Personal Care

ड्राई और डैमेज बालों के लिए 7 बेस्ट शैम्पू

भागदौड़ भरी लाइफ स्टाइल और प्रदूषण भरे मौसम की वजह से बालों का रूखा, डैमेज और बेजान होना आम समस्या है। हालांकि अगर समस्या है, तो उसका समाधान भी है। लेकिन आवश्यकता इस बात की है, कि बालों की समस्या के हिसाब से ही हम उसकी केयर भी करें। कई बार जानकारी के अभाव में गलत चीजों का इस्तेमाल करके हम परेशानी को और ज्यादा बढ़ावा दे देते हैं।

इसलिए आज हम आपको रूखे, डैमेज और बेजान बालों के लिए 7 सबसे बेस्ट शैम्पू के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको बालों की कई तरह की समस्या से निजात दिलाने में मदद करेगा।

एलो वेदा माइल्ड नरीशिंग शैंपू (Aloe Veda Mild Nourishing Shampoo)

एलोवेरा बेस वाले एलो वेदा माइल्ड नरीशिंग शैंपू हर तरह के स्कैल्प टाइप पर जबरदस्त काम करता है। आपको शायद इस बात की जानकारी हो कि एलोवेरा का जेल किसी केमिकल से होने वाले जलन में भी राहत देने का काम करता है। इस शैंपू में पैंथोनोल और विटामिन ई प्रचुर मात्रा में मौजूद रहते हैं, जो रूखे, बेजान और ड्राई बालों से धूल और डैंड्रफ को आसानी से हटाने में कारगर होता है। यहां तक कि बालों को मुलायम बनाने में भी एलोवेरा काफी फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से आपके बाल चिकने और मुलायम बने रहेंगे। लेकिन एक बात का खास ध्यान रखें कि इस शैंपू का इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार ही करना चाहिए। क्योंकि इसका ज्यादा इस्तेमाल बालों को रूखा बना सकता है।

Garnier Ultra Blends Shampoo, Mythic Olive (गार्नियर अल्ट्रा ब्लेंड्स शैम्पू, माइथिक ओलिव)

ऑलिव ऑयल की खूबियों से भरपूर गार्नियर के शैम्पू ड्राई हेयर को ठीक करने में काफी फायदेमंद होता है। कंपनी के अनुसार ये शैम्पू डल, रफ और फ्रिजी बालों को ठीक करने में कारगर है। इसमें विटामिन E की मात्रा मौजूद रहती है जो बालों को सेहतमंद रखने में काफी मददगार होता है। ये बालों को मॉइश्चराइज करने में काफी कारगर साबित होता है। ये बालों को ब्रेकेज से बचाने के साथ-साथ स्प्लिट एंड को भी खत्म करता है। इस शैंपू को ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

इस शैंपू के बारे में एक जानकारी आपके पास जरूर होनी चाहिए कि हर तरह के बाल वाले लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसका परिणाम आपको एक ही बार में नहीं दिखेगा, बल्कि कुछ दिनों के इस्तेमाल के बाद आपको इसका सकारात्मक परिणाम देखने को अवश्य मिल सकता है।

Wella Professionals Invigo Nutri-Enrich Deep Nourishing Shampoo (वेला प्रोफेशनल इनविगो न्यूट्री-एनरिच डीप पौष्टिक शैम्पू)

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा डैमेज और ड्राई हैं तो वेला प्रोफेशनल इनविगो न्यूट्री-एनरिच डीप पौष्टिक शैम्पू आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें विटामिन E और Goji Berry की खूबियां मौजूद हैं। इसके अलावा भी इसमें और भी कई चीजें मौजूद हैं, जो बालों को कई तरह की समस्या से निजात दिलाने में मददगार होता है। ये शैंपू आपको बाल झड़ने की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है। अगर आप बालों को स्टाइल करती हैं या फिर बालों को कलर करती हैं तो उसके लिए भी ये शैंपू काफी अच्छा होता है। इस शैंपू की सबसे बड़ी समस्या ये है कि ये थोड़ा महंगा होता है, जिसकी वजह से हर कोई इसे अफोर्ड नहीं कर पाता है।

Wow Apple Cider Vinegar Shampoo (वॉव एप्पल साइडर विनेगर शैंपू)

पिछले कुछ समय से वॉव के लगभग सारे प्रोडक्ट पर लोगों का भरोसा बढ़ता जा रहा है। फिर चाहे शैंपू ही क्यों ना हो। कंपनी दावा करती है कि इसमें जो एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल किया जाता है वो 100% प्योर होता है। इसके अलावा इसमें बादाम के तेल का इस्तेमाल भी किया जाता है। ये शैंपू बालों को डिटॉक्सीफाई करने में काफी ज्यादा कारगर होता है। ये शैंपू ड्राई और डैमेज बालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। इसके अलावा इस शैंपू के इस्तेमाल से आप डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं। कुल मिलाकर कहें तो बालों के करीब हर तरह की समस्या के लिए ये शैंपू फायदेमंद है।

Tresemme Botanique Nourish And Replenish Shampoo (ट्रेसेम्मे बॉटनिक नरिश एंड रिप्लेनिश शैम्पू)

ये शैंपू 24 घंटे तक बालों को फ्रिज फ्री रखने का दावा करता है। इसकी वजह से रूखे, बेजान और डैमेज बालों के लिए इसे सबसे अच्छे शैंपू की श्रेणी में रखा जाता है। इसमें कमेलिया ऑयल और जैतून के तेल की खूबियां हैं। ये बालों को पोषण देकर स्वस्थ बनाने का काम करता है। इसके गुणों की बात करें तो इसमें नकली रंग और पैराबेन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसे खासतौर पर भारतीय बालों के लिए बनाया गया है। इसमें चंदन, नारियल, अंजीर और सफेद कस्तूरी के गुण मौजूद हैं। ये कलर हेयर और केमिकल ट्रीटेड हेयर के लिए सुरक्षित होता है।

Biotique Bio Soya Protein Fresh Nourishing Shampoo (बायोटिक बायो सोया प्रोटीन फ्रेश नरिशिंग शैंपू)

बायोटिक का ये शैंपू सल्फेट मुक्त है, जिसकी वजह से ये रुखे, बेजान और डैमेज बालों के लिए काफी फायदेमंद बताया जा सकता है। ये शैंपू बनहल्दी, बादाम के तेल, सोया और राई के तेल की अच्छाई से समृद्ध है। ये बालों की नमी को बनाकर उसे रूखा होने से रोकता है। कंपनी का दावा है कि इसमें किसी प्रकार के हानिकारक रसायनों का इस्तेमाल नहीं किया गया है। ये बालों को पोषण देकर उसे स्वस्थ बनाए रखने में कारगर होता है।

Anveya Hydrate And Nourish Shampoo (अन्वेया हाइड्रेट और नरिश शैंपू)

रूखे, बेजान और डैमेज बालों के लिए ये शैंपू भी बेस्ट साबित हो सकता है। ये बालों और स्कैल्प को बिना नुकसान पहुंचाए प्रदूषण और धूल को साफ करने में कारगर हो सकता है। ये बालों की नमी को बनाए रखने में मददगार होता है। तो वहीं इसमें मौजूद ग्रीन टी के बीज एंटी बैक्टीरियल की तरह काम कर इन्फेक्शन से बचाने में कारगर है। इतना ही नहीं इसमें मौजूद विटामिन ई बालों को झड़ने से रोक सकता है। कहा जाता है कि इसमें किसी प्रकार के हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।

Khusbu Singh

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago