Most-Popular

फेस हेयर रीमूवल क्रीम: इन छह कारगर क्रीमों में से एक ट्राइ करिए

1. Avon Skin So Soft Facial Hair Removal Cream

एवन सेंसेटिव स्किन हेयर रिमूवल क्रीम 

मीडो फोम फॉर्मूला के साथ आनेवाली एवन हेयर रिमूवल क्रीम सेंसेटिव स्किन के लिए बेस्ट है। इसमें किसी तरह की खुशबू नहीं है, तो जो लोग स्मैल को लेकर सेंसेटिव हैं, ये उनके लिए बेस्ट ऑपशन हो सकती है।

यह इजी फॉर्मूला क्रीम है, जिसका इस्तेमाल भी काफी आसान है। इसमें एलोवेरा एक्स्ट्रैक्ट्स हैं – यानी यह स्किन को माइश्चराइज भी करती है। इसके इस्तेमाल के बाद सिर्फ हेयर रिमूव ही नहीं होते, बल्कि स्किन समूद और फ्रैश भी लगने लगती है। आप इसे फेस के छोटे हेयर्स यानी लिप, चिन और जॉ लाइन के सेंसेटिव पार्ट्स के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

MRP: रू 4799

आज की कीमत: रू 1346

 यहाँ से खरीदें

 

2. Bakson’s Sunny Herbals Hair Removal Cream

बैकसन सनी हर्बल हेयर रिमूवल क्रीम

एलोवेरा और कैंडुला की गुडनेस के साथ तैयार बैकसन हेयर रिमूवल क्रीम आपको अनचाहे बालों से छुटकारे के साथ ही सॉफ्ट स्किन भी देता है। इसके रिजल्ट्स इतने अच्छे हैं कि इसे यूज करने के बाद कुछ ही मिनटों में आपको मिलती है माइश्चराइज्ड, बेबी सॉफ्ट ब्यूटिफुल स्किन। इसकी सबसे बड़ी खासियत है स्मूदनेस इफैक्ट। इसकी फ्लोरल खुशबू फ्रैश फील देती है।

इसके अलावा ये स्किन को ग्लोइंग बनाता है। इसका एक फायदा यह भी है कि इसमें मौजूद एलोवेरा स्किन की लाइन्स और रिंकल्स भी खत्म कर देगा। कैंडुला ड्राय स्किन के लिए काफी अच्छा है। आपको हेयर रिमूवल इफैक्ट का फायदा कितनी जल्दी मिलेगा ये आपके बालों पर निर्भर करेगा।

कीमत: रू 115

 यहाँ से खरीदें

 

3. Surgi Care Hair Remover for Face, Extra Gentle

सर्जी केयर क्रीम हेयर रिमूवर फॉर फेस, एक्स्ट्रा जेंटल

ये अमेरिका की बेस्ट फेशियल हेयर रिमूविंग क्रीम है। ग्रीन टी, ओट्स और अर्निका से बनी इस क्रीम की खासियत इसका जेंटल नॉन इरिटेटिंग फॉर्मूला। इसकी यूएसपी है 4 मिनट में इसका असरदार इफैक्ट। इसकी ब्यूटीफुल सेंटेड स्मैल काफी सूदिंग है। फैशियल हेयर्स के लिए ये ईजी, इफैक्टिव और पेनलेस ऑपशन है। प्रो विटामिन बी और एलोवेरा इसे और ज्यादा इफैक्टिव बनाता है। इसके नए फीचर्स में मैपल हनी को शामिल किया है। डेलिकेट स्किन के लिए इसके इस्तेमाल की प्रोसेस काफी जेंटल है। इसके साथ हेयर स्टॉप प्लस का एक ट्यूब। जिसमें है पपीते, सिटरस और ऑलिव नए हेयर्स की ग्रोथ कम कर देगा। प्रो विटमिन बी और एलोवेरा माइश्चराइजिंग इफैक्ट देता है।

