आज के दौर में टीवी हर घर की जरूरत बन गई है। घर में कुछ हो ना हो लेकिन टीवी का होना बेहद अहम हो जाता है। आजकल लोग बिना टीवी के दिन की शुरूआत का सोच भी नहीं सकते हैं। अगर टीवी एक भी दिन के लिए बंद हो जाए तो लगता है कि मानो जिंदगी रूक सी गई है। अब जिस सामान की इतनी अहमियत हो तो उसके रख-रखाव का ध्यान भी खास तरीके से रखना चाहिए। टीवी का खराब हो जाना कोई अनोखी बात तो है नहीं लेकिन अगर टीवी जल्दी-जल्दी खराब हो रहा है फिर इसपर ध्यान देने की जरूरत है।
दरअसल हम लोगों को कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए ताकि टीवी लम्बे समय तक खराब होने से बचा रहे।हम आपको 7 ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे, जो आपके टीवी के जल्दी खराब होने की वजह बनता है।
अक्सर जल्दबाजी में हम टीवी को सिर्फ रिमोट से बंद करके छोड़ देते हैं। ऐसा करना टीवी की सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है। सिर्फ रिमोट से टीवी बंद करने पर, टीवी के अंदर पावर सप्लाई चालू रहती है। पावर सप्लाई हमेशा चालू रहने से टीवी के पार्ट्स जल्दी खराब हो जाते हैं जिसका असर आपके टीवी पर पड़ना तय है। इसलिए आप हर बार रिमोट के साथ-साथ प्लग से भी टीवी जरूर बंद करें।
आपका टीवी जिस भी दीवार या जगह पर लगा हो, उस जगह पर किसी भी प्रकार का सीलन नहीं होना चाहिए। अगर दीवार या जगह पर किसी भी प्रकार का सीलन होगा तो टीवी के पार्ट्स जल्दी ही खराब हो जाएंगे। तो इस बात का खास खयाल रखें कि नमी वाली जगह पर किसी भी हाल में टीवी ना लगाएं। हमेशा टीवी साफ और बिना सीलन वाली जगह पर ही लगाएं।
अगर आपके घर का वॉल्टेज कम-ज्यादा होता रहता है तो आप अपने टीवी के लिए अच्छे ब्रांड का स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करें। इससे टीवी में शॉर्ट सर्किट होने के आसार बहुत कम हो जाएंगे और आपका टीवी लम्बे समय तक सुरक्षित रहेगा।
टीवी को खुले और हवादार वातावरण की आवश्यकता होती है। अगर टीवी को ढककर रखेंगे तो टीवी जल्दी गर्म हो जाता है। टीवी के गर्म होने पर इसके पार्ट्स बिगड़ने लगते हैं और फिर टीवी खराब हो जाता है। इसलिए आप कभी भी टीवी को ढककर ना रखें।
आप टीवी के लिए कभी भी मल्टी प्लग का इस्तेमाल ना करें। मल्टी प्लग के इस्तेमाल से टीवी में शॉर्ट सर्किट के आसार बहुत बढ़ जाते हैं। इसलिए टीवी के लिए हमेशा सिंगल प्लग का ही इस्तेमाल करें।
टीवी को हमेशा ही खुली जगह पर लगाना चाहिए। अगर टीवी के आसपास धुंए और भाप की समस्या है तो टीवी का जल्दी खराब होना तय है। धुंआ और भाप टीवी के पार्ट्स तक पहुंचकर पानी की बूंदों में बदल जाते हैं, जिससे टीवी के पार्ट्स जल जाते हैं। नतीजा टीवी के खराब होने की शक्ल में सामने आता है। तो आप अपने टीवी को धुंआ और भाप वाली जगह से दूर ही लगाएं।
टीवी के साथ लगे सेटअप बॉक्स के ऑडिओ-वीडियो केबल को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए। यह केबल सेटअप बॉक्स की गर्मी से जल जाते हैं और इसका सीधा असर टीवी पर पड़ता है। कई बार इस केबल की वजह से टीवी का स्क्रीन पूरी तरह से खराब हो जाती है। इसलिए आप सेटअप बॉक्स के ऑडिओ-वीडियो केबल को बदलते रहें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…