंडी जगह पर स्टोर नहीं करती हैं तो कई बार उच्च तापमान में रहने के कारण यह एक्सपायरी डेट से पहले भी ख़राब हो जाती है। इसलिए अगर इसके रंग और गंध में अंतर आ जाए तो समझ जाएँ कि इसे फेंककर दूसरी सनस्क्रीन क्रीम ख़रीदने का समय आ चुका है।
सामान्यतया हर लिपस्टिक एक साल तक ठीक ही रहती है। अलग-अलग ब्रांड की लिपस्टिक की शेल्फ़ लाइफ़ भी अलग-अलग होती है। कई बार लिपस्टिक पर एक्सपायरी डेट भी लिखी हुई नहीं होती। ऐसे में इसका इस्तेमाल कब बंद करना है, ये जानना मुश्किल होता है। वैसे ज़्यादातर लिपस्टिक की शेल्फ़ लाइफ़ दो साल से ज़्यादा नहीं होती, इसलिए अगर आपकी लिपस्टिक दो साल से ज़्यादा पुरानी है तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल बंद कर दें। लिप बाम इस्तेमाल के लिए 18 महीने तक ठीक रहता है।
मस्कारा 6 महीने से 1 साल तक ही ठीक रह पाता है। इसके बाद यह सूख जाता है और इस्तेमाल के लायक़ नहीं रह जाता। इसलिए इतने समय के अंदर ही इसका पूरा इस्तेमाल कर लें।
सामान्यतया कंसीलर एक साल के बाद ख़राब हो जाता है। इसलिए एक साल के बाद कंसीलर बदल देना चाहिए।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…