आमतौर पर लाल रंग के निशान उन लोगों के चेहरे पर होते हैं, जो रोजेसिया नाम की स्किन परेशानी से पीड़ित होते हैं। ऐसे लोग जब भी धूप में निकलते हैं या फिर कभी बहुत खुश होने या दुखी होने पर, इनके चेहरे पर लाल रंग के धब्बे उभर आते हैं।
कभी-कभी यह परेशानी उग्र रूप धारण कर लेती और इसके कारण चेहरे पर फुंसियाँ या उनमें खुजली भी होने लगती है। इस परेशानी से बचने का सबसे अच्छा उपाय है कि आप यूवि ए और यूवी बी वाली क्रीम का चेहरे पर इस्तेमाल कर के ही घर से बाहर निकलें। इसके लिए आपको सात सबसे अच्छी क्रीम के बारे में यहाँ आपको बताते हैं:
चेहरे पर पड़ने वाले लाल धब्बों के निशान से छुटकारा पाने के लिए बायो ब्यूटी ब्रांड की ओर से यह क्रीम आपकी समस्या का हल हो सकती है। इस एड्वान्स्ड़ क्रीम में एलियम सेपा बल्ब जिसे सामान्य भाषा में प्याज भी कहते हैं, का रस तो मिला ही है। साथ में विटामिन ई और एलोवेरा रस भी शामिल किया गया है।
इस कारण यह क्रीम आपके चेहरे की स्किन को कुछ ही समय में नरम और बेदाग बना देती है। इस क्रीम को चिकित्सकीय रूप में लाल धब्बों के हटाने लिए भी प्रयोग किया जाता है। किसी कारण से चेहरे पर होने वाली खुजली या स्किन के रंग में परिवर्तन आने पर भी इस क्रीम को लगाने से तुरंत लाभ मिलता है। अमेज़ोन पर यह क्रीम आपको 255/- रु में इस लिंक के माध्यम से मिल सकती है:
मूल्य: Rs. 255/-
अगर आप चेहरे पर होने वाली किसी भी प्रकार की परेशानी से ग्रस्त हैं तो बॉडी लेंगुएज का यह फेस मास्क आपकी हर परेशानी का सर्वश्रेष्ठ इलाज हो सकता है। इस फेस मास्क में बकरी के दूध के साथ गुलाब की पत्तियों, संतरे का रस और शहद जैसी प्राकृतिक चीजों को मिलाया गया है।
जैसा कि आप जानती हैं कि बकरी के दूध के प्राकृतिक गुण स्किन पर उम्र के प्रभाव को कम करने में सहायक होते हैं। इसके अतिरिक्त इस दूध में लेक्टिक और अल्फा-हाइड्रोक्सी एसिड मिला होने के कारण स्किन के डेड सेल्स को हटाकर नए सेल्स का निर्माण कर देते हैं जिससे चेहरे पर हमेशा एक कमनीयता बनी रहती है।
इसी कारण इस क्रीम के नियमित प्रयोग से आपके चेहरे की स्किन बेदाग और पहले की तुलना में अधिक जवां नज़र आ सकती है। गुलाब की पत्तियाँ पी.एच बेलेन्स को मेंटेन करने में सहायक होती हैं। इसके साथ ही एक्स्ट्रा तेल को नियंत्रित करके यह रॉम छिद्रों को खुला रखती है जिससे मुहाँसे जैसी परेशानी भी नहीं होती है।
संतरे को हमेशा से स्किन सौंदर्य में हमेशा से लाभकारी माना जाता रहा है। इस कारण चेहरे में विटामिन सी सरलता से पहुँच जाता है और आपके चेहरे की लाल धब्बों की परेशानी सरलता से दूर हो जाएगी ।अमेज़ोन पर यह क्रीम 845/-रु में मिल सकती है। इसके लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा:
मूल्य: Rs. 845/-
बाय चोयस फेस क्रीम में एलो वेरा के रस के गुणों का मिश्रण है। इस कारण यह क्रीम आपके चेहरे में आने वाले लाल धब्बों के साथ एकने और ब्लेक हेड्स को भी पूरी तरह से साफ कर देती है। इस क्रीम से न केवल उभर आए मुहांसों को ठीक कर देती है बल्कि भविष्य में भी उनके होने की संभावना खत्म कर देती है।
किसी भी प्रकार से होने वाले धब्बों को साफ करके यह आपका चेहरा भी बेदाग और लावण्य से भरपूर कर देती है। अमेज़ोन पर यह क्रीम आपको 803/-रु में मिल सकती है। इसके लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा:
मूल्य: Rs. 803/-
