Fashion & Lifestyle

साड़ी ड्रेप करने के 6 विभिन्न तरीके

एक समय था जब युवतियाँ साड़ी को सिर्फ शादी-ब्याह और पूजा जैसे कार्यक्रम में ही पहना करती थी। लेकिन अब चाहें मौका कोई भी हो परिधान के रूप में साड़ी का चुनाव अधिक होने लगा है। इसकी एक वजह यह भी है कि साड़ी को अब सिर्फ पारंपरिक तरीके से न पहनते हुए विभिन्न प्रयोग कर पहना जाने लगा है। जिसके कारण इसकी खूबसूरती कई अधिक बढ़ गई है। साड़ी को मॉडर्न टच देकर इंडो वेस्टर्न अवतार में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। या फिर आप इसके पारंपरिक तरीके को ही थोड़ा सा बदलकर एक फ्रेश लूक पा सकती हैं। 

साड़ी के संग विभिन्न प्रयोग ने फैशन जगत के लिए स्टाइल के नए द्वार खोल दिए है। सिर्फ आम महिलाएं ही नहीं बल्कि कई बड़ी अभिनेत्रियाँ भी अपने साड़ी लूक में परिवर्तन करती रहती हैं। तो चलिए फिर आज हम देखते हैं कि साड़ी को 6 विभिन्न तरीके से कैसा पहना जाता है। 

1. Double Draping Saree

अगर आप चाहतीं है कि आप अपनी पारंपरिक साड़ियों को नए अंदाज से पहने तो आपको यह ड्रेपिंग स्टाइल जरूर आजमाना चाहिए। इसमें साड़ी इस तरह से दिखाई देती हैं जैसे दो साड़ियों को आपस में जोड़कर पहनाया गया है। अगर आप होने वाली दुल्हन है और अपने स्पेशल दिन के लिए नए तरीके से साड़ी ड्रेप करने का सोच रही है तो यह एक बेस्ट ऑप्शन है। इसमें साड़ी को प्लीटेड पल्लू और फ्रंट पल्लू दोनों तरह का लूक मिलता है।

Picture Credit: Pintrest

2. Saree With Shawl/Banarasi Dupatta

जरूरी नहीं कि पार्टी वियर या ट्रेडीशनल लूक चाहिए तो आपके पास एक हैवी कारीगरी वाली साड़ी होनी ही चाहिए। आप अपनी प्रिंटेड साड़ी के संग एक खूबसूरत दुपट्टे या शॉल को जोड़ दें। जैसे इस ड्रेपिंग स्टाइल में आपको देखने को मिलेगा। एक सिम्पल प्रिंटेड साड़ी के संग बनारसी दुपट्टे को बड़ी ही खूबसूरती से ड्रेप किया गया है। इस साड़ी ड्रेपिंग में आपको नॉर्मल तरीके से साड़ी पहनना है और अपने पल्लू की पिल्ट्स बना कर कंधे पर एडजस्ट करना है। उसके बाद दूसरे कंधे पर शॉल/बनारसी दुपट्टे की प्लीट्स बना लीजिए और उसे भी अटैच कर लें। अब बेल्ट की मदद से इसे आगे से भी ठीक से बांध लें।

Picture Credit: Pintrest

3. Saree With Pant

युवतियों में इस वक़्त यह स्टाइल सबसे ज्यादा प्रचलित है। इस तरह से आपको रेडीमेड साड़ी पैंट भी देखने को मिल जाएंगे। लेकिन जब आपके साड़ी और पैंट दोनों ही है तो आपको इस बाहर से खरीदने की कोई जरूरत नहीं है। अपनी पसंदीदा पैंट और साड़ी के संग ये लूक आप मिनटों में पा सकती हैं। सिल्क की साड़ी हो या कोई बॉर्डर वाली जोर्जेट साड़ी आप उसे अपने पेंट के एक तरफ से प्लीट्स बनाकर अटैच कर दीजिये और साड़ी के बाकी बचे हुए हिस्से से उसका पल्लू बना लें। इस लूक में जैकेट वैकल्पिक है अगर आप जैकेट नहीं पहनना चाहती हैं तो यह बिना जैकेट के भी उतना ही खूबसूरत दिखाई देगा जितना जैकेट के संग दिखाई दे रहा है।

Picture Credit: Pintrest

4. Saree With Kurta

सुनने में आपको ये थोड़ा अजीब लगे लेकीन इस तस्वीर को देखने के बाद शायद आपके मन की चिंता थोड़ी कम हो जाएगी। साड़ी और कुर्ता अलग-अलग तो सभी पहनते हैं लेकिन अगर आपको उन सब से हटकर दिखना है तो आप ये साड़ी और कुर्ता लूक ट्राय कीजिए। अपने किसी भी लॉन्ग लेंथ वाले कुर्ते के रंगों से मेल करती हुई साड़ी का चुनाव कीजिए और उसे बेल्ट के सहारे से अपने कमर के आस-पास लपेट लें। अब इसी प्रकार पल्लू को भी बेल्ट के माध्यम से एडजस्ट कर लें। यकीन मानिए बेहद ही कम खर्चे में डिज़ाइनर लूक पाने का इससे बेहतर आइडिया आपको और कहीं नहीं मिलेगा। इस लूक के लिए बस आपको अपने कुर्ता और साड़ी के कलर कॉम्बिनेशन पर अच्छे से ध्यान देना होगा, और इसके अलावा आपको कोई भी अतिरिक्त मेहनत की आवश्यकता नहीं है।

Picture Credit: Pintrest

5. Front Pallu With A Twist

फ्रंट पल्लू ड्रेपिंग के आपने अनेक तरीके देखे होंगे लेकिन हम यकीन के साथ कह सकते हैं कि यह सबसे स्टाइलिश तरीका है। ये खूबसूरत भी है और आप इसे फॉर्मल लूक के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपको भी ज्यादा चमक या कढ़ाई वाली साड़ियाँ नहीं पसंद और आप सिम्पल प्रिंटेड साड़ियाँ ज्यादा पहनती हैं तो आपके लिए ये ड्रेपिंग स्टाइल एकदम पर्फेक्ट है। इस लूक के लिए आपको सिर्फ अपने कानों में स्टेटमेंट ईयररिंग पहनने की जरूरत है। बस और आपका यह क्लासिक लूक रेडी है। लंबी आस्तीन वाले टॉप या ब्लाउज़ के संग ये लूक बेहद ही कमाल दिखाई देता है।

Picture Credit: Pintrest

6. Double Cowl Saree Drape

इस तरीके से साड़ी आप अपने लहंगे के संग या सिर्फ अपने साड़ी और पेटीकोट के संग भी पहन सकती हैं। सूती या रेशमी साड़ियाँ इस तरह की ड्रेपिंग के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। इस तरह से साड़ी पहनने के लिए आपको अपने पल्लू को उल्टे कंधे पर नहीं बल्कि सीधे कंधे पर रखना होता है वह भी पीछे से लेकर। जिसके कारण देखने वाले को ऐसा लगता है कि साड़ी के दोनों ओर से प्लीट्स बनाई गई हैं। साड़ी लूक में एक्सट्रा शाइए के लिए आप दो रंगों का संगम भी कर सकती हैं।

Picture Credit: Pintrest
नंदिनी मुखर्जी

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago