Fashion & Lifestyle

लहंगे के ऊपर दुपट्टे को लेने के सात स्टाइलिश नए तरीके

लहंगा सुंदर हो, उसका ब्लाउज़ सुंदर हो, यहाँ तक की उसका दुपट्टा भी सुंदर हो लेकिन अगर उसके दुपट्टे को सही ढंग से ड्रेप नहीं किया गया हो तो आपका पूरा लूक खराब हो सकता है। जब एक दुल्हन लहंगा पहनती है तो उसका दुपट्टा ड्रेप करने के लिए उसके पास मेकअप आर्टिस्ट या कोई पार्लर वाली अवशय ही होती है, इसलिए उसके लहंगे का लूक इतना पर्फेक्ट दिखाई देता है ।

अगर आप भी चाहतीं है कि जब भीआप लहंगा पहने तब आपका अवतार भी एकदम पर्फेक्ट और स्टाइलिश दिखें तो आप लहंगे के ऊपर दुपट्टा लेने के यह स्टाइलिश तरीके अपना सकती है। हो सकता है शुरू में आपको इस तरह दुपट्टा ड्रेप करने में थोड़ी सी मुश्किल हो, लेकिन प्रयास करते रहने से आप इस काम में माहिर हो जाएंगी।

1. Side Pleated Drape

इस स्टाइल में आपको न सिर्फ अपने दुपट्टे के कंधे पर बल्कि नीचे की ओर साड़ी में भी प्लीट्स बनाने होंगे। आपका दुपट्टा पीछे की ओर कम और आगे की तरफ अधिक दिखाई देगा। इसलिए अपने दुपट्टे की लंबाई के अनुसार ही दुपट्टे का कुछ हिस्सा पीछे डालें। सबसे पहले दुपट्टे से ढेर सारी (कम चौड़ाई वाली) प्लीट्स बना लें। जितनी ज्यादा प्लीट्स होंगी उतना अधिक यह लूक बेहतरीन दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Front Saree Style Draping

इस तरह से लहंगा दुपट्टा ड्रेप करने के बाद आपको लहंगे में भी ट्रेडीशनल साड़ी वाला लूक मिल सकता है। अगर आपके ब्लाउज़ का लूक उतना शानदार नहीं है, या फिर आपके दुपट्टे पर दोनों ओर आपको खूबसूरत बॉर्डर दिखाई दे रही है, तो आपको ये दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल जरूर आजमाना चाहिए। लेकिन इस तरह ड्रेपिंग करते वक़्त ये ध्यान रखे कि आपका दुपट्टा नेट या सेमी ट्रांसपेरेंट फ़ैब्रिक से बना हुआ हो, क्योंकि यह सीधा आपके लहंगे के ऊपर होगा। आपके दुपट्टे से आपके लहंगे की कारीगरी छुपनी नहीं चाहिए।

kalkifashion.comपर उपलब्ध

3. Short Pleated Dupatta Draping

जब आपके दुपट्टे का रंग लहंगे से बिलकुल विपरीत हो तब आपको कुछ इस तरह का स्टाइलिश ड्रेपिंग स्टाइल आजमाना चाहिए। इसमें सबसे पहले दुपट्टे से कम चौड़ाई वाली प्लीट्स बना लें, और उसे कंधे पर पिन की मदद से लगा लें। इसके बाद दुपट्टे को आगे से घुमाते हुए पीछे से आगे लेकर आए और कमर के पास आकार पिन की मदद से लगा लें।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Net Dupatta Draping

नेट के दुपट्टे को लहंगे पर इस तरह से ड्रेप करके आप आकर्षक लूक पा सकती हैं। इसमें आपको दुपट्टे को फ्रंट पल्लू ड्रेपिंग स्टाइल की तरह आगे लेकर आना है और कमर के पास पिन की मदद से लगा लेना है। अब पीछे बचे हुए दुपट्टे को भी आपको आगे ही लेकर आना है और लहंगे के ऊपर कमर के पास पिन लगा देना है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Border Work Dupatta Draping

इस ड्रेपिंग स्टाइल को आम फंक्शन से लेकर दुल्हन के स्पेशल लूक तक इस्तेमाल किया जा सकता है। यह स्टाइल बंगाली साड़ी ड्रेपिंग से अधिक प्रेरित है। जिसमें दुपट्टे के दोनों सिरों को जोड़कर कंधे पर पिन लगाई जाती है। फिर आगे की ओर दुपट्टे को फैला कर ब्लाउज़ पर पिन लगा कर उसका फ्रंट डिज़ाइन तैयार किया जाता है। आप चाहें तो पीछे की साइड कमर के पास भी एक पिन लगा सकती हैं, जिससे दुपट्टा एकदम पर्फेक्ट तरीके से ड्रेप हो जाए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Gota Lace Dupatta Draping

जिन लहंगों के संग हेवी बॉर्डर वर्क या फिरगोटा लेस वर्क वाले दुपट्टे होते हैं उन पर आपको यह दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल जरूर आजमाना चाहिए। इसमें आप दुपट्टे को आप सबसे पहले दुपट्टे से प्लीट्स बना लें और उसे अपने कंधे पर रखें, ध्यान रखें कि दुपट्टे का अधिकांश हिस्सा पीछे हो। अब दुपट्टे की प्लीट्स में से सबसे आखिर वाली प्लीट्स को निकालकर दुपट्टे से वी शेप बनाते हुए उसे दूसरे कंधे की तरफ ले जाएँ। आखिए प्लीट को भी फ़ोल्ड कर आप उसे दूसरे कंधे पर पिन की मदद से लगा लें। अब पीछे वाले दुपट्टे के एक कोने को पकड़ कर आगे लाएँ और उसे अपने हाथ पर रख लें। आप चाहें तो हाथ पर दुपट्टा घुमाने के बाद पिन भी लगा सकती हैं, इससे आपको बार-बार दुपट्टा संभालना नहीं पड़ेगा।

यकीन मानिए यह ड्रेपिंग स्टाइल आपको रॉयल लूक देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Opposite Dupatta Draping Style 

इस ड्रेपिंग स्टाइल में आपको दुपट्टा कुछ अलग ढंग से ड्रेप करना है। अपने दुपट्टे के दोनों ओर के विपरीत सिरे को आपस में जोड़ लें, और अपने कंधे पर पिन की मदद से लगा लें। लेकिन यह ध्यान रखें की दुपट्टे को कंधे पर ब्लाउज़ की जहां शुरुआत हो रही है वहाँ लगाएँ, इससे ब्लाउज़ की डिज़ाइन भी दिखाई देगी और आपका दुपट्टा दूसरी ओर ज्यादा झुका हुआ दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

3 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

3 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

3 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

3 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

3 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

3 वर्ष ago