एलोवेरा और गुलाब की पत्तियों से बनी यह क्रीम चेहरे पर आने वाले लाल धब्बों से होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए यह क्रीम सबसे अधिक फायदेमंद साबित होती है। इस क्रीम के लगाने से आपकी स्किन में नमी बनी रहती है और इससे स्किन में होने वाली खुजली जनित लालिमा को दूर करने में मदद मिलती है।
गुलाब सौन्दर्य उत्पादों का अभिन्न हिस्सा माना जाता इसीलिए माना जाता है क्योंकि इसकी पत्तियाँ स्किन को कोमल बनाने के साथ ही यह अंदर से भी स्किन को मजबूत बना देती हैं। इसके साथ ही गुलाब का रस एंटी-एजिंग माना जाता है। एलोवेरा में औक्सिन और गिब्ब्रेलिन्स नामक हॉरमोन मिले होते हैं जिसके कारण इसका प्रयोग स्किन में खुजली और सूजन के कारण होने वाली तकलीफ में आराम मिलता है।
मूल्य: Rs. 499/-
बोटेनिका ब्रांड की 3 डी इंटेन्स रिवाइटलाइजर सीरम स्किन में होने वाली विभिन्न परेशानियों जैसे स्किन में सूखेपन, स्किन के रंग का बदरंग होना और फाइन लाइंस आदि में जल्द ही आराम देती है। इसको लगाने से स्किन में नमी रहती है और इस कारण चेहरे पर कोमलता और सौन्दर्य में कमी नहीं आती है।
इस क्रीम में लाल शैवाल का अर्क और नियकीन एमिड व ग्लिसरीन के गुणों के कारण सीरम स्किन में तुरंत जज़्ब हो जाती है जिससे आपका चेहरा तैलीय नहीं दिखाई देता है। इससे कुछ ही समय बाद स्किन बिलकुल साफ और चमकीली हो जाती है।
मूल्य: Rs. 550/-
यह क्रीम विशेष रूप से ऑयली स्किन की देखभाल करने के लिए बनाया गया है। ऑयली स्किन में चेहरे के लाल होने की परेशानी होना एक आम बात होती है। इस लिए इस क्रीम में विशेष रूप से स्किन में बनने वाले तेल को नियंत्रित करके एंटी माइक्रोबियल के माध्यम से नियंत्रित किया जाता है।
इसके साथ ही स्किन में तेल पड़ा करने वाली ग्रंस्थियों को भी नियंत्रित करने का काम यह क्रीम बड़ी सरलता से करती है जिससे चेहरे में लालिमा उत्पन्न होने के कारण ही खत्म हो जाते हैं।
मूल्य: Rs. 490/-
एंक्यू ब्रांड की यह क्रीम छह शक्तिशाली उन तत्वों का मिश्रण है जो स्किन केयर में महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। ये तत्व प्रकृति की गोद से लाये गए संतरा, सहजन, ग्रीन टी, एलोवेरा, नींबू और नीम के रूप में जाने जाते हैं। इन्हें तत्वों के कारण इस क्रीम में प्रचुर मात्रा में विटामिन ई, सी, बेटा कैरोटीन मिले हैं जिनसे स्किन में एंटी एजिंग और एंटी ऑक्सीडेंट के गुण स्वयम ही मिल जाते हैं।
इस क्रीम के प्रयोग से एंटी-माइक्रोबियल के लाभों के मिलने के कारण आपकी स्किन में नमी और कोमलता लंबे समय तक बनी रहती है। चेहरा बेदाग और कोमल बना रहता है। क्रीम में एलोवेरा जेल मिला होने के होने कारण यह क्रीम एक बिना चिकनाई वाली मायाश्चराइजर के रूप में स्किन को कोमल और मुलायम बनाए रखती है। अमेज़ोन पर यह क्रीम आपको 470/- रू में इस लिंक के द्वारा मिल सकती है।
मूल्य: Rs. 470/-
➡ झाई के लिए 6 क्रीम: त्वचा बनाइये साफ़ और खूबसूरत
अस्वीकरण: यहाँ दी जा रही जानकारी किसी चिकित्सक की राय का विकल्प नहीं है। हमारी हमेशा यही सलाह होती है कि अपने डॉक्टर से अवश्य विचार-विमर्श करें। हमारी कोशिश रहती है कि हम आपको श्रेष्ठ जानकारी दें। लेकिन यहाँ बताए गए किसी भी समाधान के किसी भी परिणाम के लिए हम जिम्मेवारी नहीं लेते हैं। क्षमा करें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…