अनेक महिलाएं अमूमन अपने पुरुष साथी से इस बात से खफ़ा नज़र आती हैं, और हरदम रोती बिसुरती रहती हैं, कि वह उन्हें वो प्यार और तवज्जोह नहीं देते, जिसकी कि वह उनकी प्रियतमा होने के नाते हकदार हैं। वे उनसे इस बात पर असंतुष्ट रहती हैं, कि वे उनसे प्रत्यक्ष रूप से अपने प्यार का प्रदर्शन नहीं करते। उनसे बात बात पर ‘आई लव यू’ नहीं बोलते।
यहाँ इस मुद्दे पर हम यह कहना चाहेंगे कि पुरुषों की एक उल्लेखनीय संख्या इन तीन जादूई शब्द द्वारा अपनी लेडी लव के प्रति अपना प्यार जताने में यकीन नहीं करती, वरन अपने सहज, सहृदय एवं मीठे व्यवहार और रवैये से उनके प्रति अपना प्रेम व्यक्त करने में विश्वास करती है।
अमूमन पुरुषों का अपनी लेडी लव के प्रति प्यार का पैमाना कुछ इस तरह विभिन्न कसौटियों पर कसा जा सकता है।
साझा भविष्य की योजनाएं बनाना
आपके हमराह का आपके साथ मिल बैठकर एक साथ एक सुनहरे, उम्मीदों भरे साझे भविष्य की योजनाएं बनाना इस बात का परिचायक है कि वह आपको सच्चा प्यार करता है। ये योजनाएं आपके भावी जीवन, बच्चों की प्लानिंग, उनकी परवरिश, शिक्षा दीक्षा के तौर तरीके, आप दोनों की संभावित जीवन शैली, करियर प्लैनिंग से संबंधित हो सकती हैं।
याद रखें एक इंसान अपने भविष्य की योजनाएं हर किसी को नहीं बताता, मात्र अपने नज़दीकी विश्वासपात्र लोगों से ही साझा करता है। यदि वह ऐसा करता है तो इसका अर्थ है कि वह आप पर बेशर्त भरोसा करता है, और यह तो आप मानेंगी कि ऐतबार का दूसरा नाम प्यार ही तो है।
कदम कदम पर आपकी सहायता करना
अमूमन पुरुष उपहार के रूप में अपनी महबूबा को कोई महंगी चीज़ जैसे घड़ी, गहने, चॉकलेट, फूल, स्पेशल नोट देते हैं, लेकिन इसके विपरीत पुरुषों का एक बड़ा वर्ग अपने पार्टनर के प्रति अपनी कोमल भावनाओं का इज़हार अपनी संकोची प्रवृति अथवा किसी अन्य कारण से रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर अथवा महंगे महंगे तोहफे या गाहे-बगाहे उन्हें डेट पर ले जाने से नहीं कर पाते। इन की अपेक्षा वे उसके प्रति अपनी स्नेहसिक्त भावनाएँ बिना किसी लाग लपेट के उनके कामों में अपनी मदद द्वारा व्यक्त करते हैं। यह आपकी घरेलू कार्यों में सहायता, आपको आपके ऑफिस छोड़ने और लाने की जिम्मेदारी, बच्चों के पालन पोषण एवं उनकी देखभाल में हाथ बंटाने के रूप में हो सकता है ।
तो यदि आपके जीवन में मौजूद पुरुष यह सब करता है, तो निश्चिंत हो जाएं, वह वास्तव में आपसे सच्ची प्रीत करता है, और हर कदम पर पर आपका हाथ बंटा कर आपके जीवन की राह आसान करना चाहता है।
आपसे अपने विचार शेयर करना
यदि आपकी जिंदगी में शामिल पुरुष अपनी सोच, अपनी समस्याएं, अपनी उलझनें आपसे साझा करता है, तो इसका अर्थ है कि वह आपको शिद्दत से चाहता है। वह आप पर विश्वास करता है, और उसे आपकी क्षमताओं पर अटूट विश्वास है कि आप से बात कर उसे अपनी समस्याओं के समाधान का समुचित मार्ग मिलेगा। आपके साथी का रवैया आप दोनों के मध्य आपसी संवाद को बेहतर बनाएगा और आप दोनों के बीच आपसी सूझबूझ और तालमेल को बेहतर बनाते हुए आप दोनों को एक दूसरे के करीब लाएगा ।
आपके साथ क्वालिटी टाइम बिताना
आज के जीवन की आपाधापी भरी व्यस्तता के दौर में यदि आपका साथी आप दोनों के साथ साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने के प्रति सचेत है, तो इसका मतलब है उसके जीवन में आप की बहुत अहमियत है, और वह आपको बेहद चाहता है। यह इस बात का द्योतक है कि वह आपके साथ अपने रिश्ते को सुदृढ़ बनाना चाहता है। आप दोनों का एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम गुजारना आप को एक दूसरे से अच्छी तरह से परिचित कराता है, क्योंकि ऐसे वक्त आप दोनों का ध्यान पूरी तरह से एक दूसरे पर केंद्रित होता है।
आपकी भावनाओं का ख्याल रखना
यदि आपका हमदम हमेशा आपकी फीलिंग की कद्र करता है, आपके परेशान होने पर आप को सुकून भरी तसल्ली देता है और सदैव आपकी समस्याओं का समुचित हल करने को तत्पर रहता है, तो इसका सीधा-साधा मतलब है कि वह आपकी अटूट मोहब्बत की गिरफ्त में है। यह दर्शाता है कि आपकी उदासी और परेशानी उसे भी डिस्टर्ब करती है, और आप उसके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। आपके सुख-दुख उसके लिए मायने रखते हैं।
आपकी पसंद नापसंद का ध्यान रखना
यदि वह आपकी पसंद नापसंद के प्रति सचेत है, इसके मायने हैं कि वह आपको अपने जीवन में बहुत तवज्जोह देता है। यदि वह आपकी सभी जायज फरमाइशें पूरी करने के साथ-साथ आपके बिना कहे बाजार से आपकी मनपसंद चॉकलेट, आइसक्रीम, मिठाई या अन्य कोई चीज ले आता है, आपकी पसंद के अनुरूप बातें करता है, हमेशा आपकी नापसंदगी की बातों से दूरी बना कर रहता है, तो यह उसका आपके प्रति अतीव प्यार की निशानी है।
आपके साथ सच्चाई से पेश आना
यदि आपका पार्टनर आपसे हमेशा सच्चाई से पेश आता है, आपसे कभी किसी बात पर झूठ नहीं बोलता, बात-बात पर झूठे बहाने नहीं बनाता, आपसे किसी किस्म का दुराव-छिपाव नहीं करता, तो यह इस बात का संकेत है कि वह आपसे एक भरोसे भरा ईमानदार रिश्ता रखना चाहता है। याद रखिए, किसी भी संबंध के सफल होने की पहली और अहम शर्त है ईमानदारी एवं सच्चाई। रिश्तों में पारदर्शिता आपके अपने साथी के साथ बंधन को सुदृढ़ आधार देती है और उनमें सहज मधुर अपनत्व का भाव घोलती है।
प्रातिक्रिया दे