कीमत: रू 1187

 यहाँ से खरीदें

 

4. Olay Smooth Finish Facial Hair Removal Kit

ओले स्मूद फिनिश फेशियल हेयर रिमूवल किट

ये किट है स्किन गार्डिंग बाम और हेयर रिमूवल क्रीम का कॉम्बीनेशन। दो आसान से स्टेप्स में आप अपर लिप, चिन, चीक और जॉ एरिया के हेयर्स से छुटकारा पा सकते हैं। ये स्किन को ब्यूटीफुल सॉफ्ट, स्मूद और हेयर फ्री बनाता है। वो भी सिर्फ 8 मिनट में। यानी अब आपको अपने अनचाहे बालों पर जोर जबरदस्ती करने की जरूरत नहीं है। वो ओले क्रीम से स्मूद और जेंटल तरीके से निकाले जा सकते हैं।

क्रीम की खासियत है इसका नो इरिटेशन फॉर्मूला। इस क्रीम को आप 3 महीने तक इस्तेमाल कर पाएंगी। बिना किसी दर्द के दो स्टेप में और वो भी 8 मिनट में ब्यूटिफुल स्किन ओले का दावा है। इसके साथ मिलने वाला गार्डिंग बाम इसके नो इरिटेशन फॉर्मूले का सीक्रेट।

कीमत: रू 7006

 यहाँ से खरीदें

 

5. Andrea Visage Clair Gentle Hair Remover for the Face

एंड्रीया विसेज क्लेयर हेयर रिमूवर

ऑफ्टर ट्रीटमेंट सूदिंग क्रीम के साथ आने वाला यह प्रोडक्ट फेशियल हेयर रिमूवल के लिए काफी अफोर्डेबल और इफैक्टिव है। इजी, जेंटल और फास्ट काम करने वाली यह क्रीम आपके शरीर के संवेदनशील और नाजुक स्थानों के लिए बेहतरीन है।

इसे आप फेस पर लिप्स और चिन के अलावा पैर, हाथ और पेट पर भी काफी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी चेहरे के लिए डिजाइन यह क्रीम हर जगह इफैक्टिव है। हेयर रिमूव करने के लिहाज से ये आपकी स्किन पर न ज्यादा हार्श है न ही नॉन इफैक्टिव। कीमत के हिसाब से भी ये काफी ज्याद नहीं है। हां इसकी स्मेल थोड़ी अजीब है जो आफको परेशान कर सकती है।

कीमत: रू 743

 यहाँ से खरीदें

 

6. GIGI Hair Removal Cream

गीगी हेयर रिमूवल क्रीम फॉर फेस

चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारे के लिए GIGI क्रीम इस्तेमाल कर सकते हैं। खीरे और एलोवेरा के पोषण से भरपूर इस क्रीम की खासियत है कि ये स्किन के पी.एच बैलेंस को नॉर्मल रखता है। यही नहीं, इसका माइश्चराइजिंग इफैक्ट कमाल का है। क्रीम में मौजूद खीरे का एक्सट्रैक्ट त्वचा को रूखा नहीं होने देता। ये क्रीम के बाम का ही इफैक्ट है कि स्किन ग्लो करती है और उसकी नमी पर कोई असर नहीं होता।

यह किट क्रीम और बाम के साथ मिलता है। अगर आप चेहरे के बालों से निजात पाने के लिए कोई आसान सा उपाय ढूंढ रहे हैं, तो शायद यह क्रीम आपको काफी सैटिसफायिंग रिजल्ट देगी। यही नहीं, ड्राय स्किन वालों के लिए ये बेस्ट ऑपशन है।

कीमत: रू 810

 यहाँ से खरीदें

➡ अब घर पर ही करें आसान तरीके से वैक्सिंग

➡ क्या चेहरे पर वैक्सिंग करनी चाहिए?

संघमित्रा मिश्रा

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago