खूबसूरत और बेदाग त्वचा हर किसी की ख्वाहिश होती है। इसके लिए लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट पर हज़ारों रूपये खर्च कर देते हैं। हालांकि इन ब्यूटी प्रोडक्ट में मौजूद केमिकल्स से साइड इफेक्ट का खतरा भी बना रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर घर की रसोई में पाए जाने वाला आलू आपकी इस ख्वाहिश को आसानी से पूरा कर सकता है वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के।
दरअसल आलू में विटामिन-सी, विटामिन-बी1, विटामिन-बी3, विटामिन-बी6, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे तत्व बहुतायत में होते हैं। साथ ही आलू में एंटीऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं जो त्वचा को खूबसूरत, बेदाग और जवान बनाए रखने के लिए काफी फायदेमंद हैं। आइये आज आपको आलू से जुड़े 6 ब्यूटी टिप्स बताते हैं जो आपके बहुत काम आएंगे।
निखरी त्वचा का सपना होगा पूरा
![Potato Juice, Honey](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/04/Potato-Honey.jpg)
आलू का रस एसिडिक होता है जिसमें नैचुरल ब्लीचिंग तत्व होते हैं। इससे आपकी त्वचा में गजब का निखार आ जाएगा। इसके लिए आप आलू को कद्दूकस करके करीब 3 चम्मच रस निकाल लें। उसमें 2 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर करीब 10-15 मिनट के लिए लगाएं और सूखने के बाद चेहरा धो लें।
दाग-धब्बों से मिलेगा छुटकारा
आलू और हल्दी के फेस पैक से चेहरे के दाग-धब्बों को आसानी से दूर किया जा सकता है। इसके लिए आप आधे आलू को कद्दूकस कर लें और उसमें एक चुटकी हल्दी मिला लें। अब इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगा लें। करीब आधे घंटे तक छोड़ने के बाद साफ पानी से धो लें। आप बेहतर नतीजे पाने के लिए रोजाना इस फेस फैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कील-मुहासों से मिलेगी मुक्ति
अगर आप कील-मुहासों से परेशान हैं तो आलू इस समस्या से छुटकारा दिलाने में भी बहुत कारगर साबित होगा। इसके लिए एक उबला आलू लें और उसे अच्छी तरह पीस लें। अब इसमें 2 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर करीब 20 मिनट तक लगाकर रखें और सूखने के बाद धो लें। हफ्ते में कम से कम दो बार इस नुस्खे को ज़रूर आजमाएं।
चमकती और मुलायम त्वचा का अचूक उपाय
![Lime, Honey, Potato Juice](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/04/Lime-Honey-Potato.jpg)
2 चम्मच आलू के रस में 2 चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच शहद मिलाएं। अब इस मिश्रण को करीब 15 मिनट के लिए अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और फिर साफ पानी से धो लें। दरअसल शहद त्वचा को नमी प्रदान करता है साथ ही नींबू और आलू में मौजूद एस्ट्रिंजेंट गुण त्वचा पर मौजूद तेल को हटाकर रोम छिद्रों को खोल देते हैं और त्वचा को टोन करते हैं।
झुर्रियां और टैनिंग की समस्या का होगा निपटारा
उबले आलू के फेस पैक से ना सिर्फ स्किन का सांवलापन दूर होता है, बल्कि झुर्रियां और टैनिंग की समस्या से भी निजात मिलती है। इसके लिए एक उबले आलू को पीसकर उसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच मलाई मिक्स करें। अब इस पेस्ट को करीब 15 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें और सूखने के बाद धो लें। हफ्ते में कम से कम दो बार इस फेसपैक को लगाएं ताकि बेहतर नतीजें पा सकें। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप इस फेस पैक में एक चम्मच बेसन मिला लें।
डार्क सर्कल को कहें बाय-बाय
अगर आंखों के नीचे काले घेरे पड़ गए हैं, या फिर आंखों में जलन या सूजन की समस्या रहती है तो आलू आपके बहुत काम आ सकता है। आलू के रस को रूई की मदद से आंखों के आसपास लगाएं। इससे डार्क सर्कल कम हो जाएंगे साथ ही जलन और सूजन की समस्या भी खत्म हो जाएगी। आप चाहें तो आलू के गोल-गोल स्लाइस काट कर उसे अपनी आंखों के ऊपर भी रख सकते हैं।
प्रातिक्रिया दे