घर और सजावट

इन 7 गलतियों के कारण आपका फ्रिज जल्दी खराब हो सकता है

जो फ्रिज किसी जमाने में लग्जरी आइटम माना जाता था आज वो हम सबकी जरूरत बन चुका है। दूध, फल, सब्जी, बचा हुआ खाना और ना जाने क्या-क्या हम फ्रिज में ही स्टोर करके रखते हैं। गर्मी हो या ठंडी, अगर फ्रिज एक दिन के लिए भी खराब हो जाए तो लोग बेचैन हो जाते हैं। वैसे भी आजकल के फ्रिज तो काफी महंगे आते हैं ऐसे में इसे ठीक कराने पर जेब काफी ढीली हो जाती है। अब सवाल उठता है कि फ्रिज जल्दी-जल्दी खराब होते क्यों हैं?

इसका जवाब गालिब के नाम से मशहूर इस शेर में छिपा है- ताउम्र गालिब ये भूल करता रहा, धूल चेहरे पर थी और मैं आइना साफ करता रहा। इसका मतलब ये है कि रोजमर्रा की जिंदगी में हम कुछ ऐसी गलतियां करते रहते हैं जिसकी वजह से हमारा फ्रिज जल्दी खराब हो जाता है। इसलिए आज इन गलतियों के बारे में जानना आपके लिए बेहद अहम हो जाता है ताकि आप इसे दोहराने से बच सकें।

1. जरूरत से ज्यादा ना भरें फ्रिज

कई लोग फ्रिज में हर वक्त जरूरत से ज्यादा सामान भर देते हैं। ऐसा करने से आपका फ्रिज जल्दी खराब हो सकता है। फ्रिज में हवा का प्रसार ठीक से हो इसके लिए अंदर थोड़ी जगह खाली जरूर रखें।

2. वेंटिलेशन का रखें खयाल

फ्रिज को घर में सेट करते वक्त वेंटिलेशन का खयाल जरूर रखें। वेंटिलेशन अच्छी तरह से होता रहे इसके लिए फ्रिज को दीवार से कम से कम 3-4 इंच दूर ही रखें।

3. गर्म जगह से बचाकर रखें

फ्रिज की सेहत ठीक रहे इसके लिए उसे गर्म जगह से दूर रखना सही रहता है। ध्यान रखें कि फ्रिज तक सूरज की सीधी रोशनी ना पड़े। इसके अलावा इसे चूल्हे, रेडियेटर या फिर ओवन से दूर ही रखें।

4. ज्यादा देर तक खुला ना रखें फ्रिज का दरवाजा

अक्सर लोग फ्रिज से बॉटल निकालकर पानी पीने लग जाते हैं और इस दौरान फ्रिज का दरवाजा खुला ही रहता है। इससे फ्रिज के अंदर की हवा बाहर निकल जाती है और फ्रिज के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। बेहतर है कि फ्रिज का दरवाजा बार-बार ना खोला जाए और ज्यादा देर तक खुला ना रखा जाए।

5. गर्म चीजें ना करें स्टोर

गर्म चीजों को फ्रिज में रखना फ्रिज के खराब होने की सबसे बड़ी वजह बन सकता है। गर्म चीजों को ठंडा करने में फ्रिज अपनी क्षमता का ज्यादा इस्तेमाल करता है जो फ्रिज की सेहत खराब कर सकता है। बेहतर है कि दूध या फिर खाने का कोई दूसरा सामान जब ठंडा हो जाए, तभी फ्रिज में स्टोर करें।

6. नियमित साफ सफाई जरूरी

फ्रिज को नियमित तौर पर साफ करते रहें। कई बार हम फ्रिज में कोई चीज रखकर भूल जाते हैं। इसके अलावा सब्जी या फल का कुछ हिस्सा फ्रिज में काफी दिनों तक नीचे गिरा रह जाता है। ऐसे पदार्थों में फंगस लग जाता है जो पूरे फ्रिज में फैलकर इसको खराब कर सकता है। इसलिए बेहतर है कि जैसे हम खुद को या अपने घर को नियमित तौर पर साफ रखते हैं, वैसे ही अपने फ्रिज को भी साफ सुथरा रखें।

7. फ्रिज की सील ठीक रहनाअहम

फ्रिज की सील हमेशा सही होनी चाहिए यानी उसके दरवाजे पूरी तरह एयर टाइट होकर बंद होने चाहिए। सील सही है इसे जांचने के लिए आप फ्रिज के भीतर कोई लाइट रखें और दरवाजा बंद कर दें। अगर सील सही है तो लाइट बाहर नहीं आएगी। लेकिन लाइट बाहर झलकती है तो तुरंत सील को ठीक करवाएं वरना फ्रिज जल्द ही खराब हो जाएगा।

इन बातों का अगर आप ध्यान रखेंगे तो आपका फ्रिज सालों साल बिना खराब हुए आपका साथ देता रहेगा।

Suman Kumari

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago